तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

फिक्सिंग नहीं बल्कि उमर अकमल की इस बात पर बैन को मजबूर हुआ पीसीबी

Umar Akmal has refused to divulge details of his two meetings with suspected bookies |वनइंडिया हिंदी

नई दिल्ली। अक्सर विवादों के चलते खबरों में छाये रहने वाले पाकिस्तानी खिलाड़ी उमर अकमल इन दिनों अपने ऊपर लगे बैन को लेकर चर्चा में हैं। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने 2015 विश्व कप के एक स्पॉट फिक्सिंग मामले में संपर्क किये जाने पर बोर्ड को जानकारी नहीं देने के केस में उमर अकमल पर क्रिकेट के हर प्रारूप से 3 साल तक का बैन लगा दिया है। हालांकि पीसीबी के कुछ सूत्रों के अनुसार उमर अकमल पर 3 साल का लंबा बैन लगाने के पीछे सिर्फ यही एक कारण नहीं था।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उमर अकमल ने एंटी करप्शन कमिटी और पीसीबी की अनुशासनात्मक समिति के सामने उन संदिग्ध सट्टेबाजों के बारे में 2 मुलाकातों की जानकारी देने से इंकार कर दिया। उमर पर लगे आरोपों की रिपोर्ट के अनुसार अकमल ने लाहौर की डिफेंस हाउसिंग सोसाइटी में दो अंजान लोगों से मुलाकात की थी।

और पढ़ें: अहंकारी थे कोच ग्रेग चैपल, कैफ ने बताया गांगुली, द्रविड़, कुंबले में कौन है बेस्ट कप्तान

पीसीबी के सूत्र ने कहा, 'उमर ने दावा किया कि ये दोनों व्यक्ति उनसे डिफेंस हाउसिंग सोसाइटी में उनके दोस्त की पार्टी में मिले थे। लेकिन उन्होंने भ्रष्टाचार रोधी अधिकारियों को यह तक बताने से इनकार कर दिया कि इन मुलाकातों के दौरान क्या चर्चा हुई।'

पीसीबी अधिकारी ने साफ किया कि अपने बयान में उमर ने उन दो लोगों से मुलाकात को स्वीकार तो किया लेकिन उसके बारे में कोई भी जानकारी देने से इंकार कर दिया।

सूत्र ने बताया, 'यहां तक कि जब भ्रष्टाचार रोधी अधिकारियों ने कराची में 19 और 20 फरवरी के बीच की रात की रिपोर्ट उसे दी तो अकमल ने स्वीकार किया कि इस मुलाकात की जानकारी नहीं देकर उन्होंने गलती की, लेकिन कोई भी जानकारी देने से इनकार कर दिया।'

और पढ़ें: एक दिन में भारत के 2 मैच करा सकती है BCCI, साथ में 2 टीमें उतारने पर कर रही विचार

उमर अकमल की ओर से सट्टेबाजों को बचाने की कोशिश के चलते पीसीबी ने जानबूझकर कड़ा रवैया अपनाया और बताया कि वह उन्हीं की हरकतों के चलते 3 साल का बैन लगाने को मजबूर हुई।

गौरतलब है कि पीसीबी की एंटी करप्शन समिति ने एसीसी के तहत उमर अकमल को स्पॉट फिक्सिंग के 2 आरोपों में दोषी पाया जिसके बाद 27 अप्रैल को उन्हें 19 फरवरी 2023 तक क्रिकेट से जुड़ी सभी गतिविधियों से बैन कर दिया गया।

और पढ़ें: शिखर धवन ने शेयर की रैना के साथ 16 साल पुरानी फोटो, CSK ने किया ट्रोल

आपको बता दें कि उमर अकमल इस फैसले के खिलाफ कोर्ट में अपील करने के बारे में सोच रहे हैं जिसको लेकर वह इन दिनों वकीलों के साथ बात कर रहे हैं। उनके पास एक साथ चलने वाले तीन साल के दो प्रतिबंधों के खिलाफ अपील करने के लिए 14 दिन का समय है।

Story first published: Monday, May 11, 2020, 16:59 [IST]
Other articles published on May 11, 2020
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X