तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

'शानदार, वेल डन हरलीन देओल'- PM मोदी ने भी की जबरदस्त कैच की तारीफ

Harleen Deol super catch: PM Narendra Modi himself praise that spectacular catch | वनइंडिया हिंदी

नई दिल्लीः भारत की हरलीन देओल ने शुक्रवार को नॉर्थम्प्टन में इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी 20 में जो कैच लिया वो सब पर भारी है। चाहे इस मैच में भारत को हार मिली पर चर्चा हरलीन के करतब की है। ऐसा क्रिकेट में किसी कैच को लेकर कम ही होता है कि इतनी हाइप मिल जाए। पुरुष क्रिकेट में अक्सर इस तरह के कैच देखने को मिलते हैं और अब लोगों को इनकी आदत भी हो गई है लेकिन एमी जोन्स को आउट करने के लिए हरलीन का यह प्रयास अपने आप में अनोखा था।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी की कैच की तारीफ-

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी की कैच की तारीफ-

महिला क्रिकेट में ऐसे कैच विरले ही हैं लेकिन लगता है हरलीन के साथ इसकी भी शुरुआत हो गई है। इस शानदार कैच ने पहले तो सोशल मीडिया को हैरान कर दिया और फिर कई क्रिकेटरों ने इसकी चर्चा की।

सुरेश रैना ने चुने 4 भारतीय युवा क्रिकेटरों के नाम, जिन्होंने किया उनको सबसे ज्यादा प्रभावित

तारीफ इतनी हुई कि पूर्व क्रिकेट लीजेंड भी वाह-वाह करने लगे। जहां खेल के कुछ महान खिलाड़ियों ने पहले ही युवा खिलाड़ी की प्रशंसा की है, वहीं भारतीय प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी का ध्यान खींचने में इस कैच ने सफलता हासिल की। पीएम ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर कैच का फोटो शेयर किया और हरलीन को शाबासी देते हुए इसको एक जबरदस्त प्रयास बताया।

भारत सरकार के हैंडल से शेयर हुआ वीडियो-

हरलीन के कैच का वीडियो भारत सरकार के इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर भी शेयर किया गया था, जो पहले ही वायरल हो चुका है, जिसे 24 घंटों में 700k से अधिक बार देखा जा चुका है।

भारत सरकार ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "आप इसे बिल्कुल मिस नहीं कर सकते! भारत की हरलीन देओल ने नॉर्थम्प्टन में पहले टी 20 आई के दौरान इंग्लैंड की एमी जोन्स को आउट करने के लिए महिला क्रिकेट के इतिहास में सबसे आश्चर्यजनक कैच में से एक लिया!"

सुरेश रैना को हरलीन ने बताया फील्डिंग में प्रेरणा-

पूर्व भारतीय ऑलराउंडर सुरेश रैना ने भी ट्विटर पर वीडियो साझा किया और हरलीन की सराहना की। उन्होंने लिखा, "यह बहुत बढ़िया है, क्या शानदार कैच imharleenDeol देश को आप पर गर्व है! चमकते रहें और दूसरों को प्रेरित करते रहें #INDvENG।"

23 वर्षीय पंजाब की क्रिकेटर ने रैना के ट्वीट का जवाब दिया और कहा, "थैंकू ImRaina सर बहुत ज्यादा..जब मैं छोटी थी तब फील्डिंग में उच्च स्तर हासिल करने के लिए आप मेरी प्रेरणा रहे हैं ... धन्यवाद"।

Story first published: Sunday, July 11, 2021, 14:35 [IST]
Other articles published on Jul 11, 2021
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X