तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

Pics: कहानी उन क्रिकेटरों की जिन्होंने अपने जन्मदिन पर जड़े शानदार शतक

नई दिल्ली। क्रिकेट के मैदान पर वैसे तो खिलाड़ियों के लिए हर दिन का खास महत्व होता है लेकिन इंसानों की जमात में जन्मदिन बड़ा खास दिन होता है इसदिन को आदमी यादव करते हुए हर एहसास को महसूस करता है। खिलाड़ियों के जिंदगी में कई ऐसे मौके आते हैं जब वह जन्मदिन वाले दिन मैदान पर होते हैं। ऐसे में कई बार अपने जन्मदिन पर खिलाड़ी नए कीर्तिमान बना देते हैं और कई बार अपने प्रदर्शन से दिन को यादगार बना देते हैं। इस फेहरिस्त में सचिन तेंदुलकर , सनथ जयसूर्या और कई दिग्गजों के नाम दर्ज है। आज हम आपको बता ऐसे क्रिकेटरों के बारे में...

रास टेलर:

रास टेलर:

न्यूजीलैंड के जाने-माने बल्लेबाज रास टेलर अपी बल्लेबाजी के लिए काफी जाने जाते हैं। रॉस टेलर ने श्रीलंका में 8 मार्च 2011 में पाकिस्तान के खिलाफ अपने जन्मदिन पर शतकीय पारी खेली थी। पल्लेकेले में हुए इस मैच में टेलर ने 124 गेंदों में 131 रन की नाबाद पारी खेली थी। रॉस टेलर ने अबतक 200 वनडे मुकाबलों में 6904 रन अपने नाम कर चुक हैं।

सचिन तेंदुलकर:

सचिन तेंदुलकर:

भारत के महान इस महान बल्लेबाज के नाम से शायद ही कोई रिकॉर्ड छूटा हो। 24 अप्रैल सन 1998 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ क्रिकेट के भगवान ने शारजाह में 131 गेंदों में 134 रन बनाये थे। वह अपने इस शतक को काफी खास मानते हैं। इसके अलावा सचिन ने 463 वनडे मैचों में 44.83 के औसत से 18426 रन बनाये हैं।

सनथ जयसूर्या:

सनथ जयसूर्या:

श्रीलंका के महान खिलाड़ियों में से एक सनथ जयसूर्या के नाम भी यह रिकॉर्ड दर्ज है।सनथ जयसूर्या ने अपने 39वें जन्मदिन पर कराची, पाकिस्तान में बांग्लादेश के खिलाफ 88 गेंदों में 130 रन की पारी खेली थी। 30 जून 1969 को जन्में इस श्रीलंकाई क्रिकेटर ने 445 वनडे मैचों में 13430 रन बनाये हैं। सनथ जयसूर्या की गितनी महान क्रिकेटरों में होती है।

विनोद कांबली:

विनोद कांबली:

सचिन तेंदुलकर के खास दोस्त और बचपन से उनके साथ क्रिकेट खेलने वाले विनोद कांबली ने 21 वर्ष की उम्र में18 जनवरी 1993 में इंग्लैंड के खिलाफ जयपुर में 149 गेंदों में 100 रन की पारी खेली थी। महाराष्ट्र में 18 जनवरी 1972 को ही इनका जन्म हुआ था।उनका नाम पूरा विनोद गणपत काम्बली काम्बली है। 104 वनडे में भारत का प्रतिनिधित्व किया और 32.59 के औसत से 2477 रन बनाये हैं। उनका करियर बहुत छोटा रहा।

इमरान खान:

इमरान खान:

पाकिस्तान के मौजूदा प्रधानमंत्री इमरान खान ने 25 नवंबर को 1980 को वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट की पहली पारी में शतक जमाया था। इसी दिन उनका जन्मदिन भी होता है।

Story first published: Sunday, November 18, 2018, 14:31 [IST]
Other articles published on Nov 18, 2018
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X