तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

IND vs BAN: जब दिग्गजों को याद आये ईडन गार्डन्स के ऐतिहासिक पल, बताया कैसे थम गया था ड्रेसिंग रुम

नई दिल्ली। कोलकाता के ईडन गार्डन्स में भारतीय टीम क्रिकेट का नया इतिहास रच रही है। दर्शकों से लेकर क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ियों के बीच इस मैच का उत्साह देखने लायक है। वहीं इस मैच के दौरान जब लंच ब्रेक हुआ तो भारतीय क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी एक बार फिर साथ मैदान पर बैठे दिखाई दिये, हालांकि इस बार इन खिलाड़ियों ने ईडन गार्डन्स से जुड़ी यादों को ताजा किया।

और पढ़ें: IND v BAN: जब सचिन तेंदुलकर से पहली मुलाकात पर हरभजन सिंह को हो गई गलतफहमी, जानें पूरा माजरा

कार्यक्रम के दौरान सचिन तेंदुलकर, अनिल कुंबले, हरभजन सिंह और वीवीएस लक्ष्मण एक साथ बैठे और 1993 में वेस्टइंडीज के खिलाफ आयोजित हुए हीरो कप से लेकर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2001 में हुए एतिहासिक टेस्ट मैच भी शामिल रहा। सभी दिग्गज खिलाड़ी ने इस मौके पर बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली का धन्यवाद किया।

अनिल कुंबले ने किया हीरो कप याद

अनिल कुंबले ने किया हीरो कप याद

1992 के हीरो कप में वेस्टइंडीज के खिलाफ 12 रन देकर 6 विकेट झटकने वाले अनिल कुंबले ने कहा, ‘ आज का दिन बेहद खास है, जब हम खेला करते थे तब हमें इस तरह से बैठकर बात करने का मौका नहीं मिल पाता था। इस ऐतिहासिक मैच के लिये इससे बेहतर जगह कुछ नहीं हो सकती थी।'

हरभजन सिंह ने ईडन गार्डन्स के माहौल को देखकर कहा कि मैं 15 साल पीछे चला गया हूं और उन दिनों की याद आ रही है जब मैं मैदान पर खेला करता था।

ईडन गार्डन्स पर ही हरभजन ने ली हैट्रिक

ईडन गार्डन्स पर ही हरभजन ने ली हैट्रिक

हरभजन सिंह ने कहा,' यह खास अहसास है। ईडन गार्डन्स के माहौल में खोकर मैं 15 साल पीछे चला गया। उस वक्त टेस्ट क्रिकेट आज से काफी अलग तरह से होता था। इस बात के लिये सौरव गांगुली का आभार। अगर मैं 100 कप्तानों की अगुआई में भी खेलूं तब भी वह हमेशा मेरा कप्तान रहेगा।'

गौरतलब है कि साल 2001 मे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ईडन गार्डन्स में खेल गए टेस्ट मैच में वीवीएस लक्ष्मण और राहुल द्रविड़ की रिकॉर्ड 376 रनों की साझेदारी की बदौलत भारत की मजबूत वापसी हुई थी। इस मैच में हरभजन सिंह और सचिन तेंदुलकर ने शानदार गेंदबाजी की। हरभजन सिंह ने इसी मैच में टेस्ट करियर की पहली हैट्रिक ली और इस मैच में 13 विकेट झटके।

सचिन तेंदुलकर ने की हरभजन की तारीफ

सचिन तेंदुलकर ने की हरभजन की तारीफ

सचिन तेंदुलकर ने उस मैच को याद करते हुए कहा, ‘हरभजन सिंह ने शानदार गेंदबाजी की, हरभजन की उस हैट्रिक की बदौलत मैच का नक्शा पूरी तरह से बदल गया। हमने जिस तरह से वह मैच जीता उससे भारतीय टीम के लिये नया दौर शुरू हुआ। वीवीएस लक्ष्मण और राहुल द्रविड़ की भागीदारी ने ड्रेसिंग रूम को नए आत्मविश्वास से भर दिया।'

सचिन ने कहा कि मुझे अच्छे से याद है जब राहुल द्रविड़ और वीवीएस लक्ष्मण बल्लेबाजी कर रहे थे तो कोई भी ड्रेसिंग रूम से हिल नहीं सका था।

आपको बता दें कि बांग्लादेश की टीम पहली पारी में 106 रन पर आउट हो गई। तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने पांच, उमेश यादव ने तीन और मोहम्मद शमी ने दो विकेट लिए।

Story first published: Saturday, November 23, 2019, 10:06 [IST]
Other articles published on Nov 23, 2019
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X