तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

ये 8 खिलाड़ी IPL और PSL दोनों खेलते हैं, कई की सैलरी में 10 गुने का अंतर

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग दुनियाभर में सबसे लोकप्रिय क्रिकेट टूर्नामेंट है, इसकी बड़ी वजह है कि यहा दुनिया के बेस्ट क्रिकेटर हिस्सा लेते हैं और उन्हें आईपीएल में खेलने के लिए मोटी रकम भी मिलती है। 2008 में शुरू हुए आईपीएल ने तकरीबन हर क्रिकेट खेलने वाले देश के क्रिकेटरों को अपनी ओर आकर्षित किया है और कई बार तो खिलाड़ी अपने देश के लिए खेलने की बजाए आईपीएल में खेलने को वरीयता देते हैं। आईपीएल की ही तर्ज पर पाकिस्तान मं भी पाकिस्तान सुपर लीग की शुरुआत की गई और यहां भी कई खिलाड़ी हिस्सा लेते हैं। लेकिन दोनों टूर्नामेंट में जमीन आसमान का फर्क है और यह फर्क अगर आपको जानना है तो इसका सबसे अच्छा तरीका है को जो खिलाड़ी इन दोनों ही टूर्नामेंट में खेलते हैं उनकी सैलरी में अंतर को देखा जाए, तो आइए डालते हैं एक नजर उन खिलाड़ियों पर जो दोनों ही टूर्नामेंट में खेलते हैं और दोनों ही जगह उन्हें कितनी सैलरी मिलती है।

Rashid Khan

Rashid Khan

आईपीएल में सनराइजर हैदराबाद के स्टार स्पिन गेंदबाज राशिद खान को 9 करोड़ रुपए की सैलरी मिलती है। वहीं पीएसएल की बात करें तो 2021 में वह सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी थे और वह प्लैटिनम कैटेगरी के खिलाड़ी हैं। पीएसल में राशिद लाहौ कलंदर की ओर से खेलते हैं और यहां उन्हें 1.25 करोड़ रुपए की सैलरी मिलती है।

डेनियल क्रिश्चियन

डेनियल क्रिश्चियन

कराची किंग्स की ओर से खेलने वाले डेनियल 44 लख रुपए की सैलरी मिलती है और वह डायमेंड कैटेगरी के खिलाड़ी हैं। लेकिन आईपीएल में वह पीएसएल की तुलना में 10 गुना अधिक कमाई करते हैं। आईपीएल में डेनियल आरसीबी की टीम का हिस्सा हैं और यहां उन्हें 4.8 करोड़ रुपए की फीस मिलेगी।

मोहम्मद नबी

मोहम्मद नबी

पीएसएल में कराची किंग्स की ओर से खेलने वाले मोहम्मद नबी को 44 लाख रुपए की फीस मिलती है। वहीं आईपीएल में नबी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम से खेलते हैं। वह 2017 से टीम का हिस्सा हैं फिलहाल उनकी फीस एक करोड़ रुपए है।

क्रिस गेल

क्रिस गेल

क्रिस गेल आईपीएल में पंजाब किंग्स की टीम का हिस्सा हैं। यहां उन्हें एक सीजन के लिए 2 करोड़ रुपए की फीस मिलती है। वहीं पीएसएल में गेल प्लेटिनम कैटेगरी के खिलाड़ी हैं और क्वेटा ग्लैडिएटर टीम का हिस्सा हैं। उन्हें यहां 95 लाख रुपए की फीस मिलती है।

क्रिस लिन

क्रिस लिन

आईपीएल में केकेआर की ओर से खेलने वाले क्रिस लिन को विस्फोटक बल्लेबाज के तौर पर जाना जता है। 2014 से 2019 तक वह केकेआर का हिस्सा थे, लेकिन इस बार वह मुंबई इंडियंस की ओर से खेलते नजर आएंगे। मुंबई की टीम ने उन्हें 2 करोड़ रुपए में खरीदा है। वहीं पीएसल की बात करें तो यहां लिन मुल्तान सुल्तांस की ओर से खेलते हैं यहां उन्हें 75 लाख रुपए की सैलरी मिलती है।

डेविड मिलर

डेविड मिलर

आईपीएल में मिलर पंजाब किंग्स की टीम का हिस्सा हैं थे और वह टीम के कप्तान भी थे, लेकिन अब वह राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलते नजर आएंगे। पिछले सीजन में उन्हें 75 लाख रुपए की सैलरी मिली थी। पीएसएल में मिलर पेशावर जालमी टीम का हिस्सा हैं। यहां उन्हें 95 लाख रुपए मिलते हैं। अहम बात यह है कि इस सीजन में वह एक भी मैच नहीं खेल पाए थे।

मुजीबुर रहमान

मुजीबुर रहमान

पीएसएल में डायमंड कैटेगरी के खिलाड़ी रहमान पेशावर जालमी टीम का हिस्सा हैं। यहां उन्हें तकरीबन 44 लाख रुपए मिलते हैं। जबकि आईपीएल में वह सनराइजर्स हैदराबाद की टीम से खेलते हैं, यहां उन्हें 1.50 करोड़ रुपए की सैलरी मिलेगी।

इमरान ताहिर

इमरान ताहिर

दक्षिण अफ्रीका के स्पिन गेंदबाज इमरान ताहिर की बात करें तो वह पीएसएल में मुल्तान सुल्तांस की टीम का हिस्सा हैं। यहां उन्हें तकरीबन 44 लाख रुपए की फीस मिलती है। जबकि आईपीएल में सीएसके की टीम से खेलने वाले इमरान ताहिर को यहां 1 करोड़ रुपए की सैलरी मिलती है।

इसे भी पढ़ें- IPL सिर्फ बल्लेबाजों का ही खेल नहीं है, इन 5 भारतीय गेंदबाज ने की है सबसे ज्यादा कमाईइसे भी पढ़ें- IPL सिर्फ बल्लेबाजों का ही खेल नहीं है, इन 5 भारतीय गेंदबाज ने की है सबसे ज्यादा कमाई

Story first published: Monday, April 5, 2021, 12:45 [IST]
Other articles published on Apr 5, 2021
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X