तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

बांग्लादेश की टीम को मनाने के लिए पीएम हसीना ने किया यह काम, इस खिलाड़ी को मिली जिम्मेदारी

नई दिल्ली। अपने पहले भारत दौरे पर आने से पहले बांग्लादेश की टीम हड़ताल के मसले से जूझ रही है, जिसके चलते उसका भारत दौरा भी खतरे में पड़ता दिखाई दे रहा है। इस बीच बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने वनडे कप्तान मशरफे मुर्तजा को देश के क्रिकेट बोर्ड और क्रिकेटरों के बीच जारी विवाद को निपटाने के लिए मध्यस्थ नियुक्त किया है। 'ईएसपीएन क्रिकइन्फो' की रिपोर्ट के अनुसार, खिलाड़ी बुधवार की शाम को बीसीबी अधिकारियों से मिलेंगे। स्थानीय मीडिया ने बीसीबी निदेशक महबूबुल अनम के हवाले से कहा कि हसीना ने मुर्तजा से इस बारे में बात की है।

बीसीबी सीईओ निजामुद्दीन चौधरी ने कहा, 'मंगलवार शाम की मीडिया कॉन्फ्रेंस के बाद मैंने एक सीनियर खिलाड़ी से बात की, जिसने मुझे बताया कि आपस में बात करके वे मुझसे संपर्क करेंगे। हमें शाम पांच बजे मुलाकात की उम्मीद है।'

और पढ़ें: सौरभ गांगुली ने बताया कौन है भारतीय क्रिकेट का सबसे खास आदमी, कैसे जीतेंगे ICC प्रतियोगितायें

उन्होंने कहा, 'वह क्रिकेट हालात के बारे में ताजा जानकारी चाहती थी। उन्होंने मशरफे को कहा है कि वह खिलाड़ियों को फिर मैदान पर लेकर आएं।'

दूसरी ओर, क्रिकेट के वैश्विक खिलाड़ी प्रतिनिधि समूह ने वेतन और अन्य फायदों को लेकर बांग्लादेश में जारी खिलाड़ियों की हड़ताल का समर्थन किया है। खिलाड़ियों ने सोमवार को हड़ताल शुरू की और इसमें राष्ट्रीय टीम के कई सदस्य भी शामिल हैं जिससे नवंबर की शुरुआत में होने वाले बांग्लादेश दौर पर संकट के बादल छा गए हैं।

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर्स संघों के महासंघ (फिका) ने उचित परिस्थितियों के लिए एकजुट होकर कदम उठाने के लिए खिलाड़ियों की सराहना की है।

और पढ़ें: BCCI अध्यक्ष बनने पर सौरभ गांगुली ने क्यों पहना यह खास ब्लेजर, जानें हैरान करने वाली वजह

फिका के कार्यकारी अध्यक्ष टोनी आयरिश ने मंगलवार को बयान जारी करके खिलाड़ियों का समर्थन किया। आयरिश ने कहा, 'बांग्लादेश में खिलाड़ियों के एकजुट होने के लिए चुनौतीपूर्ण माहौल के बावजूद ऐसा हुआ और यह स्पष्ट संकेत है कि महत्वपूर्ण क्रिकेट देश में खिलाड़ियों के साथ जिस तरह का बर्ताव किया जाता है उसमें बदलाव की जरूरत है।'

बीसीसीआई के नए अध्यक्ष सौरभ गांगुली ने बुधवार को कहा है कि बांग्लादेश क्रिकेट टीम के भारत दौरे में कोई समस्या नहीं आएगी और यह दौरा तय कार्यक्रम के मुताबिक होगा। गांगुली ने बताया कि बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने कोलकाता में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में शिरकत करने के लिए हामी भर दी है।

और पढ़ें: श्रीसंत ने दिनेश कार्तिक पर लगाया सनसनीखेज आरोप, डीके ने दिया मुंहतोड़ जवाब, बताया 'बकवास'

सौरभ गांगुली ने बीसीसीआई अध्यक्ष का कार्यभार संभालने के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, 'यह उनका आंतरिक मामला है। लेकिन, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री ने कहा है कि वह कोलकाता में होने वाले टेस्ट मैच में आएंगी। अगर उन्होंने अपनी रजामंदी दी है तो मुझे नहीं लगता राष्ट्रीय टीम के दौर में कोई परेशानी होगी।'

कोलकाता में 22 से 26 नवंबर के बीच भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा। गांगुली ने कहा कि उन्होंने इस मैच के लिए शेख हसीना को आमंत्रण भेजा था।

Story first published: Wednesday, October 23, 2019, 21:38 [IST]
Other articles published on Oct 23, 2019
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X