तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

IPL Match Preview: Match 45: अब दिल्‍ली के सामने बड़ी चुनौती

रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मुंबई टीम की निगाह अब शीर्ष दो स्थानों पर टिकी है। इसके लिए वह कोई कसर नहीं छोड़ेगी।

नई दिल्‍ली। बेहतरीन बल्‍लेबाजी के दम पर पिछले दो मैचों में बड़े लक्ष्‍य हासिल की जीत दर्ज करने वाली दिल्‍ली डेयरडेविल्‍स के सामने शनिवार को बड़ी चुनौती होगी। जी हां मैच नंबर 45 में दिल्‍ली का मुकाबला मुंबई इंडियंस से है। दिल्‍ली चाहेगी कि बेहतरीन फॉर्म में चल रही मुंबई की टीम का विजय रथ रोके और आईपीएल 10 के प्‍लेऑफ में पहुंचने की अपनी दावेदारी को नए मुकाम पर पहुंचा सके।

आपको बता दें कि शुरु में खराब प्रदर्शन के बाद नॉकआउट के दौर से बाहर होने की कागार पर खड़ी दिल्‍ली डेयरडेविल्‍स लगातार दो मैच जीतकर खुद को प्‍लेऑफ में शामिल कर लिया है। पिछले दो मैचों में उसने पहले हैदराबाद को 189 रनों से हराया और फिर गुरुवार को गुजरात लायंस के 208 रन के स्‍कोर आसानी से हासिल कर 7 विकेट से विजय हासिल कर ली। शनिवार को दिल्‍ली का फिर मुकाबला है।

इन दो जीत से दिल्‍ली के 10 मैचों में 8 अंक हो गए है अगर वह अपने बाकी बचे चारों मैच जीतने में सफल रहती है तो फिर प्लेऑफ में भी जगह सुनिश्चित कर लेगी। मुंबई ने दस मैचों में से आठ में जीत दर्ज की और उसने प्लेआफ में जगह पक्की कर ली है। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मुंबई टीम की निगाह अब शीर्ष दो स्थानों पर टिकी है। इसके लिए वह कोई कसर नहीं छोड़ेगी। दिल्ली के लिए अच्छी खबर यह है कि उसके बल्लेबाज फॉर्म में लौट आए हैं। सनराइजर्स के खिलाफ जहां उसके शीर्ष क्रम के सभी बल्लेबाजों ने योगदान दिया, वहीं लायंस के खिलाफ ऋषभ पंत और संजू सैमसन ने अकेले दम पर टीम को जीत दिला दी थी।

टीमें

Delhi Daredevils:

Zaheer Khan (captain), Angelo Mathews, Corey Anderson, Kagiso Rabada, Pat Cummins, Ankit Bawne, Aditya Tare, Murugan Ashwin, Navdeep Saini, Shashank Singh, Mohammed Shami, Shahbaz Nadeem, Jayant Yadav, Amit Mishra, Shreyas Iyer, Sanju Samson, Chris Morris, Carlos Brathwaite, Karun Nair, Rishabh Pant (wicketkeeper), Chama Milind, Khaleel Ahmed, Pratyush Singh, Marlon Samuels.

Mumbai Indians:

Rohit Sharma (captain), Lendl Simmons, Mitchel Johnsohn, Mitchell McClenghan, Nitish Rana, Parthiv Patel (wicketkeeper), Saurabh Tiwary, Shreyas Gopal, Tim Southee, Lasith Malinga, Krunal Pandya, Keiron Pollard, Ambati Rayudu, Asela Gunaratne, Harbhajan Singh, Hardik Pandya, Jagdish Suchith, Jaspreet Bumrah, Jos Buttler, Karn Sharma

Story first published: Monday, November 13, 2017, 11:16 [IST]
Other articles published on Nov 13, 2017
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X