तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

डोपिंग नियम के उल्लंघन की वजह से 8 महीने के लिए क्रिकेट से निलंबित हुए पृथ्वी शॉ

नई दिल्ली। भारत के टेस्ट सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ को डोपिंग उल्लंघन के लिए बीसीसीआई द्वारा 8 महीने के लिए निलंबित कर दिया गया है। क्रिकेट बोर्ड की एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि मुंबई के क्रिकेटर का इंदौर में 22 फरवरी, 2019 को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के दौरान डोप टेस्ट किया गया था जिसमें वो पॉजिटिव पाए गए। उन्हें प्रतिबंधित पदार्थ 'टब्र्यूटेलिन' लेने के लिए पॉजिटिव पाया गया। ये पदार्थ आमतौर पर कफ सिरप (खांसी की दवा) में पाया जाता है। BCCI के मुताबिक "पृथ्वी शॉ ने गैर इरादतन तरीके (जानकारी के अभाव में) किसी ऐसी चीज का इस्तेमाल किया जो कफ सीरप जैसी चीज में पाया जाता है" पृथ्वी शॉ के अलावा घरेलू क्रिकेट में राजस्थान के लिए खेलने वाले दिव्या गजराज और विदर्भा के लिए खेलने वाले अक्षय डुल्लरवार को भी 8 महीने के लिए सस्पेंड किया है।

VIDEO : बेन कटिंग का इंटरव्यू ले रहीं थी उनकी मंगेतर तो देखिए युवराज ने क्या कियाVIDEO : बेन कटिंग का इंटरव्यू ले रहीं थी उनकी मंगेतर तो देखिए युवराज ने क्या किया

दवा लेने की नहीं ली थी अनुमति

दवा लेने की नहीं ली थी अनुमति

शाॅ अब 15 नवंबर, 2019 तक कोई भी मैच नहीं खेल पाएंगे। किसी भी खिलाड़ी को यह दवा लेने के लिए पहले से ही अनुमति लेनी पड़ती है। लेकिन दवा लेने से पहले न तो शाॅ ने इजाजत ली और न ही टीम के डॉक्टर ने। नतीजा यह रहा कि शाॅ टेस्ट में पकड़े गए और अब बीसीसीआई ने उन्हें सस्पेंड कर दिया है। डोप टेस्ट का रिजल्ट पॉजेटिव आते ही बीसीसीआई ने जारी सत्र के बाकी मैचों लिए शाॅ को टीम में न चुनने के लिए फरमान जारी कर दिया।

पठान भी झेल चुके हैं बैन

पठान भी झेल चुके हैं बैन

शाॅ डोप टेस्ट में फंसने वाले तीसरे भारतीय क्रिकेटर हैं। उनसे पहले 2018 में युसूफ पठान व 2012 आइपीएल में दिल्ली डेयर डेविल्स के गेंदबाज प्रदीप सांगवान को डोप टेस्ट में फंसने के कारण 18 महीने का बैन झेलना पड़ा था। पठान पर 5 महीने का बैन लगा था।

पहले ही टेस्ट से बने हीरो

पहले ही टेस्ट से बने हीरो

मुंबई क्रिकेट संघ के साथ जुड़े पृथ्वी शॉ ने पिछले साल अपनी खेल प्रतिभा का लोहा मनवाया था जब उन्होंने वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ अपने पहले ही टेस्ट मैच में शतक लगाया। वो तब सचिन तेंदुलकर के बाद टेस्ट मैच में शतक लगानेवाले दूसरे सबसे युवा भारतीय बल्लेबाज़ बन गए। साथ ही वो पहले ही टेस्ट मैच में शतक लगाने वाले सबसे कम उम्र के भारतीय बल्लेबाज बने। किसी टेस्ट मैच में सबसे कम उम्र में शतक लगाने का रिकॉर्ड सचिन के नाम है जिन्होंने 17 साल और 112 दिन की उम्र में शतक लगाया था। पृथ्वी शॉ ने जब शतक लगाया तो उनकी उम्र 18 साल 329 दिन थी।

चयन समिति पर सवाल उठाने वाले सुनील गावस्कर को MSK प्रसाद ने दिया करारा जवाब

Story first published: Tuesday, July 30, 2019, 22:27 [IST]
Other articles published on Jul 30, 2019
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X