तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

PSL 2021: शाहीन अफरीदी ने तोड़ा बुमराह का बड़ा रिकॉर्ड, नाम किया यह खास आंकड़ा

PSL 2021 Shaheen Afridi breaks Jasprit Bumrah's World record Completes 100 T20 Wickets: नई दिल्ली। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के युवा तेज गेंदबाजों में शुमार शाहीन शाह अफरीदी ने पिछले कुछ ही समय में अपनी गेंदबाजी के दम पर दुनिया भर में एक खास नाम कमा लिया है। साल 2018 में डेब्यू करने के साथ ही इस बायें हाथ के तेज गेंदबाज ने अपनी बॉलिंग से बल्लेबाजों को चौंकाने का काम किया और अब भारत में होने वाले टी20 विश्व कप में पाकिस्तान की टीम का अहम हिस्सा बनते नजर आ रहे हैं। अफरीदी की शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन पाकिस्तान सुपर लीग में भी जारी है जहां पर वो लाहौर कलंदर्स की ओर से खेलते हुए लगातार अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं। पीएसएल में शाहीन अफरीदी लगातार सुर्खियों में छाये हुए हैं।

अफरीदी ने पहले मुल्तान सुल्तांस के खिलाफ खेले गये मैच में भारतीय गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के बड़े रिकॉर्ड को तोड़ा तो अब रविवार को कराची किंग्स के खिलाफ खेले गये मैच में बाबर आजम का विकेट उड़ाने के बाद उनके जश्न मनाने का अनोखा अंदाज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मुल्तान सुल्तांस के खिलाफ शाहीन अफरीदी ने टी20 क्रिकेट में अपना 100वां विकेट पूरा किया और टी20 प्रारूप में सबसे कम उम्र में यह कारनामा करने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में टॉप पर पहुंच गये।

और पढ़ें: RCB के इस बल्लेबाज ने विजय हजारे में जड़ा तीसरा लगातार शतक, 500 रन पूरे कर मचाया तहलका

अफरीदी ने ऐसा करने के लिये जसप्रीत बुमराह को पीछे छोड़ा जिन्होंने 19 की उम्र में डेब्यू किया था और 23 साल 57 दिनों की उम्र में 100 विकेट पूरे किये थे, वहीं शाहीन अफरीदी ने यह कारनामा महज 20 साल 326 दिनों के अंदर किया। अफरीदी ने फरवरी 2018 में लाहौर कलंदर्स के खिलाफ डेब्यू किया था जिसके महज एक महीने बाद ही उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना पहला टी20 मैच खेला था। हालांकि ओवरऑल आंकड़े की बात करें तो अफगानिस्तान के स्पिनर राशिद खान का नाम सबसे ऊपर शामिल है जिन्होंने 22 साल 160 दिन की उम्र में 344 टी20 विकेट हासिल कर लिये हैं और अभी उन्हें काफी खेलना है, जिसे देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा कि वह 1000 टी20 विकेट लेते नजर आयेंगे।

गौरतलब है कि रविवार को खेले गये मैच में शाहीन अफरीदी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए बाबर आजम का ऑफ स्टंप उखाड़ दिया जो कि महज 5 रन बना सके थे। शाहीन अफरीदी ने इस विकेट का जबरदस्त जश्न मनाया और वापस पवेलियन लौट रहे बाबर आजम के पास पहुंच कर उनके गले में हाथ डाल कर ड्रेसिंग रूम की तरफ छोड़ते नजर आये।

और पढ़ें: T20 World Cup पर पाकिस्तान के बयान से BCCI नाराज, मेजबानी छीनने की बात पर जमकर लताड़ा

आपको बता दें कि आईसीसी ने सोशल मीडिया पर यह वीडियो शेयर किया है, जबकि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को फैन्स पाकिस्तान के बेस्ट बल्लेबाज बनाम बेस्ट गेंदबाज की बैटल का नाम दे रहे हैं।

Story first published: Monday, March 1, 2021, 18:45 [IST]
Other articles published on Mar 1, 2021
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X