तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

जहां पंत का दूर-दूर तक नाम नहीं, वहां बाजी मार ले जाते हैं डिकॉक, T20i में दर्ज किए ये रिकॉर्ड

नई दिल्लीः दक्षिण अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक काफी आकर्षक बैट्समैन है। वे बाएं हाथ से बैटिंग करते हैं और आक्रामक अंदाज के लिए मशहूर हो चुके हैं। क्विंटन डी कॉक को क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में ताबड़तोड़ स्टाइल में रन बनाते हुए देखा जा सकता है। डी कॉक की ताजा पारी वेस्टइंडीज के खिलाफ पांचवें T20i मैच में आई जब उन्होंने ओपनिंग में उतरते हुए 42 गेंदों पर 60 रन बना दिए। फिडेल एडवर्ड्स की गेंद पर आउट होने से पहले उन्होंने 4 चौके व दो छक्के लगा दिए थे। दक्षिण अफ्रीका ने इस मुकाबले में 20 ओवर खेलते हुए 168 रन बनाए जिसके जवाब में वेस्टइंडीज की शक्तिशाली T20 टीम 143 रन ही बना सकी। इसके साथ ही दक्षिण अफ्रीका ने यह सीरीज 3-2 से जीत ली है।

50 T20i पारियों के बाद डिकॉक-

50 T20i पारियों के बाद डिकॉक-

क्विंटन डी कॉक ऐसे केवल सातवें विकेटकीपर बन गए हैं जिन्होंने T20 इंटरनेशनल मैच में 50 या उससे ज्यादा पारियां खेली है। डिकॉक का कमाल का रिकॉर्ड यह है कि वह 50 पारियों के बाद T20 इंटरनेशनल मुकाबलों में सभी विकेटकीपरों में नंबर एक पर हैं। हम यहां बनाए गए रनों के आधार पर बात कर रहे हैं जहां पर क्विंटन डी कॉक 1485 रनों के साथ टॉप पर हैं। उसके बाद मोहम्मद शहजाद का नाम आता है जिन्होंने 1462 रन 50 T20 इंटरनेशनल पारी खेलकर बनाए। नंबर तीन पर महानतम टेस्ट विकेटकीपर बल्लेबाज कुमार संगकारा का नाम आता है जिन्होंने 1385 रन इन 50 पारियों में बनाए थे।

मौजूदा विकेटकीपरों में सबसे विध्वंसक माने जाने वाले जोस बटलर 50 T20 इंटरनेशनल पारियों के बाद 1270 रन बना पाए। महेंद्र सिंह धोनी केवल 901 रन ही बना पाए थे जबकि बांग्लादेश के रहीम ने 749 रन ही बनाए। सातवें स्थान पर दिनेश रामदीन बैठे हैं जिन्होंने 636 इन 50 पारियों के बाद बनाएं।

मिताली राज की ऐतिहासिक उपलब्धि, भारत ने इंग्लैंड को अंतिम ODI में 4 विकेट से दी मात

टॉप स्कोरिंग के मामले में दूसरे स्थान पर हैं डिकॉक-

टॉप स्कोरिंग के मामले में दूसरे स्थान पर हैं डिकॉक-

इतना ही नहीं क्विंटन डी कॉक इन 50 पारियों में 15 बार अपनी टीम के टॉप स्कोरर भी बने हैं। अभी उनको और भी मैच खेलने हैं और वह टॉप स्कोरिंग की संख्या को और भी ज्यादा आगे बढ़ाएंगे। फिलहाल टी-20 मैचों में बतौर विकेटकीपर सर्वाधिक पारियों में टॉप स्कोरर होने का रिकॉर्ड मोहम्मद शहजाद के नाम है जिन्होंने अट्ठारह बार ऐसा किया है। डिकॉक नंबर दो पर है और कुमार संगकारा 14 बार टॉप स्कोरर होने का कारनामा कर चुके हैं। 13 बार जॉस बटलर ने ऐसा किया है जबकि न्यूजीलैंड के पूर्व धाकड़ विकेटकीपर ब्रैंडन मैकुलम ने 10 बार ऐसा किया था।

50+ स्कोर में जोस बटलर मार ले जाते हैं बाजी-

50+ स्कोर में जोस बटलर मार ले जाते हैं बाजी-

वहीं अगर हम T20 इंटरनेशनल मैचों में किसी विकेटकीपर द्वारा लगाए गए सबसे ज्यादा 50 प्लस रनों की बात करते हैं तो यहां पर जॉस बटलर बाजी मार ले जाते हैं और उनके साथ मोहम्मद शहजाद भी, क्योंकि इन दोनों ने 13-13 बार ऐसा किया है। क्विंटन डी कॉक चौथे नंबर पर हैं जिन्होंने 9 बार 50 प्लस का स्कोर टी20 इंटरनेशनल में किया है जबकि कुमार संगकारा 8 बार ऐसा कर चुके हैं।

जब हम टी20 में विकेटकीपरों की धाकड़ लिस्ट देखते हैं तो उसमें कुछ नाम कॉमन पाते हैं जिसमें जॉस बटलर, मोहम्मद शहजाद, क्विंटन डी कॉक और कुमार संगकारा जैसे दिग्गज शामिल हैं। यहां पर भारत की युवा सनसनी ऋषभ पंत दूर-दूर तक नजर नहीं आते हैं।

Story first published: Sunday, July 4, 2021, 10:13 [IST]
Other articles published on Jul 4, 2021
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X