तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

अश्विन बोले- 200 बनाने के लिये कोहली का रन आउट जरूरी, रोहित ने दिया जवाब

Rohit Sharma opens up on his double hundreds and run-out with Virat Kohli | वनइंडिया हिंदी

नई दिल्ली। पिछले कुछ समय में भारतीय क्रिकेट टीम ने दुनिया में किसी भी टीम के खिलाफ एक अलग स्तर का प्रदर्शन किया है। न सिर्फ गेंदबाजी बल्कि बल्लेबाजी और फील्डिंग में भी एक अलग स्तर का प्रदर्शन किया है। इस टीम में ज्यादातर खिलाड़ियों ने अलग दर्जे का प्रदर्शन किया है लेकिन भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली और रोहित शर्मा ने बल्लेबाजी में गहरी छाप छोड़ी है, जिसके चलते पूरा बल्लेबाजी विभाग इनके आस-पास घूमती नजर आती है। इन दोनों खिलाड़ियों की बल्लेबाजी के दीवाने न सिर्फ भारत में बल्कि दुनिया भर में है। इतना ही नहीं दोनों खिलाड़ियों के बीच जबरदस्त ताल-मेल भी देखा गया है।

भारतीय टीम के इन दोनों खिलाड़ियों ने आपस में कई रिकॉर्ड साझेदारियां की है और भारत के लिये कई रिकॉर्ड अपने नाम किये लेकिन एक ऐसा संयोग भी है जिसके बारे में जानकर हर किसी को हैरानी होगी। इस बारे में रोहित शर्मा के साथी खिलाड़ी और टीम के ऑफ स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने बताया।

और पढ़ें: T20 क्रिकेट के इस मुद्दे पर आमने-सामने हुए युवराज सिंह- गौतम गंभीर, जानें क्या है मामला

अश्विन ने इस बारे में बताते हुए कहा कि रोहित शर्मा ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में जो 3 दोहरे शतक जड़े हैं उनमें से 2 दोहरे शतक के दौरान उन्होंने अपने साथी विराट कोहली को रन आउट कराया है। इस बारे में बात करते हुए अश्विन ने रोहित से पूछा कि क्या विराट कोहली को रन आउट कराना आपको दोहरे शतक के लिये ज्यादा प्रेरित करता है।

इस बारे में अश्विन ने इंस्टाग्राम पर रोहित शर्मा से लाइव चैट करने के दौरान सवाल किया, जिसके जवाब में रोहित शर्मा ने कहा कि ऐसा 2 बार हुआ है।

और पढ़ें: क्या जारी रहेगी केन विलियमसन की कप्तानी, न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने दिया जवाब

उन्होंने कहा,'ऐसा दो बार हुआ है। यहां तक कि मैंने जिस मैच में 264 रन बनाए थे। उस मैच में वो रन आउट हुए थे। बैंगलुरू मैच में वो स्ट्राइक पर थे। और उन्होंने गेंदबाज के दाहिने हाथ की तरफ हिट किया। ये तो स्वाभाविक है कि जब आप नॉन स्ट्राइक पर होते हैं तो आप वापस जाते हैं और खुद को बचाते हैं। इसलिए उस समय मैं भी वापस चला गया था और मैं देखने के लिए घुमा कि वो कहां है तो वो वहीं पर थे। ऐसा कोई तरीका नहीं था। जिससे मैं दूसरी तरफ कर सकता था। बड़ी पारी के दौरान जब कोहली जैसे फॉर्म वाले खिलाड़ी रन आउट हो तो अतिरिक्त दबाव आ जाता है।'

और पढ़ें: Video: अब PSL में 'कश्मीर' टीम की कप्तानी करना चाहते हैं शाहिद अफरीदी, PCB से लगाई गुहार

आपको बता दें कि अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में इन दोनों खिलाड़ियों ने एक-दूसरे के साथ 13 बार शतकीय साझेदारी की है जबकि एक-दूसरे को 7 बार रन आउट कराया है जिसमें 5 बार कोहली और 2 बार रोहित शर्मा आउट हुए हैं।

Story first published: Thursday, May 21, 2020, 15:14 [IST]
Other articles published on May 21, 2020
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X