तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

राहुल द्रविड़ ने बताया इस बल्लेबाज ने खेली है क्रिकेट की 'सबसे बेस्ट पारी'

VVS Laxman’s 281 is the greatest innings played by an Indian says Rahul Dravid |वनइंडिया हिंदी

नई दिल्ली। क्रिकेट में हर सीरीज में शतक बनते हैं और बल्लेबाजों की हर नई पारी पिछली पारी से बेहतर नजर आती है। लेकिन कुछ पारियां ऐसी होती हैं जिनको ना तो खेल जगत भुला पाता है और ना ही उस पारी के गवाह बने फैंस। टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में एक ऐसी ही पारी है- वीवीएस लक्ष्मण द्वारा ईडन गार्डन में खेली गई 281 रनों की पारी। इस ऐतिहासिक पारी ने ना केवल उस मैच का रूख मोड़ा बल्कि लक्ष्मण को टेस्ट बल्लेबाजों में एक अलग स्तर पर खड़ा कर दिया। कंगारूओं की बखिया उधेड़कर रख देने वाली उस पारी के चश्मदीद गवाह थे राहुल द्रविड़।

'बिना किसी शक के बेस्ट पारी'

'बिना किसी शक के बेस्ट पारी'

द्रविड़ ने लक्ष्मण की उस पारी को किसी भी भारतीय क्रिकेटर द्वारा खेली गई अब तक की सर्वश्रेष्ठ पारी घोषित किया है। द्रविड़ ने कहा, 'बिना किसी शक के यह किसी भारतीय क्रिकेटर द्वारा खेली गई बेस्ट पारी है।' द्रविड़ ये बात लक्ष्मण की किताब '281 एंड बियांड' के लॉच कार्यक्रम के दौरान कही। खास बात यह थी कि द्रविड़ उस समय क्रीज के दूसरे छोर पर बल्लेबाजी कर रहे थे। उन्होंने इस पारी के दौरान लक्ष्मण के शॉट खेलने की क्षमता की भी तारीफ की।

INDVsAUS : पर्थ में मिली हार के बावजूद विराट और पूरी टीम फरमा रहे हैं आराम

जब लक्ष्मण ने खेले बेमिशाल शॉट्स..

जब लक्ष्मण ने खेले बेमिशाल शॉट्स..

द्रविड़ ने कहा, 'मैं देख रहा था कैसे वो एक कदम आगे बढ़ाकर लेग स्टंप की और बढ़ रहे थे और शेन वार्न पर कवर में शॉट लगा रहे थे। ' वार्न जैसे गेंदबाज पर इस तरह के शॉट खेलना वाकई काबिलेतारीफ था। ग्लेन मैक्ग्रा और जेसन गिलेस्पी पर भी वह शानदार शॉट खेल रहे थे। मेरे लिए वाकई वह शानदार अनुभव था। द्रविड़ ने भी इस पारी में लक्ष्मण का साथ देते हुए 180 रन की पारी खेली थी और दोनों के बीच हुई 376 रनों की भागीदारी ने मैच का रूख ही मोड़कर रख दिया था।

INDvs AUS: बल्लेबाजों को डराने वाली पर्थ की 'खतरनाक' पिच को ICC से मिली ये रेटिंग

द्रविड़ को आत्मविश्वास देने वाली पारी

द्रविड़ को आत्मविश्वास देने वाली पारी

लक्ष्मण की उस पारी ने ना केवल दुनिया को मंत्रमुग्ध किया बल्कि यह खुद राहुल द्रविड़ के लिए भी एक बहुत प्रेरक काम कर गई। द्रविड़ ने माना कि उस मैच में वे अच्छी फार्म में नहीं थे। नंबर 6 पर बल्लेबाजी के लिए आए द्रविड़ बहुत खुद को बहुत सहज महसूस नहीं कर रहे थे। लेकिन सामने लक्ष्मण की लय को देखने के बाद उनकी माइंड सेट भी बदल गया। लक्ष्मण ने द्रविड़ को ऐसा आत्मविश्वास दिया कि उन्होंने फिर सीधे 180 रन ठोक डाले थे। वाकई भारतीय क्रिकेट में ये टेस्ट मैच बहुत खास बना रहेगा।

Story first published: Saturday, December 22, 2018, 12:01 [IST]
Other articles published on Dec 22, 2018
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X