तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

सचिन तेंदुलकर vs राहुल द्रविड़, आखिरकार मिल गया सबसे बड़े सवाल का जवाब, जानें कौन है बेस्ट

Rahul Dravid beats Sachin Tendulkar to be India's best Test Batsman in last 50 Years|वनइंडिया हिंदी

नई दिल्ली। क्रिकेट इतिहास में अब तक कई महान खिलाड़ी हो चुके हैं जिनमें से अगर महान बल्लेबाजों का नाम लिया जाये तो कई भारतीय बल्लेबाजों का नाम इसमें शुमार होगा। भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को आज भी विश्व क्रिकेट में 'गॉड ऑफ क्रिकेट' के नाम से जाना जाता है तो वहीं टेस्ट क्रिकेट में राहुल द्रविड़ को भारतीय क्रिकेट इतिहास का अब तक का सबसे बेहतरीन बल्लेबाज माना जाता है। सचिन तेंदुलकर ने भारत के लिये क्रिकेट के हर प्रारूप में रन बनाये लेकिन टेस्ट क्रिकेट में राहुल द्रविड़ का नाम उनसे ऊपर लिया जाता रहा है।

और पढ़ें: IPL को लेकर केएल राहुल ने बताया अपना दर्द, क्रिस गेल को भी हो रही परेशानी

ऐसे में फैन्स के बीच एक सवाल काफी ज्यादा मशहूर रहा है कि टेस्ट क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ में से कौन सा खिलाड़ी बेस्ट है। सालों से पूछे जा रहे इस सवाल का जवाब आखिरकार मिल ही गया है। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को कवर करने वाली वेबसाइट विजडन ने लॉकडाउन के दौरान इसी सवाल का जवाब ढूंढने का काम किया है।

और पढ़ें: कोरोना की चपेट में एक और सीरीज, न्यूजीलैंड के बाद बांग्लादेश ने रद्द किया श्रीलंका दौरा

16 खिलाड़ियों के बीच था कॉम्पिटीशन

16 खिलाड़ियों के बीच था कॉम्पिटीशन

विजडन की वेबसाइट ने अपने पोल में क्रिकेट फैन्स से सवाल किया है कि पिछले 50 सालों में भारतीय टीम के सबसे महान टेस्ट बल्लेबाज का नाम लें। विजडन इंडिया ने अपने फेसबुक पेज पर भारत के बेस्ट टेस्ट बल्लेबाज के लिये पोलिंग करवाई जो कि कई चरणों में हुआ। इस पोल में कुल 16 दिग्गज भारतीय खिलाड़ियों को चुना गया था।

इस पोल के सेमीफाइनल में राहुल द्रविड़, सुनील गावस्कर, सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली ने जगह बनाई थी। पोल के आखिरी चरण के लिये राहुल द्रविड़ और सचिन तेंदुलकर ने गावस्कर-कोहली को एलिमिनेट किया।

कौन है भारत का बेस्ट टेस्ट बल्लेबाज

कौन है भारत का बेस्ट टेस्ट बल्लेबाज

विजडन इंडिया की ओर से कराये गये इस पोल के आखिरी चरण में राहुल द्रविड़ ने सचिन तेंदुलकर को हराकर 50 सालों में बेस्ट इंडियन टेस्ट बल्लेबाज के खिताब को नाम किया। इस पोल के दौरान राहुल द्रविड़ ने सचिन तेंदुलकर को काफी करीब से हराया।

इस दौरान राहुल द्रविड़ के फेवर में कुल 52 प्रतिशत वोट पड़े जबकि सचिन तेंदुलकर के खाते में 48 प्रतिशत वोट पड़े। इस पोल के आखिरी चरण में करीब 11 हजार 400 फैन्स ने हिस्सा लिया था और इन्ही के वोट की बदौलत राहुल द्रविड़ ने सचिन तेंदुलकर को पछाड़ कर पहला स्थान हासिल कर लिया।

तीसरे नंबर पर गावस्कर ने कोहली को हराया

तीसरे नंबर पर गावस्कर ने कोहली को हराया

गौरतलब है कि तीसरे पायदान के लिए मुकाबला सुनील गावस्‍कर और विराट कोहली के बीच था, जिसमें सुनील गावस्कर ने बेहद करीबी अंतर से विराट कोहली को हराया। सुनील गावस्कर को जहां 50.5 प्रतिशत वोट मिले तो वहीं पर विराट केाहली को 49.5 प्रतिशत वोट मिले।

आपको बता दें कि अगर टेस्ट क्रिकेट में आंकड़ों की बात करें तो सचिन तेंदुलकर ने टेस्ट क्रिकेट में 200 टेस्ट मैचों में 15921 रन बनाए जबकि राहुल द्रविड़ ने 164 टेस्ट मैचों में 13288 रन बनाये। वहीं सचिन तेंदुलकर ने 51 शतक लगाये हैं तो द्रविड़ ने भारत के लिये टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे नंबर के खिलाड़ी हैं।

Story first published: Thursday, June 25, 2020, 14:29 [IST]
Other articles published on Jun 25, 2020
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X