तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

17 वर्षीय रियान ने IPL-2019 में जड़ा पचासा और तोड़ दिया संजू सैमसन का यह 6 साल पुराना रिकॉर्ड

नई दिल्ली। राजस्थान राॅयल्स(Rajasthan Royals) के युवा बल्लेबाज रियान पराग(Riyan Parag) ने आईपीएल सीजन-12 के 53वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स(Delhi Capitals) के खिलाफ अर्धशतकीय पारी खेल बड़ा रिकाॅर्ड अपने नाम कर लिया है। पराग ने भले ही 49 गेंदों में 50 रनों की पारी खेली, लेकिन इसकी बदाैलत उन्होंने सभी के रिकाॅर्ड तोड़ नया इतिहास रचा। दरअसल, पराग आईपीएल(IPL) में सबसे कम उम्र में अर्धशतक लगाने वाले दुनिया के बल्लेबाज बन गए हैं।

तोड़ दिया संजू सैमसन का रिकाॅर्ड

तोड़ दिया संजू सैमसन का रिकाॅर्ड

पराग ने यह इतिहास संजू सैमसन के रिकाॅर्ड को तोड़कर रचा है। इससे पहले सैमसन के नाम सबसे कम उम्र में आईपीएल में अर्धशतक लगाने का रिकाॅर्ड था। सैमसन ने 2013 के सीजन में 18 साल, 169 दिन की उम्र में अर्धशतक जड़ा था, वहीं पराग ने महज 17 साल, 175 दिन की उम्र में ही यह कारनामा कर दिखाया है।

कम उम्र में अर्धशतक लगाने वाले

17y 175d रियान पराग (2019)

18y 169d संजू सैमसन (2013)

18y 169d पृथ्वी शॉ (2018)

18y 212d ऋषभ पंत (2016)

18y 237d शुभमन गिल (2018)

वर्ल्ड कप 2019 : युवराज का बड़ा बयान आया सामने, बोले- यह खिलाड़ी बरसाएगा रन

कौन हैं 17 वर्षीय रियान

कौन हैं 17 वर्षीय रियान

असम के 17 वर्षीय रियान पराग को आईपीएल-2019 में राजस्थान रॉयल्स ने महज 20 लाख के बेस प्राइज में खरीदा था। इस नाम की चर्चा तब भी हुई थी, कोलकाता के खिलाफ जब पराग दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से हिट विकेट आउट हुए तो वो सबसे कम उम्र में आईपीएल में पचासा लगाने से चूक गए। रियान की मां मिठू एक नेशनल चैंपियन तैराक हैं और पिता पराग दास असम और रेलवे के लिए 15 साल तक क्रिकेट खेलने वाले खिलाड़ी। रियान के पिता पराग ने धोनी के साथ रेलवे की ओर से क्रिकेट खेला है। रियान की मां चाहती थीं कि वो एक तैराक बनें लेकिन साढ़े तीन साल की उम्र में ही उन्हें यह पूल में जाना पसंद नहीं आया इस बात का खुलासा उनके पिता ने बेटे के ICC U-19 World Cup 2018 में चयन के बाद की थी।

16 माह की उम्र में थामा बल्ला

16 माह की उम्र में थामा बल्ला

रियान पराग ने अपने पिता पराग दास को बल्लेबाजी करते देख मात्र 16 माह की उम्र में क्रिकेट का बल्ला थामा। रियान के पिता ने रणजी क्रिकेट खेला है और रियान ने भी अपने पिता के पदचिन्हों पर चलने का फैसला किया। पराग अक्सर आईने में देखते हुए बल्लेबाजी की शैडो प्रैक्टिस किया करते थे। ढाई साल की उम्र में रियान अपने पिता के साथ प्रैक्टिस करने जाते थे, उनके पिता ने एक साक्षात्कार में बताया कि "जब भी मैं ने उससे पूछा की क्रिकेटर क्यों बनना चाहते हो तो उसका जवाब होता था क्रिकेट"। रियान के पिता ही उनके प्रारंभिक कोच थे और उन्हें कठिन ट्रेनिंग से गुजरना होता था। रियान ने अपने पिता को फॉलो किया और वो आज आईपीएल 2019 में टॉक ऑफ द टाउन बने हुए हैं।

गाैतम गंभीर ने दिया शाहिद अफरीदी को करारा जवाब, कहा- भारत आओ, करवाता हूं तुम्हारा इलाज

Story first published: Saturday, May 4, 2019, 18:35 [IST]
Other articles published on May 4, 2019
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X