तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

राजदीप सरदेसाई ने चुनी अपनी ऑल टाइम इंडिया ODI XI, सचिन-रोहित करेंगे ओपनिंग

नई दिल्ली: कोरोनोवायरस महामारी ने भले ही क्रिकेटिंग एक्शन को लगभग पूरी दुनिया में रोक दिया है लेकिन यह अवधि भी दुनिया के नंबर दो लोकप्रिय खेल के बारे में चर्चा करने से रोक नहीं पाई है। इस दौरान क्रिकेट को लेकर कई शानदार अवधारणाएं और खुले विचार देखने को मिले। कोरोनावायरस के बाद बदला हुआ क्रिकेट का स्वरूप कैसा होगा, उस पर भी बातें हुई और अनेकों क्षेत्रों के दिग्गजों ने अपनी क्रिकेटिया समझ और अनुभव के अनुसार बेस्ट प्लेइंग चुनी।

महामारी के प्रसार के दौरान बेस्ट प्लेइंग चुनना एक फेवरेट टॉपिक बना रहा जो बदस्तूर जारी है। इस बार भारत के वरिष्ठ पत्रकार राजदीप सरदेसाई ने अपनी बेस्ट प्लेइंग इलेवन चुनी है। राजदीप की क्रिकेट समझ के बारे में हम आपको बता दें कि वह भारत के पूर्व प्रथम श्रेणी स्तर के खिलाड़ी रह चुके हैं।

भारत की सर्वकालिक ODI XI-

भारत की सर्वकालिक ODI XI-

उन्होंने एकदिवसीय प्रारूप में देश की सर्वकालिक XI चुनी। सलामी बल्लेबाजों के साथ शुरुआत करते हुए, वह रोहित शर्मा और सचिन तेंदुलकर दोनों मुंबई के क्रिकेटरों के साथ गए। रोहित जहां सीमित ओवरों के प्रारूप में वर्तमान में भारत के उप-कप्तान हैं और पारी की शुरुआत करने के बाद से विपक्षी गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा रहे हैं तो दूसरी ओर, सचिन टेस्ट और वनडे में अपने त्रुटिहीन रिकॉर्ड की बदौलत लगभग हर समय इलेवन में जगह बना लेते हैं।

भारतीय तेज गेंदबाज ने कहा- पता नहीं, मेरा सामना करते ही डिविलियर्स क्यों OUT हो जाते थे

मीडिल ऑर्डर में युवी और धोनी की सदाबहार जोड़ी-

मीडिल ऑर्डर में युवी और धोनी की सदाबहार जोड़ी-

राजदीप सरदेसाई मौजूदा भारतीय कप्तान विराट कोहली के साथ तीसरे नंबर के बल्लेबाज के रूप में गए। 50 ओवर के प्रारूप में उनका औसत लगभग 60 है और यह कोई आश्चर्य की बात नहीं है कि उन्हें महत्वपूर्ण स्थान पर चुना गया है। युवराज सिंह और एमएस धोनी की जोड़ी पांच और छह पर बल्लेबाजी करेगी। अपने करियर के चरम के दौरान एक साथ बल्लेबाजी करते हुए दोनों दिग्गज अधिकांश विपक्षी अटैक को तितर-बितर कर देते थे।

नंबर चार पर सरप्राइज पैकेज-

नंबर चार पर सरप्राइज पैकेज-

एमएस धोनी सरदेसाई के भारत-वनडे एकादश का नेतृत्व करेंगे और वह विकेटकीपिंग का काम संभालेंगे। दिलचस्प बात यह है कि राजदीप ने नंबर चार की पोजिशन के लिए मोहम्मद अजहरुद्दीन और मोहिंदर अमरनाथ में से किसी एक खिलाड़ी को लेने के लिए बेकरारी दिखाई है। वे दोनों में से कोई एक नहीं चुन पाए इसलिए दोनों को नंबर चार के लिए चुना। दोनों क्रिकेटर अपने युग के असाधारण बल्लेबाज थे और देश के लिए बहुत सारे मैच जीते।

पर्थ को भारत सीरीज की मेजबानी ना मिलने से पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया नाखुश, जाहिर किया गुस्सा

कपिल देव और रवि शास्त्री भी टीम में शामिल हैं-

कपिल देव और रवि शास्त्री भी टीम में शामिल हैं-

कपिल देव और रवि शास्त्री दो ऑलराउंडर्स हैं जिनको प्लेइंग इलेवन में चुना गया। कपिल भारत के पहले विश्व कप विजेता कप्तान और देश के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं, शास्त्री, टीम के वर्तमान मुख्य कोच, अपने युग के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक थे। सरदेसाई केवल तीन विशेषज्ञ गेंदबाजों के साथ गए, क्योंकि उन्होंने दो प्रतिभाशाली ऑलराउंडरों को चुना।

केवल दो तीन विशुद्ध गेंदबाज-

केवल दो तीन विशुद्ध गेंदबाज-

शास्त्री के साथ अनिल कुंबले एकमात्र ऐसे लेग स्पिनर हैं, जो अपनी धीमी गति से बाएं हाथ के ऑर्थोडॉक्स गेंदबाजी करते हैं। और पेस अटैक में देव के अलावा जसप्रीत बुमराह और जहीर खान शामिल हैं। यह टीम निश्चित तौर पर मजबूत लग रही है और यह भी एक तथ्य है कि इसमें भारत के दो टॉप वनडे खिलाड़ियों सौरव गांगुली और वीरेंद्र सहवाग को नहीं लिया गया है।

राजदीप सरदेसाई की भारत के लिए ऑल-टाइम वनडे XI: रोहित शर्मा, सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, मोहम्मद अजहरुद्दीन / मोहिंदर अमरनाथ, युवराज सिंह, एमएस धोनी (कप्तान एंड डब्ल्यूके), कपिल देव, रवि शास्त्री, अनिल कुंबले, जहीर खान, जसप्रीत बुमराह ।

ये गेंद बिना लार के भी हो सकती है स्विंग- कंपनी के मालिक ने किया दावाये गेंद बिना लार के भी हो सकती है स्विंग- कंपनी के मालिक ने किया दावा

Story first published: Thursday, May 28, 2020, 17:00 [IST]
Other articles published on May 28, 2020
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X