तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

Video: मैदान पर आखिरी बार उतरे गौतम गंभीर के लिए खिलाड़ियों ने किया ये काम, जीता सबका दिल

नई दिल्ली। भारत के दिग्गज बल्लेबाज गौतम गंभीर ने सभी को स्तब्ध करते हुए क्रिकेट के सभी प्रारूपों से 4 दिसंबर मंगलवार को संन्यास ले लिया। गंभीर ने सोशल मीडिया के जरिए अपने संन्यास की घोषणा की। बाएं हाथ के बल्लेबाज गौतम गंभीर ने आखिरी बार जनवरी 2013 में इंग्लैंड के खिलाफ वनडे मैच खेला। वहीं दिसंबर 2012 में पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने T20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था। गौतम गंभीर इंडियन प्रीमियर लीग में 2017 तक कोलकता नाइट राइडर्स के कप्तान रहे। गौतम गंभीर ने क्रिकेट को सादगी से खेला और हमेशा अपने खेल को तवज्जो दी। गंभीर के अंदर युवाओं को प्रोत्साहित करने की काफी अच्छी आदत रही है। कई बार मैदान पर उन्होंने ऐसा कर जूनियर खिलाड़ियों का दिल जीता है। यह वजह है कि क्रिकेट में उनकी सादगी और व्यवहार की काफी तारीफ होती है। गुरुवार से शुरू हुए रणजी मुकाबले में वह अखिरी बार मैदान पर उतरे इस दौरान आंध्रा के खिलाड़ियों ने जो किया वो आपका दिल जीत लेगा।

मैदान पर दिया गॉर्ड ऑफ ऑनर:

इस रणजी मैच में गौतम गंभीर जब बल्लेबाजी करने मैदान पर आए तो आंध्रा के सभी खिलाड़ियों ने लाइन अप होकर उनको गॉर्ड ऑफ ऑनर दिया।सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है। गंभीर के प्रति खिलाड़ियों की इस तरह की तवज्जो देखकर क्रिकेट के प्रशंसक भी काफी तारीफ कर रहे हैं।

शतक के करीब गंभीर:

शतक के करीब गंभीर:

अपने आखिरी क्रिकेट मैच में खेलने उतरे गौतम गंभीर ने इस बात का भान कराया कि क्यों दुनिया उनकी बल्लेबाजी की मुरीद रही है। टीम इंडिया के इस पूर्व खिलाड़ी ने लाजवाब बल्लेबाजी की। दिल्ली रणजी ट्राफी एलीट ग्रुप बी मैच के दूसरे दिन आंध्र के खिलाफ अपनी पहली पारी में बेहतरीन शुरुआत करने में सफल रहा। इस मैच से पहले ही क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा कर चुके बायें हाथ के बल्लेबाज गंभीर 92 रन बनाकर खेल रहे हैं। बाएं हाथ के बल्‍लेबाज गंभीर ने हितेन दलाल (58) के साथ पहले विकेट के लिये 108 रन जोड़े।गंभीर की पारी की बदौलत दिल्ली ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक एक विकेट पर 190 रन बनाकर पहली पारी में बढ़त हासिल करने की तरफ मजबूत कदम बढ़ाए। इससे पहले, आंध्रा ने पहली पारी में 390 रन बनाए थे।

राजनीति में आने की चर्चा :

राजनीति में आने की चर्चा :

ट्विटर पर संवेदनशील राजनीतिक मामलों में अपनी बेबाक टिप्पणियों के लिए भी सुर्खियों में रहते हैं। जिससे पता चलता है कि राजनीति में उनकी गहरी दिलचस्पी है। जब गौतम गंभीर से इस बारे में सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मौका मिलेगा तो वह राजनीति में उतरकर देश और आवाम की सेवा जरूर करना चाहेंगे।

Story first published: Friday, December 7, 2018, 19:52 [IST]
Other articles published on Dec 7, 2018
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X