जब आउट होने पर इस भारतीय बल्लेबाज ने दी गाली, अंपायर ने बदला फैसला

Ranji Trophy PUN vs DL: Shubman Gill argues with umpire after being given out | वनइंडिया हिंदी

नई दिल्ली। भारत में जारी घरेलू टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी के एक मैच में शुक्रवार को बड़ा वाक्या देखने को मिला जहां डेब्यू कर रहे अंपायर ने बल्लेबाज को आउट दिया तो खिलाड़ी ने उसे गाली दी और अंपायर ने अपना फैसला बदल दिया। जी हां, यह सब एक रणजी मैच के दौरान हुआ है और यह चौंकाने वाला मामला हुआ है अंडर-19 विश्व कप हीरो शुभमन गिल के साथ जो आईपीएल में कोलकाता नाइट राईडर्स की ओर से खेलते हैं। दिल्ली और पंजाब के बीच मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में जारी रणजी मैच के दौरान यह वाक्या देखने को मिला। शुक्रवार को पंजाब की टीम बल्लेबाजी कर रही थी और मैदान पर थे पंजाब के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल।

और पढ़ें: इस भारतीय खिलाड़ी पर लगा 1 साल का बैन, DDCA ने लोकपाल के फैसले पर खड़े किये सवाल

टाइम्स ऑफ इंडिया के एक पत्रकार के अनुसार जिन्होंने इस पूरी घटना को सिलसिलेवार तरीके से अपने ट्विटर हैंडल पर साझा किया है।

अंपायर मोहम्मद रफी ने दिया आउट, शुभमिन गिल ने जाने से किया इंकार

अंपायर मोहम्मद रफी ने दिया आउट, शुभमिन गिल ने जाने से किया इंकार

पत्रकार ने बताया कि मैच में उस वक्त एक बड़ा विवाद पैदा हो गया जब अंपायर की ओर से आउट दिये जाने के बावजूद शुभमन गिल ने मैदान से जाने से इंकार कर दिया और अंपायर के फैसले को लेकर उसे गाली दी, जिसके बाद अंपायर ने अपने फैसले को बदल दिया।

इस मैच में अंपायर मोहम्मद रफी अपना डेब्यू कर रहे थे। पत्रकार ने इस पूरी घटना का जिक्र करते हुए बताया कि पंजाब के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को अंपायर ने आउट करार दिया है जिसके बाद शुभमन निर्णय से सहमत नहीं दिखाई दे रहे।

शुभमन गिल ने दी अंपायर को गाली, पलट गया फैसला

शुभमन गिल ने दी अंपायर को गाली, पलट गया फैसला

हालांकि अंपायर के निर्णय से शुभमन गिल खुश दिखाई नहीं दिये और मैदान से जाने से इंकार कर दिया। दिल्ली के कप्तान नीतिश राणा ने अंपायर मोहम्मद रफी से बात की जिन्होंने शुभमन को आउट दिया था। अंपायर के फैसले से नाराज शुभमन गिल ने अंपायर को गाली दी जिसके बाद आश्चर्य जनक तरीके से अंपायर ने अपना फैसला बदलते हुए शुभमन गिल को नॉट आउट करार दिया।

फैसला बदलते ही रुक गया खेल, दिल्ली की टीम ने किया वॉक आउट

फैसला बदलते ही रुक गया खेल, दिल्ली की टीम ने किया वॉक आउट

अंपायर का ने जैसे ही अपना फैसला बदला दिल्ली के कप्तान नीतिश राणा नाराज हो गये और पूरी टीम के साथ मैदान से बाहर चले गये और खेल आगे बढ़ाने से इंकार कर दिया। मैच काफी देर तक रुका रहा, अंत में मैच रेफरी के दखल के बाद खेल को दोबारा शुरु किया गया।

गौरतलब है कि शुभमन गिल को अंत में दिल्ली के सिमरजीत सिंह ने 23 रन के निजी स्कोर पर अनुज रावत के हाथों कैच कराकर वापस पवेलियन भेजा।

आपको बता दें कि एलिट ग्रुप ए और बी की सूची में पंजाब 17 अंक के साथ टॉप पर तो दिल्ली 7 अंक के साथ 11वें स्थान पर बनी हुई है।

Story first published: Wednesday, July 14, 2021, 15:14 [IST]
Other articles published on Jul 14, 2021
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X