तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

Ranji Trophy में जारी है विराट कोहली के चहेते खिलाड़ी का कहर, अब दोहरा शतक लगा बचाई टीम की लाज

नई दिल्ली। भारत के सर्वश्रेष्ठ घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी में सोमवार को एक बार फिर युवा बल्लेबाज सरफराज खान का जलवा देखने को मिला। हाल ही में मुंबई के लिये तिहरा शतक लगाने वाले सरफराज खान ने सोमवार को हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ (एचपीसीए) स्टेडियम में दोहरा शतक लगाकर न सिर्फ अपनी टीम को बचाया जबकि मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। रणजी ट्रॉफी के ग्रुप-बी में खेले जा रहे मैच के पहले दिन मुंबई की टीम ने 71 रन पर 4 विकेट खो दिये थे और संकट में फंस गई थी।

और पढ़ें: शोएब अख्तर ने 'विराट सेना' को बताया बेरहम, अब सिर्फ आउट ही नहीं करते डरा कर मारते हैं भारतीय गेंदबाज

ऐसे समय पर सरफराज खान ने पारी को संभाला और कप्तान आदित्य तारे के साथ मिलकर पांवी विकेट लिये 143 रनों की साझेदारी की। मैच के पहले दिन का खेल खत्म होने तक मुंबई ने पांच विकेट के नुकसान पर 372 रन बना लिए हैं।

मुंबई की टीम के लिये सरफराज खान 226 रन बनाकर नाबाद हैं। उन्होंने अपनी पारी के दौरान तेजी से रन बनाये और 213 गेंदों का सामना करके 32 चौके और 4 छक्के लगा चुके हैं। आदित्य तारे ने सरफराज का भरपूर साथ दिया और 100 गेंद में 8 चौके की मदद से 62 रन बनाये।

और पढ़ें: विराट कोहली के फैसले से बर्बाद हो रहा है केएल राहुल का करियर, टीम के लिये खतरनाक

आदित्य तारे के आउट होने के बाद शुभम रंजन ने सरफराज खान का साथ दिया और दूसरे छोर पर पारी को संभाला। रंजन अब तक 75 गेंदों का सामना कर के 44 रन बना चुके हैं। अपनी इस पारी के दौरान रंजन ने 7 चौके लगाये हैं। इन दोनों खिलाड़ियों के बीच छठे विकेट के लिये 158 रनों की साझेदारी हो चुकी है।

और पढ़ें: मैच के 2 दशक बाद ग्लैन मैक्ग्रा ने माना सचिन तेंदुलकर नहीं थे आउट, स्लेजिंग का लगाया आरोप

मुंबई के लिये सरफराज खान की पारी उस वक्त आई जब उनकी टीम 71 रनों लड़खड़ा गई थी और 4 विकेट खो दिये थे। मुंबई के लिये जय बिष्ट (12), भूपेन लालवानी (1), हार्दिक तामोरे (2) और सिद्धेश लाड (20) के विकेट खो दिए थे। मेजबान टीम के लिए वैभव अरोड़ा और ऋषि धवन ने दो-दो विकेट लिए हैं। कंवर अभिनय के हिस्से एक सफलता आई है।

आपको बता दें कि सरफराज खान आईपीएल में आरसीबी की टीम से खेलते हुए नजर आते हैं और विराट कोहली के पसंदीदा खिलाड़ियों में से एक रहे हैं। हालांकि फिटनेस के चलते पिछले कुछ सीजन से उन्हें खेलने का बहुत मौका नहीं मिला लेकिन ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि रणजी में उनकी इन पारियों के चलते विराट कोहली की टीम में एक बार फिर वापसी हो सकती है।

Story first published: Monday, January 27, 2020, 19:44 [IST]
Other articles published on Jan 27, 2020
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X