तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

Ranji Trophy : पुजारा ने ठोका दोहरा शतक, वीवीएस लक्ष्‍मण के रिकाॅर्ड को छुआ

Ranji Trophy: Cheteshwar Pujara slaps 13th double century of first class match | वनइंडिया हिंदी

नई दिल्ली। भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम के भरोसेमंद बल्लेबाज का बल्ला रणजी ट्राॅफी में खूब चल रहा है। पुजारा ने राउंड-5 में साैराष्ट्र की तरफ से खेलते हुए कर्नाटका के खिलाफ शानदार दोहरा शतक ठोका। उन्होंने पहली पारी में 248 रनों की पारी खेली। चेतेश्वर पुजारा ने 390 गेंदों का सामना करते हुए 24 चौके और एक छक्का लगाया। उन्होंने इस दोहरे शतक के साथ ही पूर्व बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण के रिकाॅर्ड की बराबरी कर ली है।

इस पूर्व क्रिकेटर ने कहा, रोहित और वाॅर्नर हैं रनों के भूखे, देखना है काैन जीतेगा लड़ाईइस पूर्व क्रिकेटर ने कहा, रोहित और वाॅर्नर हैं रनों के भूखे, देखना है काैन जीतेगा लड़ाई

छुआ ये रिकाॅर्ड

छुआ ये रिकाॅर्ड

दरअसल, पुजारा ने दूसरी बार कर्नाटक के खिलाफ दोहरा शतक लगाया है। वहीं लक्ष्मण ने अपने करियर दाैरान हैदराबाद की तरफ से खेलते हुए दो दोहरे शतक कर्नाटका खिलाफ जड़े थे। साल 2000 के बाद से पुजारा कर्नाटक के खिलाफ 116.8 की औसत से 1168 रन बना चुके हैं। इसके अलवा यह रणजी ट्रॉफी में पुजारा का 7वां दोहरा शतक भी है। उन्‍होंने 66 मैचों में यह कमाल किया है। वे इस मामले में अब संयुक्‍त रूप से अजय शर्मा के साथ दूसरे नंबर पर हैं। उनसे आगे पारस डोगरा हैं जिन्‍होंने 9 दोहरे शतक लगाए हैं।

लगाया शतकों का अर्धशतक

लगाया शतकों का अर्धशतक

साथ ही पुजारा ने अपना 50वां शतक भी पूरा किया। वह प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 50 शतक पूरे करने वाले 9वें भारतीय बल्लेबाज बने। वहीं रणजी ट्राॅफी में सबसे तेज 6 हजार रन पूरे करने वाले चाैथे बल्लेबाज भी बने। पुजारा ने 104 पारियों में यह मुकाम छुआ।

साैराष्ट्र मजबूत स्थिति में

साैराष्ट्र मजबूत स्थिति में

पुजारा के अलावा शेल्डन जैक्सन ने 161 रन बनाए। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 394 रनों की विशाल साझेदारी की जिसकी बदाैलत साैराष्ट्र ने 7 विकेट खोकर 581 रनों पर पारी घोषित की। वहीं जवाब में कर्नाटका ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक 13 रन पर एक विकेट गंवा दिया है। साैराष्ट्र के पास अभी भी 568 रनों की बढ़त है। मैच में अभी तक साैराष्ट्र का पलड़ा भारी नजर आ रहा है। बता दें कि पुजारा भारत के लिए 75 टेस्ट खेल चुके हैं जिसमें वह 18 शतक के साथ 5740 रन बना चुके हैं। वहीं कर्नाटका के खिलाफ मैदान से उतरने से पहले पुजारा 197 प्रथम श्रेणी मैचों में 49 शतक के साथ 15,188 रन बना चुके हैं।

Story first published: Monday, January 13, 2020, 7:34 [IST]
Other articles published on Jan 13, 2020
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X