तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

रवि शास्त्री बोले- ये बल्लेबाज गलतियां कर रहा है, दोहराता है तो भुगतेगा खामियाजा

नई दिल्ली। आईसीसी टी20 विश्व कप अगले साल होने जा रहा है। कोच रवि शास्त्री अब ऐसे खिलाड़ियों की टीम बनाना चाहेंगे जिसमें फिर बदलाब की आशंका कम हो। आईसीसी विश्व कप दाैरान चाैथे नंबर के लिए माथापच्ची रही। इसके लिए युवा विकेटकीपर रिषभ पंत को आजमाया लेकिन उम्मीद अनुसार परिणाम ना मिला। पंत को महेंद्र सिंह धोनी का बैकअप के ताैर पर भी देखा जा रहा है लेकिन उनका प्रदर्शन सबकी चिंता बढ़ा रहा है। इस बीच कोच शास्त्री ने पंत को सीधे-सीधे वार्निंग दे दी है कि अगर वो गलतियां यूं ही दोहराते रहेंगे तो उन्हें इसका खामिजाया भुगतना पड़ेगा। पंत की शाॅट सेलेक्शन पर लगातार सवाल उठ रहे हैं।

भुगतना पड़ेगा खामियाजा

भुगतना पड़ेगा खामियाजा

शास्त्री ने स्टार स्पोर्ट्स को दिए इंटरव्यू में कहा, ‘हम इस बार उसे छोड़ रहे हैं। वह त्रिनिदाद में पहली गेंद पर जिस तरह का शॉट खेलकर आउट हुए थे अगर इसे दोहराते हैं तो उन्हें इसके बारे में बताया जाएगा. कौशल हो या न हो आपको इसका खामियाजा भुगतने के लिए तैयार रहना चाहिए। आप टीम को भी निराश कर रहे हैं। जब क्रीज पर आपके साथ कप्तान मौजूद हो और आप लक्ष्य का पीछा कर रहे हो तो आपको समझदारी से क्रिकेट खेलना होता है।' पंत विंडीज दाैरे तीसरे वनडे में बिना खाता खोले आउट हुए थे।

गाैतम गंभीर की ऋषभ पंत को वार्निंग- संभल जाओ, नहीं तो ये खिलाड़ी तैयार है

करना होगा यह सुधार

करना होगा यह सुधार

ऐसा नहीं है कि शास्त्री ने पंत के खेलने के अंदाज को हल्का लिया हो। शास्त्री ने उन्हें शाॅट सेलेक्शन सही करने की सलाह दी। उन्होंने कहा, ‘पंत की काबिलियत पर कोई सवाल नहीं उठा सकता लेकिन अगर वह शॉट चयन और सही निर्णय लेने में सुधार करे तो उन्हें रोकना आसान नहीं होगा। कोई भी उनके खेलने की शैली में बदलाव लाने के बारे में नहीं सोच रहा, जैसा विराट कोहली ने भी कहा है। मैच की स्थिति के हिसाब से सजग रहना और शॉट-चयन महत्वपूर्ण हो जाता है।

समय आ गया कि जिम्मेदारी लें

समय आ गया कि जिम्मेदारी लें

कोच शास्त्री ने कहा कि अब समय आ गया है कि पंत जिम्मेदारी। उन्हें यह समझने में एक मैच या फिर चार मैच लग सकते हैं. उन्होंने आईपीएल में ढेर सारे मैच खेले हैं, वह सीखेंगे। बता दें कि वर्ल्ड कप में पंत ने 4 मैचों में 29 के औसत से 116 रन बनाए। विंडीज में वो 2 वनडे मैचों में 20 रन ही बना सके। पंत की दिक्कत उनका शॉट सेलेक्शन भी है, जिस कारण गाैतम गंभीर भी उनकी आलोचना कर चुके हैं।

Story first published: Monday, September 16, 2019, 14:32 [IST]
Other articles published on Sep 16, 2019
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X