तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

जब उंगली काटने के डर से अश्विन ने फाइनल मैच से लिया नाम वापस, सुनाई खतरनाक आपबीती

नई दिल्ली। भारतीय टीम के सीमित ओवर्स प्रारूप से काफी समय से बाहर चल रहे ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन टेस्ट टीम के नियमित सदस्य है। इस दौरान वह मैदान पर काफी शांत और संयमित नजर आते हैं। हालांकि अपनी जिंदगी में आर अश्विन वह खौफनाक मंजर भी देख चुके हैं जब उनकी प्रतिभा ही उनके जीवन के लिये मुश्किल का कारण बन गई थी। क्रिकेट वेबसाइट क्रिकबज के एक चैट शो में बात करते हुए रविचंद्रन अश्विन ने उस खौफनाक लम्हे के बारे में बताया जब उनकी स्पिन से घबराई विपक्षी टीम के कुछ साथियों ने उनकी उंगली काट देने की धमकी दी थी।

और पढ़ें: IND vs NZ: चेतेश्वर पुजारा ने बताया- भारत के लिये विश्व कप जीतने से भी बड़ी है यह उपलब्धि

अश्विन ने बताया कि कैसे इन लड़कों ने फाइनल में न खेलने के लिये धमकाते हुए कहा कि अगर वह फाइनल मैच खेले तो उनकी उंगलियां काट दी जायेंगी और इस डर के चलते आर अश्विन ने फाइनल मैच में मैदान पर उतरने से इंकार कर दिया था। जानें कब और कैसे हुई थी यह घटना:

और पढ़ें: IND vs NZ: टेस्ट सीरीज से पहले दूर हुई भारतीय टीम की कमजोरी, वापस आ रहा है यह दिग्गज गेंदबाज

फाइनल मुकाबले में न खेलने के लिये दी थी धमकी

फाइनल मुकाबले में न खेलने के लिये दी थी धमकी

आर अश्विन ने क्रिकबज से बात करते हुए कहा कि यह घटना उनके साथ तब हुई थी जब वह 14-15 साल के थे और एक टेनिस बॉल टूर्नामेंट में भाग ले रहे थे। जहां पर उनकी टीम फाइनल मैच पहुंच गई थी, लेकिन कुछ लड़कों ने उनके साथ ऐसा किया कि वो फाइनल मुकाबले में खेल नहीं पाये।

चैट शो में अश्विन ने बताया, 'मैं और मेरा दोस्त टेनिस बॉल टूर्नामेंट के फाइनल में खेलने को तैयार थे लेकिन कुछ ऐसा हुआ कि फाइनल नहीं खेलने का मन बना लिया।'

बाहर खाने के बहाने बुलाया था लड़कों ने

बाहर खाने के बहाने बुलाया था लड़कों ने

अश्विन ने बताया कि तब उनकी उम्र 14-15 साल की थी और तभी उनके पास कुछ 4-5 लड़को का ग्रुप आया और अपनी बाइक पर बिठाकर एक चाय की दुकान पर ले गये। उन्होंने बताया कि वह मुझे खाना खिलाने के बहाने सा ले गये थे।

अश्विन ने कहा,'मेरे लिए खाना ऑर्डर किया गया और मुझसे कहा कि मैं इडली-वडा खाने लगूं। हालांकि, इस बात का आश्वासन दिया गया कि खाने में कुछ भी गलत नहीं मिलाया गया है।'

उंगली काटने की दी धमकी

उंगली काटने की दी धमकी

आर अश्विन ने आगे बताया कि जब उन्होंने उन लड़कों को वापस मैच खेलने वाली जगह पर छोड़ने को कहा तो उन्होंने अश्विन को फाइनल मुकाबला न खेलने की धमकी देते हुए डराया और कहा कि अगर वो फाइनल मैच खेलते हैं उनकी उंगली काट दी जायेगी।

उन्होंने कहा, 'मेरा दोस्त मुझे टेनिस बॉल टूर्नामेंट से खेलने को कहता था, लेकिन मेरे पापा इसे पसंद नहीं करते थे। वह कभी नहीं चाहते थे कि मैं ऐसे किसी सड़क पर क्रिकेट मैच खेलूं। जब उन लड़कों ने मुझे डराया तो मैंने उनसे कहा कि शाम 4 बजे मेरे पापा घर आ जाते हैं तो आप प्लीज मुझे घर छोड़ दीजिए। मेरे काफी बार कहने पर वे इस वादे के साथ माने कि मैं उस मैच में नहीं खेल रहा हूं।'

काफी कहने के बाद उन्होंने मुझे छोड़ा

काफी कहने के बाद उन्होंने मुझे छोड़ा

अश्विन ने आगे बताया कि पहले वो लड़के उन्हें छोड़ने को तैयार नहीं हो रहे थे लेकिन काफी कहने के बाद वह राजी हुए और उन्हें घर छोड़ दिया। जैसे ही अश्विन घर पहुंचे, उनके पापा भी घर आ गए। जब पापा ने उनसे पूछा कि वे लड़के कौन थे, तो उन्होंने पहले ने दोस्त बताया लेकिन बाद में सब कुछ सच बता दिया।

अश्विन ने 70 टेस्ट मैचों में कुल 362 विकेट झटके हैं जबकि 111 वनडे इंटरनैशनल में उनके नाम 150 विकेट हैं। उन्होंने 96 टेस्ट पारियों में 2385 रन भी बनाए हैं, जिनमें 4 शतक और 11 अर्धशतक भी शामिल हैं।

Story first published: Monday, February 17, 2020, 10:48 [IST]
Other articles published on Feb 17, 2020
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X