तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

अश्विन ने सोशल मीडिया पर शेयर किया अपना बेहद Funny CV, लिखा- मुझे देखकर लड़की करे सिंग....

नई दिल्ली। भारत और न्यूजीलैंड के बीच जारी दूसरे टेस्ट मैच में ऑफ स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन को ब्रेक दिया गया है और उनकी जगह टीम में रविंद्र जडेजा को उनके हरफनमौला खेल के दम पर शामिल किया गया है। दूसरे टेस्ट मैच से आराम फरमा रहे रविचंद्रन अश्विन ने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर अपने फैन्स को चौंका दिया, जहां पर उन्होंने अपना बेहद क्रिएटिव सीवी (करिकुलम विटे) शेयर किया। अश्विन के इस सीवी को देखकर फैन्स पूरी तरह से हैरान रह गये हैं।

और पढ़ें: IND vs NZ, 2nd Test: जारी है विराट कोहली का फ्लॉप शो, जिन खिलाड़ियों पर उठाई उंगली उनसे बरसे रन

अश्विन ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम अकाउंट पर यह सीवी शेयर किया है जो कि न सिर्फ हैरान कर देने वाला है बल्कि कई मायनों में मजेदार है। अश्विन ने अपने निक नेम के सेक्शन में लिखा है कि लोग मुझे प्यार से बॉलर बुलाते हैं।

और पढ़ें: IPL से पहले दिल्ली कैपिटल्स को बड़ा झटका, शुरुआती मैचों से बाहर हो सकता है यह तेज गेंदबाज

जानें कितना मजेदार है अश्विन का सीवी

जानें कितना मजेदार है अश्विन का सीवी

रविचंद्रन अश्विन ने अपनी सीवी इंस्टाग्राम पर शेयर किया है जिसमें उन्होंने अपने बारे में मजेदार अंदाज में लिखा है। अपने निक नेम के आगे उन्होंने लिखा है कि लोग मुझे प्यार से बॉलर बुलाते हैं जबकि विवरण वाले सेक्शन भी बहुत मजेदार है।

अश्विन ने लिखा,' लड़किया मुझे देख कर करें सिंग, देखो जा रहा है चेन्नई का सुपर किंग।'

अश्विन की हॉबिज भी हैं काफी मजेदार

अश्विन ने अपने सीवी में अपने स्किल्स, हॉबिज और इंटरेस्टस को भी मजेदार तरीके से पेश किया है। उन्होंने अपनी हॉबिज के बारे में बात करते हुए लिखा है कि 2010 से लोगों को नॉक आउट करना उनकी हॉबी रही है, साथ ही कैरम खेलना। कैरम के साथ उन्होंने समझे का भी इस्तेमाल किया है जिसका मतलब है कि वह यहां पर अपनी कैरम बॉल की बात कर रहे हैं, जिस पर वह अक्सर विकेट हासिल करते हैं।

अश्विन ने अपनी स्किल्स में लिखा है कि अपनी गेंदबाजी में और दाढ़ी पर ब्रेक लगाना, साथ ही विरोधी को पवेलियन भेजना उनके स्किल्स में शामिल है।

जब उंगली काटने के डर से अश्विन ने फाइनल मैच से लिया नाम वापस

जब उंगली काटने के डर से अश्विन ने फाइनल मैच से लिया नाम वापस

हाल ही में क्रिकबज को दिये गये इंटरव्यू में रविचंद्रन अश्विन अपने बचपन के उस वाक्ये का खुलासा किया जब उन्हें कुछ लड़कों ने फाइनल मैच न खेलने के लिये धमकाया था।

आर अश्विन ने क्रिकबज से बात करते हुए कहा कि यह घटना उनके साथ तब हुई थी जब वह 14-15 साल के थे और एक टेनिस बॉल टूर्नामेंट में भाग ले रहे थे। जहां पर उनकी टीम फाइनल मैच पहुंच गई थी, लेकिन कुछ लड़कों ने उनके साथ ऐसा किया कि वो फाइनल मुकाबले में खेल नहीं पाये।

चैट शो में अश्विन ने बताया, 'मैं और मेरा दोस्त टेनिस बॉल टूर्नामेंट के फाइनल में खेलने को तैयार थे लेकिन कुछ लड़को ने उन्हें फाइनल मुकाबला न खेलने की धमकी देते हुए डराया और कहा कि अगर वो फाइनल मैच खेलते हैं उनकी उंगली काट दी जायेगी।'

इसी इंटरव्यू के दौरान अश्विन ने उस लड़के को जिक्र भी किया जिसके जरिये उन्होंने कैरम बॉल करना सीखा था।

Story first published: Sunday, March 1, 2020, 14:26 [IST]
Other articles published on Mar 1, 2020
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X