तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

कैसे कट रहा क्वारेंटीन, रवींद्र जडेजा बोले, हम फिल्म डाउनलोड कर लेते हैं, जब मर्जी जागो

नई दिल्ली। भारतीय टीम 2 जून को इंग्लैंड के दौरे पर रवाना हो रही है। इंग्लैंड में भारत की टीम 18 जून को न्यूजीलैंड के खिलाफ आईसीसीट वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेलेगी और इसके बाद 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली। भारतीय टीम बुलंद हौसलों के साथ मैदान में उतरेगी। टीम के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा एक अहम खिलाड़ी साबित हो सकते हैं। जिस तरह से आईपीएल में जडेजा ने बेहतरीन प्रदर्शन किया, माना जा रहा है कि आने वाली सीरीज में भी वह अपने इस फॉर्म को बरकरार रखेंगे। फिलहाल भारतीय टीम मुंबई में क्वारेंटीन है और 2 जून को चार्टर फ्लाइट से इंग्लैंड के लिए रवाना होगी। क्वारेंटीन में रवींद्र जडेजा ने अपने अनुभव को साझा किया है। इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में रवींद्र जडेजा ने खुलकर बात की है।

इसे भी पढ़ें- पूर्व भारतीय ऑलराउंडर ने कहा, WTC फाइनल में सबसे ज्यादा दबाव में होगा ये भारतीय बल्लेबाजइसे भी पढ़ें- पूर्व भारतीय ऑलराउंडर ने कहा, WTC फाइनल में सबसे ज्यादा दबाव में होगा ये भारतीय बल्लेबाज

क्वारेंटीन का अनुभव

क्वारेंटीन का अनुभव

क्वारेंटीन के अनुभव को साझा करते हुए रवींद्र जडेजा ने कहा कि यह काफी मुश्किल है। जब हम पहली बार क्वारेंटीन में गए तो हमे नहीं पता था कि यह इतना मुश्किल होगा। अब हर सीरीज से पहले हमे क्वारेंटीन में जाना पड़ता है। कभी-कभी तो हम बहुत ज्यादा ऊब जाते हैं, लेकिन अभ हमे इस समय क्रिकेट खेलने का भी मौका मिल रहा है। अब हम होटल के कमरे में जाने से पहले फिल्म डाउनलोड कर लेते हैं। दिनभर कोई एक्सरसाइज नहीं कर सकता है, हमे मनोरंजन के रास्ते भी तलाशने होते हैं। पहले 14 दिन का क्वारेंटीन होता था, लेकिन अब सात दिन का होने लगा है। अब हमे पता है कि दोपहर 1 बजे तक कुछ करने को है नहीं। लिहाजा जल्दी उठने का भी कोई दबाव नहीं है। टेस्ट मैच के दौरान आपको सुबह 6 बजे जगना होता है, मैं जल्दी रात को 10.30 बजे सो जाता हूं। लेकिन क्वारेंटीन में जब उठे तभी सुबह। कभी-कभी समय काटना काफी मुश्किल हो जाता है।

शादी के बाद बदला जीवन

शादी के बाद बदला जीवन

शादी के बाद किस तरह से खिलाड़ी के जीवन में बदलाव आता है, इस बारे में रवींद्र जडेजा कहते हैं कि काफी कुछ बदल जाता है। आपके ऊपर जिम्मेदारी आ जाती है, जब मैं घर पर होता हूं तो मैं अपनी बेटी का खयाल रखता हूं, मैं घर से जुड़े सारे काम करता हूं। भारतीय टीम में अपने दोस्तों के बारे में जडेजा ने कहा कि हम सभी लगभग एक ही उम्र के हैं, हम अंडर-19 से साथ खेल रहे हैं। अब हम सभी परिवार वाले हैं। हम एक दूसरे के साथ पहले जितना समय नहीं बिताते हैं। अब हम अधिकतर समय परिवार के साथ बिताते हैं,पिछले पांच साल से परिवार को हमारे साथ यात्रा करने की अनुमति मिल गई है।

इंग्लैंड के बल्लेबाजों पर राय

इंग्लैंड के बल्लेबाजों पर राय

इंग्लैंड के बल्लेबाजों के बारे में रवींद्र जडेजा ने कहा कि भारत में वो अलग टीम है। उन्हें पता नहीं होता है कि गेंद कब घूमेगी, वो ऐसे शॉट खेलते हैं जिसकी जरूरत नहीं होती है। लेकिन इंग्लैं में खेल बिल्कुल अलग होता है। वहां तेज गेंदबाजी और स्विंग की अहमियत है। इंग्लैंड को ऐसी स्थिति में खेलने की आदत है। लेकिन हमारी टीम एक संतुलित टीम है, हमे चिंता करने की जरूरत नहीं है, मुझे लगता है कि टेस्ट मैच में जो टीम हर सेशन में अच्छा करती है वह आगे रहती है।

इंग्लैंड में रणनीति

इंग्लैंड में रणनीति

इंग्लैंड के खिलाफ रवींद्र जडेजा का अनुभव काफी लंबा और अच्छा रहा है। चैंपियंस ट्रॉफी हो या फिर ओवल टेस्ट या फिर 2019 में विश्वकप में इंग्लैंड के खिलाफ जबरदस्त पारी। इंग्लैंड के खिलाफ अपने अनुभव के बारे में जडेजा ने कहा कि मैंने इंग्लैंड के खिलाफ तीनों ही फॉर्मेट में अच्छा किया है। इंग्लैंड के दौरे पर अगर मैंने जो पहले किया है वह करने में सफल होता हूं तो अच्छा रहेगा, मेरे दिमाग में 2019 का विश्वकप ताजा है। खासकर कि सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच। जब भी मैं इस मैच के बारे में सोचता हूं मेरा आत्मविश्वास बढ़ जाता है, मैं सोचता हूं कि पिछले मैच में बड़े मैच में मैंने अच्छा किया था। अगर आप टेस्ट मैच की बात करें तो मुझे पता है कि मुझे बहुत अलग कुछ नहीं करना है, मैंने आईपीएल में जो किया है वही करना है, वही रूटीन, वही तरीका, उसे जारी रखना है।

Story first published: Sunday, May 30, 2021, 11:13 [IST]
Other articles published on May 30, 2021
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X