तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

विराट कोहली बोले- वो चाहता था, मैं मैच फिनिश करूं, मैंने कहा पहले आप शतक पूरा कीजिए

मुंबईः रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम सफलता के रथ पर सवार है और उसने आईपीएल सीजन 2021 में अपना लगातार चौथा मैच जीत लिया है। इसके साथ ही विराट कोहली एंड कंपनी अंक तालिका में भी नंबर एक पर पहुंच गए हैं। आरसीबी की टीम की जीत किसी भी तरह से तुक्का नहीं लग रही है क्योंकि सभी खिलाड़ी मिलकर टीम का एक बेहतरीन संयोजन बना रहे हैं। चाहे आप गेंदबाजी में मोहम्मद सिराज का उभार देख लीजिए या फिर हर्षल पटेल की गेंदबाजी जो इस समय पर्पल कैप में नंबर वन चल रहे हैं। जब बैटिंग की बात आती है तो शायद यह आईपीएल की सबसे एक्स्ट्राऑर्डिनरी टीम दिखाई देने लगी है।

एक्स्ट्राऑर्डिनरी टीम दिखाई देने लगी है RCB

एक्स्ट्राऑर्डिनरी टीम दिखाई देने लगी है RCB

आरसीबी के पास विराट कोहली, एबी डिविलियर्स, और ग्लेन मैक्सवेल जैसे खिलाड़ी है। टीम के पास देवदत्त पडिक्कल जैसा युवा भी है जो अभी तक कुछ खास नहीं कर पा रहा था लेकिन पिछले सीजन में अपनी क्लास दिखा चुका है। ऐसा लगता है आरसीबी के लिए हर चीज जैसे सही खांचे में फिट होती दिखाई देने लगी है क्योंकि आईपीएल के मौजूदा सीजन के सोलवें मैच में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ देवदत्त ने शतक लगाया और 52 गेंदों पर 11 चौके 6 छक्के लगाते हुए नाबाद 101 रनों की पारी खेली। उनके साथ कप्तान विराट कोहली मौजूद थे जिन्होंने 43 गेंदों पर नाबाद 72 रन बनाए और 4 चौके व तीन छक्के लगाए। इसके चलते रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 178 रनों का टारगेट बच्चों का खेल साबित कर दिया और 16.3 ओवर में बिना किसी नुकसान के 181 रन बनाकर 10 विकेट से जीत हासिल कर ली।

IPL 2021: पाड्डिकल ने जड़ा आईपीएल का पहला शतक, नाम किये कई रिकॉर्ड

चार जीत के बाद बोले कोहली- अभी फैंस अति-उत्साही ना हों

चार जीत के बाद बोले कोहली- अभी फैंस अति-उत्साही ना हों

लगाार चार जीत के बाद विराट कोहली ज्यादा हवा में उड़ना नहीं चाहते हैं और उनका कहना है हमारे फैंस हमारे लिए मायने रखते हैं लेकिन अभी उनको अति-उत्साह दिखाने की जरूरत नहीं है। हम सभी लोग प्रोफेशनल हैं लेकिन सबसे अच्छी बात यह है और हम सही दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। विराट कोहली का यह कथन इसलिए भी समझा जा सकता है क्योंकि पिछले सीजन में भी इस टीम ने प्रदर्शन दिखाया था लेकिन उसको निरंतरता के तौर पर जारी नहीं रख सके और आईपीएल एक लंबी प्रतियोगिता होती है साथ ही आरसीबी अभी तक एक बार भी खिताब नहीं जीत पाई है लेकिन मैक्सवेल के आने के बाद से और विराट कोहली के बतौर ओपनर उतरने के बाद से यह टीम अचानक बहुत अलग दिखाई देने लगी है। हमको यह नहीं भूलना चाहिए इस टीम के पास अब ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद बदला हुआ तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज है।

पडिक्कल की बल्लेबाजी को आउटस्टैंडिंग पारी बताया -

पडिक्कल की बल्लेबाजी को आउटस्टैंडिंग पारी बताया -

यह मुकाबला निश्चित तौर पर टीम के सामूहिक प्रदर्शन का रहा जिसमें सबसे बड़ी हीरो देवदत्त पडिक्कल ही साबित हुए। विराट कोहली ने देवदत्त पडिक्कल की बल्लेबाजी को आउटस्टैंडिंग पारी बताया है। कोहली कहते हैं, "उन्होंने पिछले सीजन में भी बहुत जबरदस्त बैटिंग की थी लेकिन इस बार उनके बारे में काफी बातें हो रही थी कि वे 30 रनों के आसपास जाने के बाद अपनी पारी को आगे नहीं बढ़ा पाते हैं। लेकिन अब यह सब बातें एक साइड में हो गई हैं।" कोहली ने पिच की भी तारीफ की और कहा कि यह बल्लेबाजी के लिए सच बताऊं तो बहुत ही अच्छी पिच थी और देवदत्त पडिक्कल जितने लंबे हैं उसके हिसाब से गेंदबाजों को उनके खिलाफ लाइन और लेंथ मेंटेन करने में दिक्कत होती है। इन दोनों ही खिलाड़ियों ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी की है।

साझेदारी की अहमियत पर विराट कोहली ने बात करते हुए कहा, "टी 20 हमेशा पार्टनरशिप का खेल होता है। आप यहां पर पहली ही गेंद से मैच को उड़ाकर नहीं लेकर जा सकते। एक खिलाड़ी अच्छा करता है तो मेरे महत्वपूर्ण है कि दूसरे छोर पर अपना विकेट बचाकर रखूं। मैं किसी और दिन तेज पारी खेल सकता हूं।"

पारी के अंत का मजेदार वाक्या शेयर किया-

पारी के अंत का मजेदार वाक्या शेयर किया-

इस दौरान विराट कोहली ने एक मजेदार बात बताई और कहा कि देवदत्त चाहते थे कोहली इस मैच को फिनिश करें लेकिन उन्होंने देवदत्त पडिक्कल को बताया कि आप अपना शतक पूरा कीजिए। इस बारे में देवदत्त पडिक्कल ने कहा कि मेरे शतक आगे भी आ जाएंगे तो कोहली ने कहा कोई बात नहीं आप यह बात तब भी कह सकते हैं जब इस मैच में ही यह लैंड मार्क हासिल करें। विराट कोहली इस बारे में बात करते हुए कहते हैं, "देवदत्त देवदत्त पडिक्कल वास्तव में तीन अंको की फिगर को पाने के हकदार थे। हमने उनके शतक के बारे में बात की और उन्होंने कहा कि मैं मैच को फिनिश करूं तब मैंने उनसे कहा कि नहीं आप पहले शतक पूरा कीजिए। उन्होंने कहा कि शतक तो आगे भी आते रहेंगे तब मैंने उनको कहा कि यह बात आप तब भी बोल सकते हैं जब इस मैच में यह मील का पत्थर हासिल कर लें।"

Story first published: Friday, April 23, 2021, 8:33 [IST]
Other articles published on Apr 23, 2021
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X