तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

ऋषभ पंत के बचाव में आए युवराज ने एक ट्वीट से कर दी पीटरसन की बोलती बंद

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम आईसीसी विश्व कप 2019 में सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड से 18 रनों से मैच हार गई। भारत को कोई बड़ा मुश्किल लक्ष्य नहीं मिला था, लेकिन बल्लेबाजों की गलतियों के कारण टारगेट दूर चला गया। ऋषभ पंत को शिखर धवन की जगह टीम में शामिल किया गया। ऐसे में उनके लिए बड़ा मैच था कि वो टीम को जीत दिलाकर सुर्खियां बटोरें लेकिन वो भी 56 गेंद पर 32 रन बनाकर आउट हुए। पंत जल्दबाजी में खराब शाॅट खेलकर कैच आउट हुए जिसपर कईयों ने सवाल उठाए। इनमें से एक थे पूर्व कप्तान केविन पीटरसन।

VIDEO : जोर्फा आर्चर के घातक बाउंसर से चोटिल हुए एलेक्स कैरी, जबड़े से निकलने लगा खूनVIDEO : जोर्फा आर्चर के घातक बाउंसर से चोटिल हुए एलेक्स कैरी, जबड़े से निकलने लगा खून

पीटरसन ने किया ये ट्वीट

पीटरसन ने पंत की बल्लेबाजी को लेकर एक ट्वीट किया जो पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह को बिल्कुल पसंद नहीं आया। ओल्ड ट्रैफर्ड पर मिशेल सेंटनर की गेंद पर पंत के विकेट गंवाने के बाद पीटरसन ने ट्वीट किया, 'हमने ऋषभ पंत को कितनी बार ऐसा करते हुए देखा है? यही कारण है कि उसे पहले टीम में नहीं चुना गया था। दयनीय।' पंत पर सवाल उठाने वाले पीटरसन की फिर युवराज ने एक ट्वीट से बोलती बंद कर दी।

VIDEO : जोर्फा आर्चर के घातक बाउंसर से चोटिल हुए एलेक्स कैरी, जबड़े से निकलने लगा खून

युवी ने दिया जवाब

'सिक्सर किंग' युवराज ने पंत का बचाव करते हुए कहा, 'उसने आठ एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। ये उसकी गलती नहीं है, वो सीखकर और बेहतर होगा। ये बिलकुल भी दयनीय नहीं है। हालांकि हम सभी को अपना नजरिया रखने का हक है।' भारतीय कप्तान विराट कोहली ने भी मैच के बाद पंत का बचाव किया और उनका मानना है कि ये 21 साल का प्रतिभावान खिलाड़ी अपनी गलती से सीखेगा। इस पर पीटरसन ने फिर जवाब देते हुए लिखा, 'मेरी ये ट्वीट फ्रस्ट्रेशन में की गई है, कि वो शानदार खिलाड़ी है। वो कई बार ऐसा कर चुका है। उम्मीद करते हैं कि वो जल्द ही सीखे।' जिस पर युवी ने कहा कि वो उनकी बात से सहमत हैं।

ऐसा रहा था मैच

गाैरतलब है कि भारत को न्यूजीलैंड ने 240 रनों का लक्ष्य रखा था, लेकिन जवाब में भारत ने 5 रनों पर ही 3 विकेट गंवा दिए। लोकेश राहुल, रोहित शर्मा व विराट कोहली महज 1-1 रन बनाकर चलते बने। हालांकि बीच में रविंद्र जडेजा ने जरूर मैच बनाने की कोशिश की लेकिन अंत में कीवी गेंदबाजों ने 221 रनों पर ही भारतीय टीम को समेट दिया। भारत की तरफ से जडेजा ने 77 तो धोनी ने 50 रन बनाए जो टीम को जीत नहीं दिला सके। भारत 1983 व 2011 में खिताब जीत चुका है। इस बार सुनहरा माैका था लेकिन अंत में न्यूजीलैंड का प्रदर्शन भारी पड़ा गया।

जब धोनी के रन आउट होते ही पवेलियन में फफक पड़े रोहित, VIDEO वायरल

Story first published: Thursday, July 11, 2019, 17:42 [IST]
Other articles published on Jul 11, 2019
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X