तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

प्लेऑफ में पहुंची दिल्ली, ऋषभ पंत बोले- मैं फॉर्म से खुश हूं

 Delhi Capitals
Photo Credit: BCCI/IPL

नई दिल्ली। आईपीएल सीजन-14 के 36वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने राजस्थान राॅयल्स को 33 रनों से हरा दिया। दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट खोकर 154 रनों का स्कोर खड़ा किया। जवाब में राजस्थान की टीम 6 विकेट खोकर 121 रन ही बना सकी। इसी के साथ राजस्थान को प्लेऑफ में जाने की राह मुश्किल हो गई। वहीं दिल्ली ने 16 अंक लेकर जगह बना ली है। दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत ने जीत के बाद बयान देते हुए कहा कि वो अपनी फाॅर्म से खुश है।

पंत ने 24 गेंदों में 24 रनों की पारी खेली। साथ ही श्रेयस अय्यर के साथ 62 रन की अहम साझेदारी की। पंत ने कहा, मैं अपने फॉर्म से खुश हूं, खासकर जब आपकी टीम सब कुछ जीत रही है तो मुझे लगता है कि यह अच्छा है। हम लंबे समय से बल्लेबाजी कर रहे हैं, एक ही फ्रेंचाइजी के लिए 5-6 साल से खेल रहे हैं इसलिए अय्यर के साथ मेरा अच्छा फाॅर्म बना रहता है।" उन्होंने आगे कहा, ''यदि सर्वश्रेष्ठ नहीं है, ये तो सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आक्रमण में से एक है। बस सुधार करने के लिए देखें और एक बार में एक मैच लें। थोड़ी बहुत प्लानिंग है। एक टीम के रूप में एकसाथ बैठते हैं, मीटिंग करते हैं और सभी बल्लेबाज के अनुसार योजना बनाते हैं और मैच के दौरान बस अमल करते हैं।''

यह भी पढ़ें-इन T20 World Cup : सबसे आलसी क्रिकेटरों की प्लेइंग XI, 'हिटमैन' रोहित भी हैं शामिल

वहीं रविचंद्रन अश्विन की भूमिका को लेकर कहा, '' ज्यादातर समय वह काम करता है। एक कप्तान के रूप में वह जो चाहता है मैं उसे देता हूं क्योंकि वह एक वरिष्ठ व्यक्ति है और जिम्मेदारी लेना पसंद करता है।''

इसके अलावा श्रेयस अय्यर ने 32 गेंद में 43 रन की शानदार पारी खेली, जिसकी बदाैलत उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया। अपनी पारी को लेकर अय्यर ने कहा, ''पिछले पांच महीने काफी व्यस्त रहे हैं, लेकिन मैं अब बेहतर महसूस कर रहा हूं। मेरे परिवार और दोस्तों ने मुझे प्रेरित किया और रिहैबिलिटेशन शुरू होने के बाद मेरी सोच सकारात्मक रही। मुझे गेंदबाजों के खिलाफ आक्रामक रूख अपनाना पसंद है।''

Story first published: Saturday, September 25, 2021, 22:51 [IST]
Other articles published on Sep 25, 2021
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X