तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

IND vs SA : ऋषभ पंत ने तोड़ा धोनी का बड़ा रिकाॅर्ड, अब इसका टूटना है मुश्किल

सेंचुरियन : साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मैच में भारतीय विकेटकीपर ऋषभ पंत ने कमाल कर दिखाया है। साउथ अफ्रीका की दूसरी पारी महज 197 रनों पर ढेर हो गई, जिससे भारत को पहली पारी के आधार पर 130 रनों की मजबूत बढ़त मिली। इस दाैरान पंत ने पूर्व भारतीय विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी का एक बड़ा रिकाॅर्ड तोड़ दिया है। अब पंत द्वारा बनाए गए नए रिकाॅर्ड को तोड़ना किसी अन्य भारतीय विकेटकीपर के लिए आसान काम नहीं होगा।

यह भी पढ़ें- इस साल इन 5 दिग्गजों ने लिया संन्यास, नंबर-2 वाले से डरते थे गेंदबाज

तोड़ा ये रिकाॅर्ड

तोड़ा ये रिकाॅर्ड

दरअसल, ऋषभ पंत ने सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले विकेटकीपर का नया भारतीय रिकॉर्ड बनाया है। उन्होंने 28 दिसंबर को सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में आए अपने 26वें टेस्ट में अपना 100वां शिकार करके एमएस धोनी और रिद्धिमान साहा के संयुक्त रिकॉर्ड को तोड़ा। ऋषभ पंत ने सेंचुरियन में बॉक्सिंग डे टेस्ट के तीसरे दिन मोहम्मद शमी की गेंद पर टेम्बा बावुमा को कैच आउट कर विकेटकीपर के रूप में अपना 100वां शिकार किया। इसी के साथ पंत सबसे तेज 100 शिकार रने वाले भारत के पहले विकेटकीपर बन गए हैं।

महज 26 मैचों में किए 100 शिकार पूरे

महज 26 मैचों में किए 100 शिकार पूरे

धोनी ने 36 टेस्ट में विकेट के पीछे 100 शिकार किए थे और पंत ने अपने मेंटर के रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए 3 और शिकार कर लिए हैं। पंत ने अब 26 टेस्ट मैचों में 101 शिकार कर लिए हैं। पंत को बॉक्सिंग डे टेस्ट में अपने आदर्श धोनी की बराबरी करने के लिए 3 शिकार करने की जरूरत थी, लेकिन पंत ने पहली पारी में 4 शिकार कर लिए। पंत ने बावुमा, डीन एल्गर, कागिसो रबाडा और वियान मुलडर के कैच लपके। इसके अलावा वह टेस्ट में 100 शिकार करने वाले छठे भारतीय विकेटकीपर भी बन गए हैं। धोनी ने टेस्ट करियर में कुल 294 बार खिलाड़ियों को विकेट के पीछे आउट किया। पंत से आगे सैयद किरमानी (198), किरण मोरे (130), नयन मोंगिया (107) और रिद्धिमान साहा (104) भी हैं।

सबसे तेज 100 शिकार करने वाले भारतीय विकेटकीपर-

ऋषभ पंत - 26 टेस्ट

एमएस धोनी / रिद्धिमान साहा - 36 टेस्ट

किरण मोरे - 39 टेस्ट

नयन मोंगिया - 41 टेस्ट

सैयद किरमानी - 42 टेस्ट

फाॅर्म में हैं पंत

फाॅर्म में हैं पंत

2018 में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने के बाद पंत ने लगातार शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने अपने टेस्ट करियर की एक शानदार शुरुआत की, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने पहले साल में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड में एक-एक शतक लगाया। हालांकि, उन्हें बीच में फॉर्म में गिरावट का सामना करना पड़ा और उनके विकेटकीपिंग कौशल पर सवाल खड़ा हो गया। पंत ने पिछले साल भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान टेस्ट टीम में अपनी जगह फिर से पाई और तब से टीम के अहम सदस्य बन गए हैं। पंत ने विकेटकीपिंग में पहले से काफी सुधार कर लिया है, जो उनका ये नया रिकाॅर्ड दर्शाता है।

वहीं मैच की बात करें तो टेस्ट के तीसरे दिन भारत की पहली पारी 327 रन पर सिमट गई थी। भारत ने आखिरी 7 विकेट 55 रन के भीतर गंवा दिए थे। लेकिन इसके जवाब में साउथ अफ्रीका की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही और भारतीय गेंदबाजों ने मेजबान को 62.3 ओवर में 197 पर ढेर कर दिया। मोहम्मद शमी ने सबसे अधिक 5 विकेट लिए।

Story first published: Tuesday, December 28, 2021, 21:29 [IST]
Other articles published on Dec 28, 2021
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X