तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

VIDEO : ऋषभ पंत ने शतकीय पारी के दौरान कुछ ऐसा किया, दर्शक रह गए हैरान

India Vs Australia 4th Test: Rishabh Pant leaves fans in shock with his stunt | वनइंडिया हिंदी

नई दिल्ली। ऋषभ पंत के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा लंबे समय तक याद रहने वाले अनुभव सरीखा साबित हुआ है। चाहे पैट कमिंस के साथ हुई मजाकिया नोक-झोंक हो या फिर टिम पेन से पलटकर शब्दवार के जरिए बदला लेना, उसके बाद पेन के बच्चों को गोदी में उठाना हो या फिर हाल ही में सिडनी टेस्ट में खेली बेहतरीन पारी, ये पूरा दौरा पंत के लिए मजेदार और उपलब्धि भरा रहा। लेकिन पंत के लिए चीजें यही पर खत्म नहीं होती हैं। उन्होंने सिडनी टेस्ट में दूसरे दिन भी कुछ ऐसा किया जो चर्चाओं का विषय बना।

पंत का कीप-अप

पंत ने कुछ ऐसा किया कि जिससे ना केवल उनके फैंस बल्कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया भी प्रभावित हुए बिना नहीं रह सका और पंत की विडियो को अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल पर शेयर भी किया। दअसल मैदान में वार्म अप के दौरान पंत ने जबरदस्त फिटनेस की नुमाईश करते हुए कीप-अप की। कीप-अप करते हुए खिलाड़ी जमीन पर कमर के बल सीधा लेटा होता है और फिर बिना किसी सहारे के एक झटके में ही सीधा उठ खड़ा हो जाता है। इसमें केवल वह अपनी टांगों को मोड़कर सीधा करता है। जिससे मिले त्वरित बल से वह सीधा उठ खड़ा होता है।

बेहद एक्टिव 'बेबीसीटर'

बता दें कि जब से पंत ने टिम पेन के बच्चों को गोद में लेकर फोटो खिचवाई है तब से वे बेबीसीटर के नाम से फैंस में खासे चर्चित हो रहे हैं। पंत के कीप-अप एक्ट पर भी बेबीसीटर का टैग उनके पीछे लगा रहा। एक फैन ने कहा भी कि यह बेबीसीटर तो बहुत एक्टिव है। वैसे इस तरह के एक्ट फिटनेस और रेसलिंग इंडस्ट्री में खासे लोकप्रिय रहे हैं। खासकर WWE में दिग्गज पहलवान शॉन माइकल ऐसा काफी किया करते थे। गौरतलब है कि पंत ने मैच में जबरदस्त पारी खेलते हुए नाबाद 159 रन बनाए थे। जिसके बाद उनके नाम रिकॉर्ड्स की झड़ी लग गई थी।

सिडनी टेस्ट : ऑस्ट्रेलिया में शतक लगाने वाले पहले भारतीय विकेटकीपर बने ऋषभ पंत, बनाए कई रिकार्ड

पंत के करिश्मे पर संक्षिप्त झलक

पंत के करिश्मे पर संक्षिप्त झलक

पूरी दुनिया में पंत ऐसे केवल दूसरे विकेटकीपर बन गए हैं जिन्होंने इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक जड़ा है। उनसे पहले केवल जेफरी डुजोन ने ऐसा किया था। पंत इसके अलावा भारतीय विकेटकीपरों में सबसे बड़ा स्कोर बनाने के मामले में अब तीसरे नंबर पर आ गए हैं। उनसे ज्यादा रन महेंद्र सिंह धोनी (224 रन) और बुधी कुंदरन (192 रन) ने बनाए हैं। इतना ही नहीं अब पंत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे बड़ा स्कोर करने वाले दूसरे नंबर के विकेटकीपर बन गए हैं। उनसे ज्यादा रन केवल एबी डिविलियर्स ने पर्थ में किए थे। तब उन्होंने कंगारूओं के खिलाफ बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज 169 रनों की पारी खेली थी। यह साल 2012 की बात है।

Story first published: Friday, January 4, 2019, 15:38 [IST]
Other articles published on Jan 4, 2019
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X