तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

ऋषभ पंत को मिला था अल्टीमेटम, वजन कम करिए और खेल का सम्मान करिए

अहमदाबाद। इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में टीम इंडिया के विकेट कीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने जबरदस्त प्रदर्शन किया और टीम इंडिया की सीरीज में 3-1 से शानदार जीत में अहम भूमिका निभाई। चौथे टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने एक पारी और 25 रन से जीत दर्ज की, इस जीत में पंत की शतकीय पारी की अहम भूमिका थी। ऋषभ पंत की टीम में जगह को लेकर अक्सर सवाल उठते आए हैं, लंबे समय तक खराब फॉर्म से जूझने के बाद पंत ने आखिरकार लय पकड़ ली है और लागातर अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। धोनी के संन्यास के बाद पंत को टीम में जगह मिली और अक्सर उनकी तुलना धोनी से बतौर विकेट कीपर होने लगी। ऐसे में लाजमी था कि पंत को खुद को टीम में साबित करना बेहद जरूरी थी।

सख्त चेतावनी

सख्त चेतावनी

इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में जबरदस्त जीत के बाद टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री ने ऋषभ पंत की जमकर तारीफ की। ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले टीम मैनेजमेंट पंत को लेकर काफी सख्त था। मैनेजमेंट ने पंत से कहा था कि खेल का सम्मान करिए और अपनी फिटनेस व स्किल पर ध्यान दीजिए। लेकिन इस सीरीज में पंत जबरदस्त रहे, हम उनको लेकर काफी सख्त थे, कुछ भी आसानी से नहीं आता है, उन्हें संकेत दिए गए थे कि उन्हें खेल का थोड़ा और सम्मान करना चाहिए। उन्हें अपना वजन कम करना होगा और विकेट कीपिंग पर कड़ी मेहनत करनी होगी।

पंत ने दिखाया दम

पंत ने दिखाया दम

इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में जीत के बाद रवि शास्त्री ने कहा कि हमे पता था कि पंत के अंदर जबरदस्त प्रतिभा है और इस बार उन्होंने अपनी प्रतिभा के साथ न्याय किया। उन्होंने पिछले कुछ महीनों में काफी मेहनत की है और अब उसके नतीजे दिख रहे हैं। कल की पारी अटैक करते हुए भारत में सबसे बेहतरीन पारी थी जो मैंने आजतक नहीं देखी है। यह दो चरण वाली पारी थी। पहले उन्होंने रोहित शर्मा के साथ मिलकर अपने नेचर के खिलाफ बल्लेबाजी की, यह आसान नहीं था, इसके बाद उन्होंने अर्धशतक लगाया। पंत की कीपिंग इस मैच में जबरदस्त रही। वॉशिंगटन सुंदर ने भी मैच में जबरदस्त प्रदर्शन किया।

पंत-वॉशी की पारी अद्भुत

पंत-वॉशी की पारी अद्भुत

रवि शास्त्री ने कहा कि ऋषभ पंत के अलावा वशिंगटन सुंदर भी तारीफ के काबिल हैं, भारत की सफलता का श्रेयउन्हें भी जाता है, उन्होंने बैट और बॉल दोनों से ऑलराउंड प्रदर्शन किया और 96 रन की अहम पारी खेली। पंत और वॉशिंगटन ने 113 रन जोड़े। अच्छा लगता है जब युवा खिलाड़ी इस स्तर का खेल दिखाते हैं। सीरीज को जीतना जबरदस्त अनुभव है, जिस तरह से पंत और वॉशिंगटन खेले हैं, दबाव हमपर था लेकिन वहां से 360 रन बनाना अद्भुत था।

इसे भी पढ़ें- टीम इंडिया की धमाकेदार जीत के बाद वीरेंद्र सहवाग ने इंग्लैंड की टीम को यूं किया ट्रोलइसे भी पढ़ें- टीम इंडिया की धमाकेदार जीत के बाद वीरेंद्र सहवाग ने इंग्लैंड की टीम को यूं किया ट्रोल

Story first published: Sunday, March 7, 2021, 13:48 [IST]
Other articles published on Mar 7, 2021
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X