तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

ऋषभ पंत ने जो रूट- पॉल स्टर्लिंग को पीछे छोड़ जीता आईसीसी का पहला खास अवॉर्ड

Rishabh Pant Won ICC's 1st player of The Month Award surpasses Joe root and Paul Sterling to win race: नई दिल्ली। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) की ओर से खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाने के लिये इस महीने से शुरू किये गये 'प्लेयर ऑफ द मंथ' अवॉर्ड (ICC Player Of the Month) के पहले विजेता का नाम घोषित कर दिया गया है। आईसीसी (ICC) ने सोमवार को इसका ऐलान करते हुए भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को अपने इनॉग्रल प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड से सम्मानित किया है। आईसीसी ने इसी साल से इस अवॉर्ड की शुरुआत की है जिसमें दुनिया भर में खेल रहे क्रिकेटर्स का मनोबल बढ़ाने के लिये हर महीने शानदार प्रदर्शन के लिये महीने का बेस्ट क्रिकेटर चुना जाता है और उसे सम्मानित किया जाता है।

आईसीसी ने इस अवॉर्ड का ऐलान अपने ट्विटर हैंडल पर दिया और ऋषभ पंत को इसके लिये बधाई दी है। उल्लेखनीय है कि ऋषभ पंत को यह सम्मान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जनवरी में समाप्त हुए टेस्ट सीरीज के दौरान उनके शानदार प्रदर्शन के लिये दिया गया है। ऋषभ पंत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में पहले सिडनी के मैदान पर 97 रनों की पारी खेलकर मैच को ड्रॉ कराया था जबकि गाबा के मैदान पर नाबाद 89 रनों की पारी खेलकर भारत को लगातार दूसरी बार ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर टेस्ट सीरीज जिताने का काम किया था।

और पढ़ें: IND vs ENG: अश्विन ने चेन्नई में रचा इतिहास, 114 साल में ऐसा करने वाले पहले गेंदबाज बने

ऋषभ पंत ने इस पुरस्कार को हासिल करने पर खुशी जताते हुए कहा कि किसी भी प्लेयर के लिये टीम को जीत दिलाने में अपना योगदान ही बड़ा पुरस्कार है लेकिन जब आईसीसी की ओर से इस तरह के पुरस्कार से सम्मानित किया जाता है तो वो खिलाड़ियों को और अच्छा करने के लिये प्रदर्शन करती है।

Rishabh Pant voted ICC Player of the Month, beats joe Root and Paul Stirling| वनइंडिया हिंदी

उन्होंने कहा, 'मैं इस पुरस्कार को भारतीय टीम के हर उस सदस्य को समर्पित करना चाहता हूं जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत में योगदान दिया। मैं इसके लिये उन सभी फैन्स को भी थैंक्यू कहना चाहूंगा जिन्होंने मेरे लिये वोट किया।'

और पढ़ें: IND vs ENG: चेन्नई में इशांत शर्मा ने रचा इतिहास, विकेटों का तिहरा शतक लगा खास क्लब में हुए शामिल

गौरतलब है कि ऋषभ पंत ने इस अवॉर्ड को जीतने के लिये इंग्लैंड के कप्तान जो रूट और आयरलैंड के पॉल स्टर्लिंग के पीछे छोड़ने का काम किया। वहीं पंत के अवॉर्ड जीतने पर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान रमीज राजा ने भी तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने अपनी दोनों पारियां दबाव में और अलग तरह के चैलेंज का सामना करते हुए खेलीं। यही चीज उनकी मानसिकता में भी नजर आई।

Story first published: Monday, February 8, 2021, 16:11 [IST]
Other articles published on Feb 8, 2021
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X