तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2021: इंडिया लीजेंड्स vs बांग्लादेश लीजेंड्स मैच की सभी जानकारियां

नई दिल्लीः रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज T20 2021 5 मार्च से शुक्रवार को शुरू हो रही है। इस सीरीज की शुरुआत में इंडिया लीजेंड्स की टीम बांग्लादेश लीजेंड्स के साथ खेलेगी। यह मुकाबला रायपुर में शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।

पिछले साल यह प्रतियोगिता कोरोना वायरस के प्रसार के चलते केवल चार मैचों के बाद ही स्थगित हो गई थी। अब यह छत्तीसगढ़ की कैपिटल सिटी में होगी। छत्तीसगढ़ क्रिकेट एसोसिएशन ने 65000 दर्शकों की क्षमता वाला नया स्टेडियम बनाया है जिसमें 50% दर्शकों को मैच देखने की छूट होगी। आप इस मैच के दौरान सचिन तेंदुलकर वीरेंद्र सहवाग युवराज सिंह ब्रायन लारा मुथैया मुरलीधरन जैसे पुराने दिग्गजों को क्रिकेट पिच पर कमाल करते हुए एक बार फिर से देख पाएंगे।

टीमों की जानकारी-

टीमों की जानकारी-

भारतीय बल्लेबाजी के महान आइकन सचिन तेंदुलकर इंडिया लीजेंड्स टीम को लीड करेंगे जबकि बांग्लादेश लीजेंड्स टीम का नेतृत्व पूर्व बांग्लादेशी स्लो लेफ्ट आर्म ऑर्थोडॉक्स बॉलर मोहम्मद रफी के हाथों में होगा। इंडिया लीजेंड्स की टीम ने पिछले साल कुछ मैच खेले थे और दोनों ही बार वे विजेता के तौर पर घूम रहे थे और अब वे वहीं से चीजों को शुरू करना चाहेंगे जहां उन्होंने छोड़ा है। जबकि बांग्लादेश लीजेंड्स की टीम इस प्रतियोगिता में पदार्पण कर रही है और वह भी सीरीज की शुरुआत जीत के साथ करना चाहेगी।

लंबे समय के बाद मैदान में बैट के साथ नजर आए सचिन तेंदुलकर, फिर से गूंजेगा 'सचिन-सचिन'

मैच डिटेल्स:

तारीख: 5 मार्च (गुरुवार)

समय: शाम 7 बजे (IST)

टीवी चैनल: कलर्स सिनेप्लेक्स, कलर्स कन्नड़ सिनेमा और डीडी स्पोर्ट्स।

लाइव स्ट्रीमिंग: VOOT और Jio App।

टिकट: यहां बुक करें

टीमें-

टीमें-

इंडिया लेजेंड्स स्क्वाड: सचिन तेंदुलकर (C), वीरेंद्र सहवाग, युवराज सिंह, मोहम्मद कैफ, इरफान पठान, यूसुफ पठान, मुनाफ पटेल, नमन ओझा, प्रज्ञान ओझा, मुनाफ पटेल, एस बद्रीनाथ, मनप्रीत गोनी, आर विनय कुमार, नोएल डेविड।

बांग्लादेश लेजेंड्स स्क्वाड: मोहम्मद रफ़ीक (सी), हन्नान सरकार, जावेद उमर, मेहराब हुसैन, नफ़ीस इक़बाल, नाज़िमुद्दीन, रजीन सालेह, अब्दुर रज़्ज़ाक, आलमगीर कबीर, मोहम्मद शरीफ़, मुश्फिकुर रहमान, आफ़ताब अहमद, खालिद महमूद, महमूद महमूद।

ड्रीम 11 फैंटेसी टीम:

ड्रीम 11 फैंटेसी टीम:

बल्लेबाज: सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग, युवराज सिंह, मोहम्मद कैफ, नफीस इकबाल

गेंदबाज: प्रज्ञान ओझा, मुनाफ पटेल, मोहम्मद रफीक

ऑलराउंडर: अब्दुर रज्जाक, इरफान पठान

विकेटकीपर: नमन ओझा,

कप्तानः वीरेंद्र सहवाग

उप-कप्तान: इरफान पठान

Story first published: Friday, March 5, 2021, 12:41 [IST]
Other articles published on Mar 5, 2021
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X