तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

T20: हवा में उड़कर मोहम्मद कैफ ने लपका कैच, फैन्स को याद आये पुराने दिन

नई दिल्ली। सड़क सुरक्षा के प्रति जागरुकता फैलाने को लेकर अनअकैडमी की ओर से आयोजित रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में मंगलवार को सचिन तेंदुलकर की कप्तानी वाली भारतीय टीम और तिलकरत्ने दिलशान की कप्तानी वाली श्रीलंकाई टीम के बीच रोमांचक मैच देखने को मिला। एक समय मुश्किल में लग रही भारतीय टीम ने इरफान पठान की नाबाद अर्धशतकीय पारी की बदौलत 8 गेंद पहले ही मैच को जीत लिया। इस मैच के दौरान जहां गेंदबाजी में मुनफ पटेल की गेंद में एक बार फिर से धार देखने को मिली तो वहीं फील्डिंग और बल्लेबाजी में मोहम्मद कैफ का धमान देखने को मिला।

और पढ़ें: PSL 2020: जब कैच लपकने के लिये विकेटकीपर ने पकड़े बल्लेबाज के पैर, वायरल हुआ वीडियो

बल्लेबाजी में मोहम्मद कैफ ने पहले फील्डिंग के दौरान जबरदस्त कैच पकड़ के लोगों को अपने पुराने दिनों की याद दिलाई और फिर बल्लेबाजी में भी जब टीम मुश्किल में थी तो 46 रन की पारी खेल कर टीम को जीत की रेस में बनाये रखा जिसे इरफान पठान ने टीम को जीत दिलाई।

और पढ़ें: Ranji Trophy के इतिहास में पहली बार एक ही अंपायर ने दोनों छोरों से की अंपायरिंग, जानें क्यों

कैफ ने दिलाई पुराने दिनों की याद, हवा में उड़कर लपका कैच

भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और श्रीलंकाई टीम को बल्लेबाजी का न्यौता दिया। श्रीलंका की टीम ने कप्तान तिलकरत्ने दिलशान (23) और कालूवितरणा (21) के दम पर सधी शुरुआत की और लगा कि श्रीलंकाई टीम बड़ा स्कोर खड़ा करेगी लेकन तभी मैदान पर मोहम्मद कैफ दोबारा उस अंदाज में दिखे जिसके लिये वह फैन्स के बीच काफी मशहूर थे।

मैदान पर मोहम्मद कैफ ने तिलकरत्ने दिलशान के शॉट को हवा में डाइव में पकड़कर जबरदस्त कैच पकड़ा और खतरनाक हो रही इस साझेदारी को तोड़ने का काम किया।

फैन्स को याद आये पुराने दिन, भारत की खराब शुरुआत

मोहम्मद कैफ का यह कैच देख लोगों को पुराने दिन याद आ गये जब उन्होंने अपनी फील्डिंग के दम पर पूरी दुनिया को अपना दीवाना बनाया था। वहीं भारतीय टीम के लिये मुनफ पटेल भी अपने पुराने अंदाज में दिखे और महज 4 ओवर में 19 रन देकर 4 विकेट हासिल किये। मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गये इस मैच में श्रीलंका लेजेंडस का एक भी बल्लेबाज 25 रन के आंकड़े को पार नहीं कर सका और पूरी टीम महज 138 रन ही बना सकी।

हालांकि इसके जवाब में भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही और महज 19 रन के अंदर उसने अपने 3 विकेट खो दिये।

मोहम्मद कैफ ने संभाली पारी, पठान ने जिताया मैच

मोहम्मद कैफ ने संभाली पारी, पठान ने जिताया मैच

138 रनों का पीछा करने उतरी इंडिया लेजेंड्स की शुरुआत खराब रही और पहले ही ओवर में एक रन के स्कोर पर उसे सचिन तेंदुलकर के रूप में पहला झटका लगा। वह इस मैच में अपना खाता भी नहीं खोल पाए और चामिंडा वास की गेंद पर विकेटकीपर कालूवितरने के हाथों कैच आउट हो गए। पिछले मैच में विस्फोटक पारी खेलने वाले सलामी बल्लेबाज वीरेन्द्र सहवाग इस बार कुछ खास नहीं कर सके और तीन रन बनाकर रन आउट हो गए। चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए युवराज भी एक रन बनाकर पवेलियन लौट गए।

इसके बाद पठान और मोहम्मद कैफ की पारियों के दम पर इंडिया लीजेंड्स ने आसानी से लक्ष्य पा लिया। इंडिया लीजेंड्स की ओर से दिग्गज ऑलराउंडर इरफान पठान ने मैच विजयी पारी खेलते हुए सर्वाधिक 57 रन बनाए।

Story first published: Thursday, March 12, 2020, 8:05 [IST]
Other articles published on Mar 12, 2020
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X