तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

8 साल बाद मैदान पर ओपनिंग करने उतरेगी सचिन-सहवाग की जोड़ी, 33 हजार लोग देखेंगे मैच

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट फैन्स को पिछले कुछ महीनों से जिस सीरीज का इंतजार वह आखिरकार आ ही गई। अनअकेडमी की ओर से प्रायोजित रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज का आगाज शनिवार से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम से हो रहा है, जहां पर इंडिया लेजेंडस और वेस्टइंडीज लेजेंडस की टीमें एक-दूसरे का सामना करने उतरेंगी। भारतीय टीम की कमान जहां खुद मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के हाथों में होगी वहीं वेस्टइंडीज लेजेंडस की कमान दिग्गज ब्रायन लारा के हाथों में होगी।

और पढ़ें: T20: फाइनल में फ्लॉप हुई हार्दिक पांड्या की बल्लेबाजी, जमकर पिटे भुवनेश्वर कुमार

इस सीरीज को कराने का एक ही उद्देश्य है कि लोगों के बीच सड़क सुरक्षा के प्रति जागरुकता आ सके और वह इस तथ्य को समझ सकें कि जागरुक नहीं होने के चलते भारत में हर 4 मिनट में एक आदमी सड़क दुर्घटना का शिकार होता है।

और पढ़ें: SL vs ENG: श्रीलंका दौरे पर हाथ न मिलाने की नीति को लेकर भिड़े बेन स्टोक्स और मिशेल जॉनसन

7 साल बाद वानखेड़े में वापस खेलने उतरेंगे सचिन तेंदुलकर

7 साल बाद वानखेड़े में वापस खेलने उतरेंगे सचिन तेंदुलकर

भारतीय क्रिकेट का भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर और उनके फैन्स के लिए यह मैच काफी भावुक कर देने वाला होगा, क्योंकि लगभग 7 साल बाद सचिन तेंदुलकर मुंबई के वानखेड़े में खेलने उतरेंगे। सचिन तेंदुलकर ने आखिरी बार 14 नवंबर 2013 में इस मैदान पर खेला था जिसके साथ ही उन्होंने अपने संन्यास की भी घोषणा कर दी थी।

दिलचस्प बात यह है कि सचिन के करियर का आखिरी मैच उसी टीम के खिलाफ था जिस टीम के खिलाफ वह शनिवार को मैदान पर उतरेंगे। सचिन ने अपना करियर का आखिरी मैच इसी मैदान पर विंडीज के खिलाफ खेला था।

8 साल बाद फिर दिखेगी सचिन सहवाग की सलामी जोड़ी

8 साल बाद फिर दिखेगी सचिन सहवाग की सलामी जोड़ी

इतना ही नहीं फैन्स के बीच मशहूर सलामी बल्लेबाजों की जोड़ियों में लोगों की पसंदीदा सचिन तेंदुलकर-वीरेंद्र सहवाग की जोड़ी 8 साल बाद एक बार फिर से मैदान पर बल्लेबाजी करती दिखाई देगी। सचिन-सहवाग की यह सलामी जोड़ी आखिरी बार श्रीलंका के खिलाफ होबार्ट के मैदान पर साथ खेलते नजर आये थे। इस मैच में भारतीय टीम मे 321 रनों को महज 36.4 ओवर्स में हासिल कर लिया था।

वनडे क्रिकेट के इतिहास में सचिन-सहवाग की जोड़ी सबसे सफलतम जोड़ियों में से एक रही है। इस जोड़ी ने 93 पारियों में पारियों में 3919 रन बनाये और इस दौरान 12 शतकीय और 18 अर्धशतकीय साझेदारी की थी।

सचिन-सचिन के नारों से फिर गूंज उठेगा स्टेडियम

सचिन-सचिन के नारों से फिर गूंज उठेगा स्टेडियम

इस मैच को सचिन बनाम लारा के तौर पर देखा जा रहा और प्रशंसक सचिन को एक बार फिर मैदान पर उनके पसंदीदा शॉट कवर ड्राइव को और एक बार फिर 'सचिन, सचिन, सचिन' के नारे लगाने को लेकर उत्सुक हैं। गौरतलब है कि इस मैच की सारी टिकटें बिक गई हैं, तो ऐसे में स्टेडियम के खचाखच भरे होने की उम्मीद है।

वानखेड़े में एक साथ 33 हजार लोग मैच देख सकते हैं तो ऐसे में जब सचिन सचिन का नारा फिर से मैदान पर गूंजेगा तो नजारा देखने लायक होगा। भारतीय टीम ने शुक्रवार को सीसीआई में कड़ा अभ्यास किया। सभी खिलाड़ी एक बार फिर मैदान पर वही कर रहे थे जो वो अपने जीवन भर करते आए थे।

मैच से पहले जानें क्या बोले युवराज सिंह

मैच से पहले जानें क्या बोले युवराज सिंह

भारत की विश्व कप-2011 जीत के हीरो युवराज सिंह ने कहा, 'शरीर थका हुआ लेकिन हमारे पास जो बचा है हम उसके साथ पूरी कोशिश करेंगे। विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम के कई सदस्य यहां हैं। एक बार फिर मैदान पर उन्हीं सब लोगों के साथ वापसी कर अच्छा लग रहा है। मजा आएगा लेकिन साथ ही हम सीरियस क्रिकेट खेलने को लेकर भी तैयार हैं, क्योंकि यह एक अच्छे कारण के लिए होने जा रही है। सचिन कड़ी मेहनत कर रहे हैं। हमारी गेंदबाजी अच्छी है लेकिन फिल्डिंग चिंता की बात है।'

युवराज ने आगे कहा, 'रोड सेफ्टी बहुत अहम संदेश है जो हम इस टूर्नामेंट के माध्यम से देना चाहते हैं। मैं इस बात को लेकर आश्वस्त हूं कि यह संदेश प्रत्येक इंसान के पास पहुंचेगा और लोग इस पर ध्यान देंगे, जिस पर वो अधिकतर ध्यान नहीं देते। हम ऑफिस, परिवार और बाकी चीजों के बारे में सोच रहे हैं।'

विंडीज के दिग्गज कार्ल हूपर ने भी कही दिल की बात

विंडीज के दिग्गज कार्ल हूपर ने भी कही दिल की बात

पांच राष्ट्रों के इस टूर्नामेंट में लारा विंडीज टीम की कप्तानी कर रहे हैं। शुक्रवार को हालांकि वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान कार्ल हूपर ने अभ्यास सत्र का नेतृत्व किया। हाल ही में आस्ट्रेलिया में बुश फायर चैरिटी मैच में खेलने वाले लारा ने ज्यादा बल्लेबाजी नहीं की लेकिन वह फील्डिंग पर ध्यान दे रहे थे। शिवनारायण चंद्रपॉल ने लंबा बल्लेबाजी अभ्यास किया।

हूपर भी इस बात पर राजी हुए कि उम्र निश्चित तौर पर असर दिखा रही है, लेकिन मैदान पर प्रतिस्पर्धा अच्छी होगी।

उन्होंने कहा, 'जब आप क्रिकेट खेलते हो तो मजा आता है। शरीर अब काभी बूढ़ा हो चुका है, हालांकि प्रतिस्पर्धा बाहर निकल कर आएगी। कल हमारे सामने काफी सारी भीड़ होगी। यह अच्छ मैच होगा।'

Story first published: Sunday, March 8, 2020, 10:21 [IST]
Other articles published on Mar 8, 2020
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X