तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

T20: मैदान पर फिर दिखी दिलशान-हेराथ की जोड़ी, रोमांचक मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को हराया

नई दिल्ली। सड़क सुरक्षा के प्रति जागरुकता फैलाने के लिये मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेली अनअकैडमी रोड सेफ्टी वर्ल्ड टी20 सीरीज में रविवार को श्रीलंका लेजेंडस और ऑस्ट्रेलिया लेजेंड्स के बीच दूसरा मैच खेला गया। भारत-वेस्टइंडीज मैच की तरह इस मैच को भी देखने के लिये भारी संख्या में दर्शक जुटे और बीते समय के दिग्गज खिलाड़ियों को खेलते देखा। इसमें श्रीलंका के तिलकरत्ने दिलशान, चामिंडा वास, रोमेश कालूवितराणा, मुथैया मुरलीधरन, सचित्र सेनानायके और रंगना हेराथ जैसे दिग्गज खिलाड़ी नजर आये।

और पढ़ें: T20: जहीर खान बने सुपरमैन, हवा में उड़कर लिया कैच, लोग बोले- यह तो बुमराह का एक्शन है

वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम महिला टी20 विश्व कप फाइनल होने के चलते अपने रेगुलर कैप्टन ब्रेट ली के बिना मैदान पर उतरी तो उनकी जगह ब्रैड हैडिन ने कप्तानी का जिम्मा संभाला। मैच काफी रोमांचक रहा, एक बार को तो लगा कि श्रीलंका शायद इस मैच को एकतरफा तरीके से जीत लेगी लेकिन ऑस्ट्रेलिया के लिये दिग्गज नाथन रियरडन ने 96 रन की जुझारु पारी खेली और मैच को आखिरी ओवर में ले गये जहां पर उनकी टीम 7 रन से हार गई।

और पढ़ें: T20 World cup: भारत को हराने के बाद जानें क्या बोली कप्तान मैग लेनिंग, बताया करियर का बेस्ट दिन

श्रीलंकाई बल्लेबाजों ने किया मिला-जुला प्रदर्शन

श्रीलंकाई बल्लेबाजों ने किया मिला-जुला प्रदर्शन

तिलकरत्ने दिलशान की कप्तानी में उतरी श्रीलंकाई लेजेंडस की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और बल्लेबाजों के मिले-जुले प्रदर्शन के दम पर 20 ओवर्स में 8 विकेट खोकर 161 रन बनाये। श्रीलंका के लिये सलामी बल्लेबाज रोमेश कालूवितराणा (30) और चामरा कपुगेदारा (28) ने सबसे ज्यादा रन बनाये जबकि परवेज महरुफ (20), तिलकरत्ने दिलशान (18), अजंता मेंडिस (17) ने छोटी पारियां खेलकर टीम को 161 तक ले जाने में अहम योगदान दिया।

ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स की ओर से ब्रैड हाज ने 18, जेवियर डोहर्टी ने 28 और जेसन क्रेजा ने 37 रन देकर दो-दो विकेट चटकाए।

ऑस्ट्रेलिया की खराब शुरुआत, 31 रन पर खो दिये थे 6 विकेट

ऑस्ट्रेलिया की खराब शुरुआत, 31 रन पर खो दिये थे 6 विकेट

वहीं 162 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया लेजेंडस की टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। चामिंडा वास ने पारी के पहले ओवर की तीसरी ही गेंद पर माइकल क्लिंगर को सेनानायके के हाथों कैच कराकर पहला झटका दिया। अभी ऑस्ट्रेलिया ने 1 ही रन बनाया था कि दिलशान ने मार्क कोसग्रोव को LBW कर ऑस्ट्रेलिया को दूसरा बड़ा झटका दिया। इसी ओवर की 5वीं गेंद पर दिलशान ने ट्रैविस बर्ट को अजंता मेंडिस के हाथों कैच कराकर तीसरा झटका दिया। कप्तान ब्रैड हैडिन के साथ ब्रैड हॉज ने पारी को आगे बढ़ाने की कोशिश की लेकिन कुल 26 रन के स्कोर पर वह महरूफ का शिकार बनें।

ब्रैड हैडिन और शेन ली भी कुछ नहीं कर सके और रंगना हेराथ के एक ओवर में दोनों वापस पवेलियन लौट गये। ऑस्ट्रेलिया की टीम ने महज 31 रन पर अपने 6 विकेट खो दिये थे और ऐसा लग रहा था कि मानों श्रीलंका इस मैच को आसानी से एकतरफा अंदाज में जीत जायेगा।

नाथन रियरडन ने संभाली ऑस्ट्रेलिया की पारी, 53 गेंदों में ठोंक दिये 96 रन

नाथन रियरडन ने संभाली ऑस्ट्रेलिया की पारी, 53 गेंदों में ठोंक दिये 96 रन

हालांकि यहां पर ऑस्ट्रेलिया के लिये नाथन रियरडन ने पारी को संभाला और करिश्माई पारी खेलकर एक बार फिर से मैच में वाापस ला दिया। नाथन रियरडन ने ऑस्ट्रेलिया के लिये महज 53 गेंद में 9 चौके और 5 छक्के की बदौलत 96 रनों की पारी खेली। हालांकि इसके बावजूद ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स की टीम 19.5 ओवर में 154 रन पर ढेर हो गई। श्रीलंका की ओर से कप्तान तिलकरत्ने दिलशान ने 35 रन देकर तीन जबकि रंगना हेराथ और परवेज महरूफ ने दो-दो विकेट चटकाए।

ऐसा रहा आखिरी ओवर का रोमांच

ऐसा रहा आखिरी ओवर का रोमांच

ऑस्ट्रेलिया को आखिरी ओवर में जीत के लिये 17 रन की दरकार थी। सामने डोहार्थी थे और गेंदबाजी करने खुद दिलशान आये। दिलशान की पहली गेंद पर डोहार्थी ने 1 रन लेकर रियरडन को स्ट्राइक सौंपी। रियरडन ने अगली 2 गेंद पर लगातार 2 चौके लगाये जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया को 3 गेंद में जीत के लिये 8 रन की दरकार बची। चौथी गेंद पर दिलशान ने रियरडन को सेनानायके के हाथों कैच कराकर वापस पविलेयन भेजा। आखरी 2 गेंद पर 2 चौकों की दरकार थी लेकिन डोहार्थी 5वीं गेंद पर रन आउट हो गये और ऑस्ट्रेलिया 7 रन से यह मैच हार गया।

Story first published: Wednesday, March 11, 2020, 9:17 [IST]
Other articles published on Mar 11, 2020
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X