तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

T20: 57 गेंद, 11 चौके: सहवाग की तूफानी पारी, वीरू-सचिन के आगे विंडीज लीजेंड पस्त

Road Safety World Series 2020: Sachin and Sehwag lead India Legends to win by 7 Wkts| वनइंडिया हिंदी

नई दिल्ली: आखिरकार भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों के लिए सबसे रोमांचित करने वाले पलों में से एक की शुरुआत शनिवार रात को हो गई जब भारत की ऑल-टाइम फेरवरेट क्रिकेट जोड़ी वीरेंद्र सहवाग और सचिन तेंदुलकर एक बार फिर मैदान पर उतरते हुए दिखाई दिए।

अनअकेडमी की ओर से प्रायोजित रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज का आगाज शनिवार से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में हो गया है, जहां पर इंडिया लेजेंडस और वेस्टइंडीज लेजेंडस की टीमें एक-दूसरे का सामना करने उतरी। भारतीय टीम की कमान जहां खुद मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के हाथों में थी वहीं वेस्टइंडीज लेजेंडस की कमान दिग्गज ब्रायन लारा संभाल रहे थे।

सचिन-वीरू की जोड़ी

सचिन-वीरू की जोड़ी

सीरीज की शुरुआत शानदार हुई है क्योंकि इंडियन लीजेंड्स ने अपने चिर-परिचित अंदाज के साथ खेलते हुए विंडीज के दिग्गजों को पहले मुकाबले में सात विकेट से हराकर रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2020 की शुरुआत की है और भारतीय दिग्गजों की जीत के नायक कोई और नहीं बल्कि सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग रहे जिन्होंने पहले विकेट के लिए 83 रन जोड़ दिए और उसके बाद यह वीरेंद्र सहवाग थे जिन्होंने विंडीज द्वारा सेट किया गया 151 रनों का टारगेट बौना साबित कर दिया।

T20 में धमाल के बाद टीम इंडिया में हार्दिक पांड्या की वापसी पर बड़ी अपडेट

सचिन की 29 गेंदों पर 7 चौकों की पारी-

सचिन की 29 गेंदों पर 7 चौकों की पारी-

इस मुकाबले में विंडीज लीजेंड की टीम ने जब 20 ओवरों में 150-8 का प्रतिस्पर्धी स्कोर बनाया तो दिग्गजों की उम्र को देखते हुए यह लक्ष्य पर्याप्त लगा, हालांकि भारत के दिग्गजों के सलामी बल्लेबाजों, सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग ने पीछा करना आसान बना दिया।

सचिन ने 29 गेंदों पर 7 चौको की सहायता से 36 रन बनाए जिसके बाद मोहम्मद कैफ ने एक अच्छा कैमियो खेला लेकिन यह सहवाग ही थे जिन्होंने भारत के दिग्गजों को फिनिशिंग लाइन पर ले लिया।

सहवाग का चिर-परिचित अंदाज, तूफानी अर्धशतक

सहवाग का चिर-परिचित अंदाज, तूफानी अर्धशतक

सहवाग ने अपनी पारी में 11 चौके लगाए और 74 रन बनाए। इस दौरान सहवाग उसी अंदाज में नजर आए जिसमें वह पहले खेलते थे। उन्होंने स्पिनरों की गेंदों पर खुलकर प्रहार किए और आगे बढ़कर कुछ दिलकश शॉट्स भी लगाए। वीरू को 57 गेंदों पर 74 * रन बनाने के लिए 'मैन ऑफ द मैच' से नवाजा गया।

जबकि भारतीय पारी का एकमात्र छक्का युवराज के बल्ले से आया जिन्होंने 7 गेंदों पर 10 रनों की नाबाद पारी खेली।

मैदान में हर तरफ शॉट्स खेले

मैदान में हर तरफ शॉट्स खेले

इससे पहले बल्लेबाजी करने के बाद विंडीज लीजेंड्स की शुरुआत डैरन गंगा और शिवनारायण चंद्रपॉल ने की और शुरुआती विकेट के लिए 40 रन की साझेदारी की। कप्तान ब्रायन लारा नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने आए और 17 रनों के लिए रवाना होने से पहले कुछ बढ़िया स्ट्रोक खेले।

चंद्रपॉल वेस्ट इंडीज लीजेंड्स के लिए स्टार थे, क्योंकि उन्होंने केवल 41 गेंदों पर 61 रन बनाए थे, जबकि टिनो बेस्ट ने 150 रन बनाने के लिए पांच गेंदों में 11 नॉट आउट का मनोरंजक कैमियो खेला।

शिवनारायण चंद्रपाल ने लगाई फिफ्टी

शिवनारायण चंद्रपाल ने लगाई फिफ्टी

गेंदबाजी की बात करें तो जहीर खान, मुनाफ पटेल और प्रज्ञान ओझा को 2-2 विकेट मिले।

बता दें कि इस मैच का और ज्यादा महत्व इसलिए है, क्योंकि यह रोड सेफ्टी के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए खेला जा रहा है। भारत में सड़क दुर्घटना में हर चार मिनट में एक इंसान की जान जाती है। दिलचस्प बात यह है कि सचिन के करियर का आखिरी मैच इसी टीम के खिलाफ था, जिस टीम के खिलाफ वह अब खेलने उतरे। इस मैच को सचिन बनाम लारा के तौर पर देखा गया।

Story first published: Sunday, March 8, 2020, 6:55 [IST]
Other articles published on Mar 8, 2020
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X