तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

सूर्यकुमार यादव को आया रोहित का मैसेज, कहा- ऐसे ही खेलो, जल्द मिलेगी टीम में जगह

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम में जगह बनाने के लिए खिलाड़ियों में होड़ सी मची हुई है। आए दिन ऐसे खिलाड़ी उभरकर सामने आ जाते हैं जो फिर पुराने खिलाड़ियों के लिए वापसी करना मुश्किल कर देते हैं। अभी 29 साल के सूर्यकुमार यादव भी घरेलू मैदान पर रन बरसाकर भारतीय टीम में आने का दरवाजा खटखटा रहे हैं लेकिन उन्हें माैका नहीं मिल पा रहा। यादव फिलहास डीवाई पाटिल टी20 टूर्नामेंट के 16वें सीजन में बीपीएल की ओर से खेलते हुए तहलका मचा रहे हैं। वह इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन व दो शतक भी लगा चुके हैं। ऐसे में जगह ना मिल पाने पर सूर्यकुमार ने पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा से खास बातचीत करते हुए बताया कि उन्हें हाल ही में रोहित शर्मा का फोन आया था।

रोहित ने किया मैसेज

रोहित ने किया मैसेज

सूर्यकुमार डीवाई पाटिल टूर्नामेंट में खेले 3 मैचों में 212.31 की स्ट्राइक रेट से 414 रन बना चुके हैं, जिसमें 26 छक्के भी दर्ज हैं। वह आईपीएल में मुंबई इंडियंस की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे। आकाश ने उनसे पूछा कि कभी आईपीएल में सीनियर खिलाड़ियों के साथ टीम में जगह को लेकर बात हुई? इसपर सूर्यकुमार ने कहा, ''कभी गंभीरता के साथ किसी भी खिलाड़ी के साथ इसको लेकर बात नहीं हुई लेकिन जब हाल ही में आखिरी आईपीएल समाप्त हुआ था तब रोहित शर्मा से बात हुई थी। अब हाल ही में भी उनसे बात हुई जब मैं रन बना रहा था तो उन्होंने मुझे मैसेज किया कि ऐसे ही खेलो, जल्दी टीम में जगह मिलेगी। हाल ही में मैंने बीसीसीआई टीवी पर एक वीडियो देखा जिसमें चहल ने रोहित शर्मा से बातचीत करते हुए कहा था कि सूर्यकुमार के खिलाफ गेंदबाजी करना मुश्किल होता है तो इसपर रोहित शर्मा ने कहा था कि हां वो बहुत रन बना रहा है। उस इंटरव्यू के बाद मुझे रोहित भाई ने मैसेज किया था, जिससे मेरा काफी हौसला बढ़ा। उन्होंने फिर मुझे मैसेज करते हुए कहा था कि तुम करीब हो और खीचों।''

जगह ना मिलने पर है दुख

जगह ना मिलने पर है दुख

ये खिलाड़ी प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 77 मैचों में 62.68 की 44.01 की औसत से 5326 रन बना चुका है जिसमें 14 शतक भी हैं। वहीं 149 टी20 मैचों में 31.37 की औसत से 3012 रन बना दिए हैं, लेकिन बावजूद इसके टीम में जगह ना मिल पाने का दुख महसूस कर रहा है। सूर्यकुमार ने कहा, ''मैं जब भी मैदान पर उतरता हूं तो मेरे जहन में ये बात रहती है कि ना जाने इतने रन बनाने के बावजूद मुझे मौका क्यों नहीं मिल रहा, लेकिन फिर ये सोचता हूं कि ये मेरे हाथ में नहीं है. मैं बल्ले से ही जवाब दूंगा और सेलेक्शन का दरवाजा खटखटाऊंगा नहीं बल्कि उसे तोड़ते रहने की कोशिश करूंगा.' आकाश ने आगे पूछा कि क्या कभी ऐसा लगता है कि कभी मौका आएगा ही नहीं? इस पर सूर्यकुमार यादव ने कहा, 'कभी-कभी घर जाता हूं तो लगता है कि ना जाने मेरा टाइम कब आएगा, कभी-कभी नकरात्मक भी होता हूं कि बस अब हो गया? लेकिन फिर अपने परिवार और दोस्तों को देखता हूं जिन्होंने मेरी बहुत मदद की है और फिर सोचता हूं कि चलो कल अगला दिन है, नया दिन है फिर से कोशिश करते हैं।''

टी20 वर्ल्ड कप के हैं दावेदार लेकिन...

टी20 वर्ल्ड कप के हैं दावेदार लेकिन...

सूर्यकुमार का फाॅर्म में आना मुंबई इंडियंस के लिए अच्छी खबर हैं। उन्होंने पिछले सीजन में खेले 16 मैचों में 130.86 की स्ट्राइक रेट से 424 रन ठोक दिए थे। वे अबतक आईपीएल में खेले 85 मैचों में 1548 रन बना चुके हैं जिसमें 7 अर्धशतक भी शामिल हैं, जबकि उच्चत्तम स्कोर 72 रहा है। सूर्यकुमार मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करते हैं और वो लंबे-लंबे शॉट्स खेल मैच पलटने का दम रखते हैं। वैसे तो सूर्यकुमार यादव को टीम इंडिया में फिलहाल जगह मिलना मुश्किल है लेकिन टी20 वर्ल्ड कप से पहले उनकी फॉर्म को दरकिनार भी नहीं किया जा सकता।

Story first published: Monday, March 2, 2020, 7:21 [IST]
Other articles published on Mar 2, 2020
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X