तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

MI vs KKR : 'हिटमैन' रोहित का जलवा, बनाया वो रिकाॅर्ड जो अभी तक कोई नहीं बना सका

IPL 2021 MI vs KKR: Rohit Sharma go past 1000 runs against Kolkata Knight Riders | वनइंडिया हिंदी

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग(आईपीएल) 2021 के 34वें मैच में रोहित शर्मा शानदार लय हासिल करते दिखे। कोलकाता नाईट राइडर्स ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। रोहित के साथ क्विंटन डी काॅक शुरूआत करने के लिए आए। दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 78 रन जोड़े। रोहित ने 33 रनों की पारी खेली। उन्हें सुनील नारायण ने 10वें ओवर में आउट किया, लेकिन इस बीच रोहित ने वो रिकाॅर्ड अपने नाम किया जिसे अभी तक कोई भी अन्य बल्लेबाज नहीं बना सका।

यह भी पढ़ें- पाकिस्तानी पुलिसकर्मियों ने खाई 27 लाख की बिरयानी, न्यूजीलैंड डाल गया घाटे में

क्या है वो रिकाॅर्ड?

क्या है वो रिकाॅर्ड?

दरअसल, रोहित शर्मा किसी एक आईपीएल फ्रेंचाइजी के खिलाफ 1 हजार बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। रोहित ने केकेआर के खिलाफ 1 हजार से ज्यादा रन बनाए हैं। केकेआर के खिलाफ 18 रन बनाते ही रोहित ने यह खास उपलब्धि अपने नाम की। अभी तक आईपीएल इतिहास में कोई भी अन्य बल्लेबाज किसी भी फ्रेंचाइजी के खिलाफ 1 हजार रन नहीं बना सका है। इस मामले में दूसरे नंबर पर डेविड वार्नर हैं जिन्होंने किसी एक फ्रेंचाइजी के खिलाफ 943 रन बनाए हैं।

केकेआर के खिलाफ सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज-

1015 रन- रोहित शर्मा बनाम केकेआर

943 रन- डेविड वार्नर बनाम पंजाब किंग्स

915 रन- डेविड वार्नर बनाम केकेआर

909 रन- विराट कोहली बनाम दिल्ली कैपिटल्स

रैना को छोड़ा पीछे

रैना को छोड़ा पीछे

इसके अलावा एक खास मामले में रोहित ने चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाज सुरेश रैना को पीछे छोड़ दिया है।दरअसल, रैना ने इस पारी के साथ अपने आईपीएल करियर के 5500 रन भी पूरे कर लिए हैं। उन्हें यहां तक पहुंचने के लिए 20 रनों की जरूरत थी। वह विराट कोहली के बाद इस आंकड़े तक पहुंचने वाले तीसरे बल्लेबाज हैं। उन्होंने सुरेश रैना को पीछे छोड़ा, जिनके नाम अभी 196 पारियों में 5495 रन दर्ज हैं। वहीं रोहित ने 203 पारियों में 5500 का आंकड़ा हासिल किया है, जिसमें 1 शतक व 40 अर्धशतक शामिल हैं।

सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 5 बल्लेबाज-

विराट कोहली - 6081

शिखर धवन - 5619

रोहित शर्मा - 5513

सुरेश रैना - 5495

डेविड वार्नर - 5447

बड़ी पारी का अभी भी इंतजार

बड़ी पारी का अभी भी इंतजार

रोहित सीजन-14 में टीम को शुरूआत तो अच्छी दिला रहे हैं, लेकिन अभी भी उनके बल्ले से बड़ी पारी निकलने का इतंजार है। रोहित ने अभी तक खेले 8 मैचों में 35.37 की एवरेज से 283 रन बनाए हैं, लेकिन इसमें सिर्फ एक ही अर्धशतक शामिल है। वह 22 चाैके व 11 छक्के भी लगा चुके हैं। रोहित जिस फाॅर्म में हैं, उससे देख उम्मीद है कि वह शतक लगाएंगे। उनके बल्ले से एकमात्र शतक आईपीएल 2012 में ही निकला था। स्टार बल्लेबाज ने तब कोलकाता के ईडन गार्डन में 60 गेंदों में 109 रन बनाए थे।

यह भी ध्यान दिया जाना चाहिए कि केकेआर का घरेलू मैदान कोलकाता में ईडन गार्डन है, जो रोहित के पसंदीदा स्थानों में से एक है। हिटमैन ने इस मैदान पर कई यादगार पारियां खेली हैं, जिसमें श्रीलंका के खिलाफ उनका रिकॉर्ड 264 शामिल है। यह किसी भी बल्लेबाज द्वारा एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अब तक का सर्वोच्च स्कोर है।

Story first published: Thursday, September 23, 2021, 20:53 [IST]
Other articles published on Sep 23, 2021
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X