तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

रोहित शर्मा को डेविड वॉर्नर का संदेश, 'भूल जाओ T20 विश्व कप, नहीं होगा आयोजन'

David Warner says it is unlikely that the T20 World Cup will be staged in Australia| वनइंडिया हिंदी

नई दिल्ली। दुनिया भर में फैली महामारी कोरोना वायरस के बीच इन दिनोंं खेल जगत पूरी तरह से ठप्प पड़ गया है और सोशल मीडिया पर लाइव चैट के जरिये खिलाड़ी अपने फैन्स और साथी खिलाड़ियों से बात करते नजर आ रहे हैं। इस फेहरिस्त में भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर से इंस्टाग्राम पर लाइव चैट की जिसमें दोनों खिलाड़ियों ने अक्टूबर में होने वाले विश्व कप और उसके बाद भारतीय टीम के ऑस्ट्रेलिया दौरे को लेकर बात की।

इस चैट के दौरान ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने रोहित शर्मा को संबोधित करते हुए कहा कि मौजूदा समय में जैसी परिस्थितियां हैं उसे देखकर बिल्कुल नहीं लगता कि इस साल अक्टूबर-नवंबर में टी20 विश्व कप का आयोजन हो सकेगा।

और पढ़ें: Cricket: इतिहास की टॉप 5 जोड़ियां जो कराती हैं सबसे ज्यादा रन आउट, रोहित-कोहली भी शामिल

रोहित शर्मा से लाइव चैट के दौरान वॉर्नर ने कहा,'जैसी परिस्थितियां है उससे इस साल ऑस्ट्रेलिया में आईसीसी के टी20 वर्ल्ड कप को भूल जाना ही बेहतर होगा। वैसे भी इस बार इस टूर्नामेंट में 16 टीमें हिस्सा ले रही हैं और हर टीम के खिलाड़ियों और स्टाफ की सुरक्षा की जिम्मेदारी निभा काफी मुश्किल होगा।'

उल्लेखनीय है कि टी20 विश्व कप के आयोजन को लेकर आईसीसी ने अभी तक कोई आधिकारिक फैसला नहीं लिया है। भारतीय टीम को टी20 विश्व कप के बाद 4 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिये ऑस्ट्रेलिया का दौरा भी करना है। इसके बारे में बात करते हुए रोहित शर्मा ने कहा कि विश्व कप के बाद भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट कैलेंडर को शुरु करने का शानदार मौका बन सकता है।

और पढ़ें: बड़ी फिल्मी है इस खिलाड़ी की लव स्टोरी, नौकरी ढूंढने गये थे मिल गई भावी पत्नी

उन्होंने कहा, 'मझे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना पसंद है। पिछली बार जब हम जीते(2019) थे ,तब वह बेहतरीन पल था। हमें आपकी कमी (वॉर्नर और स्टीव स्मिथ) खल रही थी। हमारे गेंदबाजों और बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया था। मुझे अगले दौरे का इंतजार है। उम्मीद है कि दोनों बोर्ड सीरीज कराने का कोई तरीका ढूंढ लेंगे। दुनिया के लिए यह क्रिकेट को फिर से शुरू करने का शानदार मौका होगा।'

और पढ़ें: T20 क्रिकेट खेलने वाला सबसे उम्रदराज खिलाड़ी रहा यह भारतीय, डेब्यू मैच में खेली थी धांसू पारी

आपको बता दें कि साल 2018-19 में भारतीय टीम ने पहली बार ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर टेस्ट सीरीज जीती थी। इस सीरीज में डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ बॉल टैंपरिंग स्कैंडल के चलते टीम में शामिल नहीं थे। इस बारे में बात करते हुए वॉर्नर ने कहा कि वह टीम को हारते हुए देख कर खुद असहाय महसूस कर रहे थे।

उन्होंने कहा, 'उस सीरीज को मौदान के बाहर से बैठ कर देखना मुश्किल था क्योंकि आप कुछ नहीं कर सकते। लेकिन मैं यह कहना चाहता हूं कि भारत के पास बाएं हाथ के बल्लेबाजों के खिलाफ सबसे अच्छा तेज आक्रमण है।'

Story first published: Saturday, May 9, 2020, 6:28 [IST]
Other articles published on May 9, 2020
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X