तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

भारत की अंडर19 टीम को रोहित शर्मा का खास संदेश, बताया- कैसे झेलें विश्व कप का दबाव

नई दिल्ली। युवा बल्लेबाज प्रियम गर्ग की कप्तानी में भारत की अंडर-19 टीम विश्व कप खेलने के लिये दक्षिण अफ्रीका पहुंच गई है। इस मौके पर भारतीय टीम के उपकप्तान और सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने भारतीय टीम को शुभकामनायें देते हुए खास संदेश दिया है। रोहित शर्मा ने भारतीय युवाओं को खुलकर खेलने की बात कहते हुए कहा कि हवाई शॉटस खेलना कोई अपराध नहीं है। आप सबको अपना स्वाभाविक खेल खेलना चाहिये।

और पढ़ें: 2nd Test, AUS vs NZ: मेलबर्न में बॉक्सिंग डे पर लगी रिकॉर्डों की झड़ी, स्मिथ ने ग्रैग चैपल को पछाड़ा

युवाओं को संदेश देते हुए रोहित शर्मा ने कहा, 'युवाओं को बिना किसी दबाव के अपना स्वाभाविक खेल खेलना चाहिये। अगर कोई खिलाड़ी हवाई शॉट खेलकर आपको नतीजे दे रहा है तो उसमें कोई बुराई नहीं है। युवाओं को अक्सर ऐसे शॉट खेलने की चाहत होती है। मैदान पर बल्लेबाजी करने समय हर कोई आकर्षक लगना चाहता है।'

और पढ़ें: SA vs ENG: 2019 खत्म होने से पहले जेम्स एंडरसन ने बनाया 9-9-9 का ये अनोखा रिकॉर्ड, देखें आंकड़े

हवाई शॉट खेलना जुर्म नहीं है

हवाई शॉट खेलना जुर्म नहीं है

उन्होंने कहा, ‘बड़े शॉट खेलने में कोई बुराई नहीं है। जब हम छोटे थे, तब खूब हवाई शॉट लगाते थे और हमें नेट्स से बाहर कर दिया जाता था क्योंकि आखिर में तो आप नतीजे चाहते हैं।'

गौरतलब है कि रोहित शर्मा ने बतौर मध्यक्रम बल्लेबाज अपने करियर की शुरुआत की थी लेकिन बाद में सलामी बल्लेबाजी करते हुए भारत के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज बन गये।

आगे बढ़ने के लिये गलतियों से लेनी होगी सीख

आगे बढ़ने के लिये गलतियों से लेनी होगी सीख

रोहित शर्मा ने युवाओं को हवाई शॉटस खेलने की आजादी देने की बात कहते हुए कहा कि इस दौरान हमें खुद से होनी वाली गलतियों से सीखना चाहिये और दोबारा दोहराने से बचना चाहिये।

रोहित शर्मा ने कहा, ‘हमें इसका ध्यान रखना होगा कि जब हम हवाई शॉट खेलते हैं तो हमसे कुछ गलतियां भी होती है। हालांकि हमें इन गलतियों से सीखना चाहिये और ध्यान रखना चाहिये कि यह गलतियां बार-बार नहीं हो। हर बल्लेबाज को यह ध्यान रखना होगा कि उसे अगली बार कैसा खेलना है। आप 100 रन 50 बॉल में बनाएं या 200 बॉल में, रहेगा वो शतक ही।'

रोहित शर्मा के लिये शानदार रहा है साल 2019

रोहित शर्मा के लिये शानदार रहा है साल 2019

रोहित ने आगे कहा कि अगर कोई युवा बल्लेबाज अपने हुनर को लेकर आत्म-विश्वास से भरपूर है तो मैं उसकी हौसला आफजाई करूंगा। ऐसे युवाओं पर बल्लेबाजी को लेकर कोई पाबंदी नहीं होनी चाहिये। उन्हें खुलकर खेलने देना चाहिए। इसी तरह से वो आपको नतीजे दे पायेंगे।'

आपको बता दें कि रोहित शर्मा के लिए साल 2019 काफी शानदार रहा है। इस दौरान उन्होंने विश्व कप में 5 शतक समेत क्रिकेट के तीनों प्रारूप में कुल 10 बार 100 या इससे ज्यादा का स्कोर बनाया। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में पहली बार ओपनिंग करते हुए दमदार प्रदर्शन किया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ 1 दोहरा शतक समेत कुल 3 शतक जड़े।

Story first published: Thursday, December 26, 2019, 19:10 [IST]
Other articles published on Dec 26, 2019
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X