तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

आखिरी वनडे में 'हिटमैन' रोहित के पास है सचिन का रिकाॅर्ड तोड़ने का सुनहरा माैका

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान पर 13 मार्च को आस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच वनडे मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला खेलेगी। यह मैच काफी रोमांचक होने वाला है क्योंकि जो भी टीम जीतेगी वही सीरीज अपने नाम करेगी। वहीं भारतीय ओपनर 'हिटमैन' रोहित शर्मा का बल्ला चला तो उनके लिए भी यह यादगार मैच साबित हो सकता है। दरअसल, उनके पास सचिन तेंदुलकर का एक रिकाॅर्ड तोड़ने का सुनहरा माैका हैं।

VIDEO: टीम इंडिया के आर्मी कैप पहनने पर बोले अफरीदी- 'पहनी थी तो उतार भी दी'VIDEO: टीम इंडिया के आर्मी कैप पहनने पर बोले अफरीदी- 'पहनी थी तो उतार भी दी'

क्या है वो रिकाॅर्ड
दरअसल, रोहित वनडे में 8 हजार रन तेजी से पूरे करने के मामले में सचिन को पछाड़ देंगे। रोहित के 119 पारियों में 7,954 रन बना चुके हैं और उन्हें 8 हजारी बनने के लिए 46 रन चाहिए। अगर वो इतने रन बना लेते हैं तो वह सचिन से कम पारियों में 8 हजार रन पूरे कर लेंगे। सचिन ने 210 पारियों में 8 हजार रन जड़े हैं। वहीं ब्रायन लारा ने 211 इनिंग, एमएस धोनी ने 214 इनिंग में 8 हजार रन बनाए हैं। रोहित शर्मा ने पिछली चार इनिंग में उन्होंने 37, 0, 14 और 95 रन बनाए हैं। आखिरी मैच में सचिन का रिकॉर्ड तोड़ने का सुनहरा मौका है।

निकलेंगे सहवाग से आगे
वहीं रोहित के पास वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक रनों के मामले में वीरेंद्र सहवाग से आगे निकलने का भी माैका है। सहवाग के नाम 241 मैचों में 7995 रन दर्ज हैं, जिसमें 15 शतक और 37 अर्धशतक शामिल हैं। रोहित को रनों के मामले में सहवाग को पीछे छोड़ने के लिए अब महज 42 रनों की जरूरत है। अब देखना यह बाकी है कि रोहित उन्हें आखिरी वनडे में पीछे छोड़ेंगे या फिर विश्व कप मैचों का इंतजार करना पड़ेगा। बता दें कि रोहित 8 हजारी बनने वाले आठवें भारतीय बल्लेबाज बनेंगे। उनसे पहले सचिन तेंदुलकर(18426), साैरव गांगुली(11221), विराट कोहली(10823), राहुल द्रविड़(10768), महेंद्र सिंह धोनी(10326), मोहम्मद अजहरूद्दीन(9378) और युवराज सिंह(8609) 8 हजार से ज्यादा रन बना चुके हैं।

Story first published: Tuesday, March 12, 2019, 13:07 [IST]
Other articles published on Mar 12, 2019
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X