तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

टीम इंडिया के 'हिटमैन' रोहित शर्मा बने पिता, रितिका सजदेह ने परी को दिया जन्म

Rohit Sharma and Wife Ritika Sajdeh blessed with Baby Girl |वनइंडिया हिंदी

नई दिल्ली। टीम इंडिया के हिटमैन रोहित शर्मा को नए साल का खूबसूरत तोहफा मिला है। शर्मा के घर किलकारियों की गूंजन के साथ नन्ही परी का आगमन हुआ है। भारत के सीमित ओवर के उप कप्तान रोहित शर्मा की पत्नी रितिका सजदेह ने एक बेबी गर्ल को जन्म दिया है।

सोहेल खान की पत्नी ने की पुष्टी

इस खबर की पुष्टी सीमा खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर की है। सीमा खान रितिका की कजिन हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर रविवार को एक स्टोरी पोस्ट करते हुए कहा था कि वे मौसी बन गई हैं। सीमा खान बॉलीवुड अभिनेता सोहेल खान की पत्नी हैं।

चौथा टेस्ट मैच नहीं खेल पाएंगे रोहित!

खबरों के मुताबिक रोहित अपने परिवार से मिलने भारत चले गए हैं। इस तरह से वे 3 जनवरी से शुरू होने वाले चौथे और अंतिम टेस्ट में टीम का हिस्सा नहीं बन पाएंगे। हाल ही में रोहित ने अपने आधिकारिक ट्वीटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा कि रविवार परिवार के लिए हैं। भारतीय क्रिकेट में हिटमैन के नाम से मशहूर यह धाकड़ बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया दौरे पर मिली ऐतिहासिक विजयों का हिस्सा रहा है। एडिलेड और टेस्ट मेलबर्न में मिली जीत में रोहित टीम का हिस्सा थे। वे पर्थ में हुए दूसरे टेस्ट में पीठ की चोट के चलते नहीं खेल सके थे।

रोहित को मिली दोगुनी खुशी

रोहित की पत्नी का जन्मदिन कुछ दिन पहले ही आया था। रोहित ने तब उनको विश करते हुए लिखा था कि सबसे ज्यादा खुशनुमा जन्मदिन मुबारक हो। साथ ही रोहित ने मजाक करते हुए कहा था कि ये एकमात्र जन्मदिन है जिसको मैंने बिना किसी रिमांइडर के याद रखा है। बता दें कि रोहित ने वन डे क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम इंडिया की टेस्ट टीम में वापसी की थी। रोहित के लिए साल 2018 बेहद यादगार रहा। इस दौरान उन्होनें वन डे क्रिकेट में 73.57 की औसत से कुल 1030 रन बनाए। जबकि टी 20 में उनका औसत 36.85 रहा। भारत ने बॉक्सिंग डे टेस्ट में जो जीत हासिल की थी उसकी पहली पारी में रोहित ने नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली थी। भारत ने वहां ऐतिहासिक जीत हासिल करके साल का शानदार समापन किया जबकि बेटी के आगमन ने रोहित की खुशी को दोगुना कर दिया है।

Story first published: Monday, December 31, 2018, 10:35 [IST]
Other articles published on Dec 31, 2018
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X