तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

धोनी-रोहित के फैन्स के बीच जमकर हुई मार-पीट, बीच-बचाव करने उतरे सहवाग

नई दिल्ली। आईपीएल के इतिहास की सबसे सफल टीमों की बात करें मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) को माना जाता है, जहां मुंबई इंडियंस की टीम ने अब तक 4 बार खिताब जीतने का काम किया है तो वहीं पर चेन्नई सुपर किंग्स की टीम 3 बार खिताब जीती है। जहां सीएसके की टीम आईपीएल में सभी टीमों के सामने एक तरफा प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज करती है तो वहीं मुंबई इंडियंस के खिलाफ हमेशा मैच कांटे का होता है और कई बार चेन्नई की टीम को हार का सामना करना पड़ता है।

और पढ़ें: ENG vs PAK: मिस्बाह उल हक के सिर पर लटक रही तलवार, PCB छीन सकती मुख्य चयनकर्ता का पद

इन दोनों टीम के प्रदर्शन के चलते इनकी फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा है और कई बार देखा गया है कि अपनी-अपनी टीमों के प्रति जुनूनी होने के चलते अक्सर फैन्स आपस में भिड़ते हुए भी नजर आते हैं। यह चीज और भी खतरनाक हो जाती है जब इन टीमों के चाहने वाले इस नोंक झोंक को सोशल मीडिया के बजाय मार-पीट में बदल देते हैं।

और पढ़ें: ENG vs PAK: इंग्लैंड के सामने पस्त हुई पाकिस्तानी की टीम, तोड़ा 57 साल पुराना रिकॉर्ड

कोल्हापुर में फैन्स के बीच हुई मार-पीट

कोल्हापुर में फैन्स के बीच हुई मार-पीट

रिपोर्ट के अनुसार शनिवार को महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले के कुरुनद्वाद इलाके में एमएस धोनी (MS Dhoni) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के फैंस के बीच तेज झड़प देखने को मिली। दोनों के बीच इतना ज्यादा बढ़ गया कि एक फैन को दूसरे ग्रुप ने खेत में जाकर पीट डाला। उल्लेखनीय है कि दोनों टीमों के फैन्स अपने-अपने हीरो के पोस्टर लेकर जोश में सड़कों पर निकले थे। जहां धोनी के फैंस उनके संन्यास की खबर के बाद ऐसा कर रहे थे वहीं रोहित के फैंस उन्हें राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार के लिए चुने जाने का जश्न मना रहे थे।

इस बीच कुछ अनजान लोगों ने रोहित शर्मा के पोस्टर फाड़ दिए, जिसके बाद दोनों खिलाड़ियों के फैंस आपस में भिड़ गए। इसी बीच एक फैन को कुछ लोगों ने खेत में जाकर जमकर पीटा।

सहवाग ने फैन्स को दी सलाह

जैसे ही यह खबर भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग को मिली उन्होंने हैरानी जताते हुए ऐसे फैन्स को पागल बताया। वीरेंदर सहवाग ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर इस खबर का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुये लिखा, 'क्या करते हो पागलों, खिलाड़ी आपस में एक-दूसरे को बहुत पसंद करते हैं या ज्यादा बात नहीं करते बस काम से काम रखते हैं। पर कुछ फैंस अलग ही लेवल के पागल है। झगड़ा-झगड़ी मत करो। टीम इंडिया को एक टीम के तौर पर याद रखो।'

आईपीएल खेलने के लिये यूएई में हैं दोनों खिलाड़ी

आईपीएल खेलने के लिये यूएई में हैं दोनों खिलाड़ी

आपको बता दें कि दोनों ही खिलाड़ी अपनी-अपनी टीमों के साथ आईपीएल के 13वें सीजन के लिए यूएई में है। रोहित की कप्तानी में जहां मुंबई इंडियंस ने चार बार खिताब जीता है वहीं एमएस धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स तीन बार चैंपियन बनी है। खबरों के मुताबिक 19 सितंबर से शुरू होने वाले सीजन का पहला मैच मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच ही खेला जाएगा। पिछले सीजन का फाइनल भी इन दोनों के बीच खेला गया था जहां बाजी मुंबई इंडियंस ने मारी।

Story first published: Monday, August 24, 2020, 16:38 [IST]
Other articles published on Aug 24, 2020
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X