तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

रांची टेस्ट में दो बार पूरी अफ्रीकी टीम पर भारी पड़े रोहित, केवल चार भारतीयों ने किया ऐसा

रांची: भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका को टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप कर दिया है। कप्तान विराट कोहली ने मैच के बाद टीम की जबरदस्त तारीफ की है और कहा है कि जिस तरह से भारत क्रिकेट रहा है उसको देखते हुए हम दुनिया में कही भी जीत सकते हैं। चाहे वह दक्षिण अफ्रीका की धरती हो, चाहे ऑस्ट्रेलिया की या फिर इंग्लैंड की, हम कहीं भी जीत सकते हैं। टीम इंडिया ने तीसरे टेस्ट में जिस तरह से साउथ अफ्रीका को मात दी उसको देखते हुए कोहली की बात पूरी तरह से सच लगती है। एक पारी और 202 रनों की इस जीत में भारत किस तरह से हावी रहा उसकी बानगी इसी से मिल जाती है कि रोहित ने इस मैच की पहली पारी में जितने रन बनाए उतने रन प्रोटियाज टीम दोनों पारियों में नहीं बना सकी।

रांची में दोनों पारियों में रोहित के स्कोर को नहीं छू पाए प्रोटियाज

रांची में दोनों पारियों में रोहित के स्कोर को नहीं छू पाए प्रोटियाज

रोहित ने इस मैच में 212 रन बनाए और दक्षिण अफ्रीका की टीम किसी भी पारी में रोहित के निजी स्कोर को भी नहीं छू नहीं सकी। अफ्रीका की पहली पारी 162 रन और दूसरी पारी 133 रनों पर ढेर हो गई। रोहित शर्मा इस सीरीज की सबसे बड़ी खोज साबित हुए जिन्होंने एक दोहरे शतक समेत पूरे सीरीज में 3 शतक जड़ दिए और वे 500 प्लस स्कोर करने वाले इकलौते बल्लेबाज बने। उन्होंने 3 टेस्टों की 4 पारियों में 529 रन बनाए जिसने उनका औसत 132.25 का रहा और स्ट्राइक रेट 77.45 का रहा। रोहित ने रांची में करियर का पहला दोहरा टेस्ट शतक भी लगाया। इस मैच में रोहित ने 212 रनों की पारी खेली जिसके दम पर उनको मैन ऑफ द मैच और ओवरऑल प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द सीरीज भी दिया गया।

टीम की जीत के बाद ड्रेसिंग रूम का हिस्सा बने धोनी, कोहली ने दी मजेदार अंदाज में जानकारी

भारतीय टेस्ट इतिहास में केवल चार ही बल्लेबाज कर सके हैं ऐसा-

भारतीय टेस्ट इतिहास में केवल चार ही बल्लेबाज कर सके हैं ऐसा-

इसके साथ ही रोहित ने एक ऐसा रिकॉर्ड भी बना दिया जो भारतीय टेस्ट इतिहास में केवल चार ही बल्लेबाज कर सके हैं। रोहित के अलावा विराट कोहली ने साल 2017-18 के नागपुर टेस्ट में 243 रनों की पारी खेली थी जिसके जवाब में श्रीलंका की टीम पहली और दूसरी पारी में क्रमशः 205 और 166 रन ही बना पाई थी। कोहली से पहले सचिन ने ढाका में 2004-05 में बांग्लादेश के खिलाफ 248 रनों की पारी खेली थी जिसके जवाब में बांग्लादेश ने पहली पारी में 184 और दूसरी पारी में 202 रन बनाए थे।

चार भारतीय बल्लेबाज-

चार भारतीय बल्लेबाज-

सचिन ने से ठीक एक साल पहले राहुल द्रविड़ ने पाकिस्तान के खिलाफ 270 रनों की पारी खेली जबकि पाकिस्तान की टीम रावलपिंडी में अपने घर पर खेलने के बावजूद भी 224 और 245 रनों के स्कोर पर ढह गई थी। टीम इंडिया में इससे पहले ये कारनामा पहली बार वी मांकड ने किया था जिन्होंने चेन्नई टेस्ट में 1955-56 के दौरान कीवी टीम के खिलाफ 231 रनों की पारी खेली थी जबकि न्यूजीलैंड अपनी पहली और दूसरी पारी में क्रमशः 209 और 219 रन बनाकर ऑल-आउट हो गई थी।

IND vs SA: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ क्लीन स्वीप सीरीज जीत में ये रहे टीम इंडिया के हीरो

मैच के बाद क्या रोहित ने किया मैनेजमेंट का शुक्रिया-

मैच के बाद क्या रोहित ने किया मैनेजमेंट का शुक्रिया-

वहीं टेस्ट क्रिकेट में ओपनिंग का मौका देने के लिए रोहित शर्मा ने कप्तान विराट कोहली और कोच रवि शास्त्री का शुक्रिया अदा किया। रोहित ने इस दौरान यह भी बताया कि वनडे क्रिकेट में लंबे समय से ओपनिंग करके के कारण उनमें अनुशासन आया है। उन्होंने कहा, ‘फॉर्मेट कोई भी हो, बतौर ओपनर आपको ज्यादा अनुशासित रहना पड़ता है। 2013 में मैंने वनडे में ओपनिंग शुरू की थी। उसी वक्त मैंने अनुशासन का मंत्र अपना लिया था। मेरी सफलता में इसका बड़ा योगदान है। नई गेंद का सामना करना आसान नहीं होता। एक बार आप जब यह वक्त निकाल लेते हैं तो अपने हिसाब से खेल सकते हैं। '

Story first published: Tuesday, October 22, 2019, 14:46 [IST]
Other articles published on Oct 22, 2019
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X