तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

IPL 2019 : रोहित शर्मा आखिरी ओवर में करने जा रहे थे बड़ी गलती, मैच के बाद किया खुलासा

नई दिल्ली। क्रिकेट फैंस को एक बार फिर आईपीएल(IPL) में सांसे रोक देने वाला मैच देखने को मिला। फाइनल मुकाबले में मुंबई इंडियंस(Mumbai Indians) की जीत ऐसी रही कि उसपर यकीन कर पाना एक समय मुश्किल हो गया था। मुंबई ने तीन बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स(Chennai Super Kings) को 1 रन से हराकर चाैथी बार खिताब जीता। यह दूसरी बार माैका बना है जब मुंबई ने फाइनल में 1 रन से जीतकर खिताब जीता हो। आखिरी ओवर में चेन्नई को जीत के लिए 9 रन चाहिए थे, लेकिन लसिथ मलिंगा(Lasith Malinga) ने शानदार गेंदबाजी करते हुए टीम को जीत दिला दी। लेकिन यह आखिरी ओवर मुंबई की टेंशन काफी बढ़ा चुका था। इस ओवर को लेकर कप्तान रोहित शर्मा(Rohit Sharma) एक बड़ी गलती करने जा रहे थे। अगर वो होती तो शायद मैच का नजीता कुछ और होता।

IPL 2019 : मैच के बाद धोनी ने बताई वो वजह जिसके चलते खिताब जीतने से चूका चेन्नईIPL 2019 : मैच के बाद धोनी ने बताई वो वजह जिसके चलते खिताब जीतने से चूका चेन्नई

मलिंगा को नहीं देना चाहते थे ओवर

मलिंगा को नहीं देना चाहते थे ओवर

मैच के बाद रोहित ने बयान देते हुए साफ कहा कि वह आखिरी ओवर मंलिगा को नहीं देने जा रहे थे। लेकिन उनके अनुभव को देखकर फिर अंतिम फैसला लिया गया। रोहित ने कहा कि मलिंगा एक चैंपियन हैं, वह हमारे लिए कई वर्षों से काम कर रहे हैं। मैं अंतिम ओवर के लिए हार्दिक पांड्या के बारे में सोच रहा था, लेकिन मैं किसी ऐसे व्यक्ति को वापस करना चाहता था जो हमारे लिए पहले भी उस स्थिति में रहा हो और मलिंगा कई बार वहां गए हैं। बता दें कि मलिंगा आखिरी ओवर फेंकने से पहले 3 ओवर में 42 रन लुटा चुके थे। वहीं पांड्या ने 1 ही ओवर फेंका था जिसमें केवल 3 रन दिए थे।

टीम को दिया चैंपियन बनने का श्रेय

टीम को दिया चैंपियन बनने का श्रेय

वहीं रोहित ने खिलाड़ियों की भी खूब तारीफ की। उन्होंने कहा, 'मैं हर खेल में सीख रहा हूं, हर बार मैं मैदान में उतरता हूं। मुझे टीम को भी श्रेय देना है, लड़कों को आगे बढ़ाना है अन्यथा कप्तान को मूर्ख बनाया जाता है। लड़कों को श्रेय!' पूरे टूर्नामेंट के दौरान हमने कुछ अच्छी क्रिकेट खेली, यही कारण था कि हमने शीर्ष पर क्वालीफाई किया। हमने टूर्नामेंट को दो भागों में विभाजित करने की योजना बनाई, प्रत्येक चीज जो हमने एक टीम के रूप में की, हमें उनके लिए ईनाम मिले। हमारे पास 25 खिलाड़ियों का एक दस्ता है, सभी ने किसी न किसी स्टेज पर आकर काम किया है। हमारी गेंदबाजी विशेष रूप से उत्कृष्ट थी, खेल में विभिन्न चरणों में, गेंदबाजों ने अपने हाथों को ऊपर रखा और हमें वापस लाया। हर उस गेंदबाज को मौका मिलता है, जिसने अपना हाथ ऊपर रखा, जिम्मेदारी ली और इसीलिए हमें इसके लिए ईनाम मिले।

IPL 2019: मुंबई की जीत के हीरो पोलार्ड ने क्रीज पर की ऐसी हरकत, बाद में लगा जुर्माना, VIDEO

चेन्नई को मिला था 150 का लक्ष्य

चेन्नई को मिला था 150 का लक्ष्य

बता दें कि इस खिताबी मुकाबले में मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट खोकर चेन्नई के सामने 150 रनों का लक्ष्य रखा। मुंबई की तरफ से किरोन पोलार्ड ही 25 गेंदों में 41 रनों की सर्वाधिक पारी खेल सके। इनके अलावा कोई भी बल्लेबाज प्रभावित नहीं कर पाया। जवाब में उतरी चेन्नई टीम को क्विंटन डी काॅक व शेन वाॅटसन के रूप में अच्छी शुरूआत दी। लेकिन इस जोड़ी के टूटने के बाद मुंबई के गेंदबाजी हावी हो गए। मैच अंत तक गया और मुंबई ने आखिरी गेंद पर 1 रन से रोमांचक जीत हासिल कर ली। चेन्नई के लिए सिर्फ वाॅटसन ही 59 गेंदों में 80 रनों की पारी खेल सके।

Story first published: Monday, May 13, 2019, 14:00 [IST]
Other articles published on May 13, 2019
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X