तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

एशेज में इस खिलाड़ी ने की 5 दिन बल्लेबाजी, शास्त्री और पुजारा ने भी किया था यह कमाल

नई दिल्ली। इंग्लैंड के लिए 5 टेस्ट मैचों की एशेज सीरीज में अच्छी शुरूआत नहीं रही। आईसीसी विश्व कप विजेता पहले मैच में ही आस्ट्रेलिया के सामने हार का मुंह देखने पर मजबूर हुई। बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में भले ही इंग्लैंड को निराशा मिली लेकिन उनके एक खिलाड़ी ने 5 दिन बल्लेबाजी करने का अद्भुत रिकाॅर्ड अपने नाम कर लिया है। ओपनर बल्लेबाज रोरी बर्न्स ने इस मैच के पांचों दिन बल्लेबाजी की।

शास्त्री और पुजारा ने भी किया था यह कमाल
रोरी बर्न्स टेस्ट इतिहास में किसी एक मैच के पाचों दिन बल्लेबाजी करने वाले दुनिया के दसवें बल्लेबाज भी बन गए हैं। कंगारूओं के खिलाफ रोरी ने पहले दिन 4 गेंदों में 4, दूसरे दिन 278 गेंदों में 121, तीसरे दिन 30 गेंदों में 8 रन, चौथे दिन 21 गेंदों में 7 आैर पांचवें दिन 11 गेंदों में 7 रन बनाए थे। किसी एक टेस्ट मैच के पांचों दिन बल्लेबाजी करने का ऐसा कमाल भारत के पूर्व क्रिकेटर रवि शास्त्री व माैजूदा समय में टेस्ट ओपनर चेतेश्वर पुजारा ने भी किया था। शास्त्री ने 1984 में इंग्लैंड के खिलाफ हुए एक टेस्ट मैच के दाैरान पांचों दिन बल्लेबाजी की थी। वहीं पुजारा ने 2017 में श्रीलंका के खिलाफ पांचों दिन क्रीज पर बल्ला लेकर कदम रखा था।

एबी डिविलियर्स का धमाका, 9 छक्के लगाकर 35 गेंदों में ठोक दिए इतने रनएबी डिविलियर्स का धमाका, 9 छक्के लगाकर 35 गेंदों में ठोक दिए इतने रन

एशेज सीरीज में पांचों दिन खेलने वाले वह दूसरे क्रिकेटर बने। रोरी बर्न्स से पहले एशेज मैच के पांचों दिन खेलने का कारनामा इंग्लैंड के क्रिकेटर ज्योफ बॉयकॉट ने किया था। ज्योफ बॉयकॉट ने 1977 में नॉटिंघम में खेले गए मैच में पांचों की दिन बल्लेबाजी करने किया था। रोरी वर्न्स ने इंग्लैंड की पहली पारी में शानदार बल्लेबाजी की थी और 312 गेंदों में 17 चौके की मदद से 133 रन बनाए थे। रोरी दूसरी पारी में बड़ा स्कोर नहीं बना पाए और 33 गेंदों में एक चौके की मदद से 11 रन बनाकर आउट हो गए।

ये हैं 5 दिन बल्लेबाजी करने वाले बल्लेबाज-
ML Jaisimha v Aus 1960
G Boycott v Aus 1977
K Hughes v Eng 1980
A Lamb v WI 1984
R Shastri v Eng 1984
A Griffith v NZ 1999
A Flintoff v Ind 2006
A Petersen v NZ 2012
C Pujara v SL 2017
R Burns v Aus 2019

Story first published: Monday, August 5, 2019, 22:23 [IST]
Other articles published on Aug 5, 2019
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X