तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

राॅस टेलर ने रचा इतिहास, न्यूजीलैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट में बनाए सबसे ज्यादा रन

सिडनी : ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने आखिरी टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड को 279 रनों से हराकर सीरीज पर 3-0 से कब्जा कर लिया है। ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 2 विकेट खोकर 217 रनों पर घोषित करते हुए न्यूजीलैंड के सामने 416 रनों का विशाल लक्ष्य रखा था जिसे कीवी बल्लेबाज हासिल नहीं कर सके। न्यूजीलैंड भले हार गया लेकिन उनके बल्लेबाज राॅस टेलर ने इस दाैरान नया इतिहास रच दिया है। टेलर टेस्ट में ज्यादा रन बनाने वाले न्यूजीलैंड के बल्लेबाज बन गए हैं।

जब मैक्सवेल ने LIVE मैच के दाैरान की भविष्यवाणी, अगली ही गेंद पर हो गई पूरीजब मैक्सवेल ने LIVE मैच के दाैरान की भविष्यवाणी, अगली ही गेंद पर हो गई पूरी

फ्लेमिंग को पछाड़ा

फ्लेमिंग को पछाड़ा

टेलर ने दोनों पारियों में 22-22 रनों की पारियां खेलीं, इसी के साथ उन्होंने पूर्व कीवी बल्लेबाज स्टीफन फ्लेमिंग पछाड़ते हुए न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने का गाैरव हासिल कर लिया। टेलर का यह 99वां मैच था। उन्होंने 175 पारियों में 7174 रन दर्ज कर लिए हैं, जिसमें उच्चत्तम स्कोर 290 है। टेलर ने 19 शतक व 33 अर्धशतक लगाए हैं। इनसे पहले फ्लेमिंग ने न्यूजीलैंड के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाए थे। फ्लेमिंग ने 1994 से 2008 तक 111 मैच खेले, जिसमें खेली 189 पारियों में उन्होंने 40.06 की औसत से 7172 रन बनाए जिसमें 9 शतक व 46 अर्धशतक रहे।

टेस्ट में सर्वाधिक रन बनाने वाले 5 कीवी बल्लेबाज-

टेस्ट में सर्वाधिक रन बनाने वाले 5 कीवी बल्लेबाज-

राॅस टेलर- 7174

स्टीफन फ्लेमिंग- 7172

ब्रैंडन मैक्कुलम- 6453

केन विलियमसन- 6379

मार्टिन क्रोए- 5444

ये रिकाॅर्ड भी है इनके नाम

ये रिकाॅर्ड भी है इनके नाम

बता दें कि टेलर टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले दूसरे कीवी बल्लेबाज भी हैं। 35 साल के टेलर 19 शतक लगा चुके हैं। उनसे आगे उनके कप्तान केन विलियमसन ही हैं जिन्होंने 78 मैचों में 21 शतक लगाए हैं। टेलर का क्रिकेट करियर 13 साल का हो चुका है।

वहीं अगर मैच की बात करें तो न्यूजीलैंड पूरी सीरीज में चारों खाने चित्त होती दिखी। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में मार्सन लाबुछाने के 215 रनों की मदद से पहली पारी में 454 रन बनाए थे। जवाब में न्यूजीलैंड की पहली पारी महज 256 पर ढेर हो गई। इसके बाद कंगारूओं ने दूसरी पारी में कीवी के सामने बड़ा लक्ष्य रख महज 136 रनों पर ढेर करते हुए चाैथे दिन ही मैच अपने नाम कर लिया।

Story first published: Monday, January 6, 2020, 15:09 [IST]
Other articles published on Jan 6, 2020
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X