तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू जीत सकता है 'IPL 2019' का खिताब, अगर सच हुए ये दो 'अद्भुत संयोग'

स्पोर्ट्स डेस्क। क्रिकेट एक ऐसा खेल है, जिसमें आप अनुमान नहीं लगा सकते कि आने वाले कुछ ओवरों में क्या होगा। शायद इसीलिए क्रिकेट(Cricket) को एक अनिश्चितताओं से भरा खेल कहा जाता है। माैजूदा समय में चल रही आईपीएल लीग के 12वें संस्करण में भी ऐसे वाक्या घटते हुए देखने को मिल रहे हैं जिनपर कयास भी नहीं लगाए गए थे। धाकड़ बल्लेबाजों से सजी राॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरू(Royal Challengers Bangalore) टीम 4 मैच खेल चुकी है जिसमें उन्हें हार ही नसीब हुई है। हालात ऐसे बन चुके हैं कि विराट कोहली की कप्तानी वाली इस टीम के टूर्नामेंट में बने रहने की उम्मीदें खत्म होती जा रही हैं, लेकिन अभी भी बेंगलुरू आईपीएल(IPL) खिताब जीत सकती है। पर इसके लिए 'अद्भुत संयोग' का सच होना बाकी है।

मुंबई के साथ भी ऐसा हुआ था लेकिन...

मुंबई के साथ भी ऐसा हुआ था लेकिन...

अगर आपको याद हो तो तीन बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस(Mumbai Indians) के लिए 2014 वाला सीजन शुरूआती समय में बेंगलुरू की तरह ही गुजर रहा था। उस समय मुंबई ने अपने अपने शुरूआती 5 मैच गंवा दिए थे। लगभग तय हो चुका था कि मुंबई प्लेऑफ में जगह नहींं बना पाएगी। लेकिन टीम ने अचानक शानदार प्रदर्शन के साथ वापसी करते हुए प्लेऑफ में बनाकर सबको हैरान कर दिया था। उस समय मुंबई ने अपने 5 शुरूआती मैच गंवाने के बाद आखिरी नाै मैचों में से 7 मैच जीते थे। हालांकि उन्हें प्लेऑफ में चेन्नई सुपर किंग्स के हाथों 7 विकेट से अपने ही मैदान(वानखेडे स्टेडियम) में हार मिली थी।

विश्व कप 2019 के लिए न्यूजीलैंड ने किया टीम का ऐलान, जानें काैन खिलाड़ी हैं शामिल

2015 में फिर किया मुंबई ने सबको हैरान

2015 में फिर किया मुंबई ने सबको हैरान

मुंबई ने 2014 के सीजन में प्लेऑफ में जिस अंदाज में जगह बनाई वो काबिलेतारीफ थी। लेकिन इसके अगले ही सीजन में एक बार फिर मुंबई ने ऐसा ही कुछ किया। रोहित शर्मा(Rohit Sharma) की कप्तानी वाली मुंबई टीम ने 2015 के सीजन में अपने शुरूआती 4 मैच गंवा दिए। मुंबई ने बाकी बचे 10 मैचों में ऐसा प्रदर्शन किया कि पहले प्लेऑफ में जगह बनाई फिर वहां जीतकर फाइनल में खिताब अपने करते ही सबको हैरान कर दिया। किसी ने सोचा नहीं था कि शुरूआती 4 मैच गंवाने वाली मुंबई अंतिम मैचों में सबको मात देकर चैंपियन बनेगी लेकिन मुबई ने ऐसा कर दिखाया।

IPL 2019 : जब सुरेश रैना ने कर लिया जडेजा को KISS, VIDEO वायरल

अब बेंगलुरू को भी ऐसा करने की जरूरत

अब बेंगलुरू को भी ऐसा करने की जरूरत

बेंगलुरू को अगर खिताब जीतना है तो उन्हें भी मुंबई की तरह अद्भुत प्रदर्शन दिखाना होगा। साथ ही कप्तान कोहली को भी बल्ला चलाने की जरूरत है। रोहित ने 2014 में खेले 15 मैचों में 390 रन बनाकर टीम को प्लेऑफ में पहुंचाया था वहीं 2015 में खेले 16 मैचों में 482 रन बनाकर टीम को खिताब दिलाया था। ऐसे में अब कोहली को भी रोहित की तरह जिम्मेदारी लेते हुए खामोश हुए बल्ले से रन निकालने की जरूरत है। टीम में एबी डीविलियर्स, मोइन अली, शिम्रोन हेटमेयर जैसे खिलाड़ी हैं जो अभी भी टीम को प्लेऑफ में ले जा सकते हैं।

IPL 2019: कोहली की कप्तानी में RCB का बुरा हाल, दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड

इस बार 'बेंगलुरू' नाम का चल रहा है राज

इस बार 'बेंगलुरू' नाम का चल रहा है राज

रोचक बात यह भी है कि इस बार खेल की दुनिया में 'बेंगलुरू' नाम का खूब राज चल रहा है। वो कैसे? चलिए आइए यह भी हम आपको बताते हैं। दरअसल, इस बार बेंगलुरू नाम की कुछ टीमों ने खिताब पर कब्जा किया है। खास बात यह है कि इन टीमों ने पहली बार खिताब जीता। साल 2018 के अंत में हुई प्रो कबड्डी लीग(Pro Kabaddi league) की चैंपियन बेंगलुरू बुल्स बनीं। वहीं प्रीमियर बैडमिंडन लीग भी पहली बार बेंगलुरु रैप्टर ने अपने नाम की। इसके अलावा इंडियन सुपर लीग में भी इस बार बेंगलुरू एफसी(Bangluru FC) ने खिताब पर कब्जा किया है। अब ऐसे में अटकलें लगाई जा सकती हैं कि कोहली की बेंगलुरू टीम खराब शुरूआत के बाद अच्छे प्रदर्शन के साथ कुछ अलग करे। बेंगलुरू एक भी बार आईपीएल खिताब अपने नाम नहीं कर सकी है।

मैच में इन क्रिकेटरों की पत्नियों का दिखा जलवा, CSK ने शेयर किया वीडियो

Story first published: Wednesday, April 3, 2019, 14:16 [IST]
Other articles published on Apr 3, 2019
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X