तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

जब सुरेश रैना पर गुस्सा हुए थे एमएस धोनी, आरपी सिंह ने सुनाया पुराना किस्सा

MS Dhoni angry with Suresh Raina, RP Singh recalls an Interesting moment from SL | वनइंडिया हिंदी

नई दिल्ली। भारतीय टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी ने हाल ही अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर से संन्यास का ऐलान करते हुए सभी को हैरान कर दिया। धोनी के संन्यास के बाद कई दिग्गज खिलाड़ी उनके साथ मैदान पर बिताये पलों को याद कर रहे हैं और उनकी ओर से भारतीय क्रिकेट की गई सेवा के लिये तारीफ करते नजर आ रहे हैं। इस बीच धोनी के करीबी दोस्त और भारतीय टीम में उनके साथी रह चुके तेज गेंदबाज आरपी सिंह ने धोनी के पुराने दिनों को याद करते हुए वो किस्सा सुनाया जब वह अपने करीबी दोस्त सुरेश रैना पर मैदान पर ही गुस्सा होते नजर आये थे।

और पढ़ें: चेतन चौहान के बाद एक और दिग्गज क्रिकेटर का हुआ निधन, शोक में खेल जगत

उल्लेखनीय है कि एमएस धोनी को 'कैप्टन कूल' के नाम से भी जाना जाता है क्योंकि उन्हें अक्सर मैदान पर उनके शांत स्वाभाव के लिये जाना जाता रहा है और उन्हें जल्दी गुस्से में देखना बहुत मुश्किल है।

और पढ़ें: ENG vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ इंग्लैंड की ने किया टी20 टीम का ऐलान, हराना होगा काफी मुश्किल

जब सुरेश रैना पर गुस्सा हुये थे एमएस धोनी

जब सुरेश रैना पर गुस्सा हुये थे एमएस धोनी

उल्लेखनीय है कि मैदान पर सुरेश रैना और एमएस धोनी की गहरी दोस्ती के लिये भी जाना जाता है। क्रिकेट.कॉम को दिए एक इंटरव्यू में बात करते हुए आरपी सिंह ने कहा कि श्रीलंका दौरे पर एक बार धोनी को रैना पर गुस्सा होते हुए देखा था।

उस लम्हे को याद करते हुए आरपी सिंह ने कहा, 'हम श्रीलंका में थे। एक मैच के दौरान रैना (सुरेश) कवर्स पर फील्डिंग करते हुए बार-बार आगे आ रहे थे। धोनी ने उन्हें चेताया कि वह आगे न आएं। लेकिन रैना भूल गए और धीरे-धीरे फिर आगे आ गए और उनसे एक गेंद पर मिसफील्ड हो गया। इसके बाद महेंद्र सिंह धोनी ने रैना को थोड़ा सख्त लहजे में निर्देश देते हुए उन्हें वापस जाने को कहा। वह भी सख्त और गुस्सा होते थे। हालांकि वह बहुत बोलने और चिल्लाने वाले खिलाड़ी नहीं थे लेकिन वह भी गुस्से में आ जाते थे।'

देवधर ट्रॉफी के दौरान पहली बार धोनी से मिले थे आरपी सिंह

देवधर ट्रॉफी के दौरान पहली बार धोनी से मिले थे आरपी सिंह

आरपी सिंह ने अपनी ज्यादातर क्रिकेट एमएस धोनी की कप्तानी में ही खेली है। धोनी से अपनी पहली मुलाकात के बारे में उन्होंने बताया वह इस खिलाड़ी से देवधर ट्रॉफी में मिले थे। तब आरपी धोनी के बारे में जानने लगे थे और धोनी ने तब अपना नाम बनाना शुरू कर दिया था।

रैना के साथ खेले थे घरेलू क्रिकेट

रैना के साथ खेले थे घरेलू क्रिकेट

उन्होंने बताया, 'फिर, हम बेंगलुरु में एक कैंप के दौरान मिले। लेकिन मैं उन्हें पहले से जानता था, क्योंकि यूपी और बिहार में बहुत सारे अनौपचारिक टूर्नामेंट हुआ करते थे और जब हम पहली बार ग्वालियर में मिले थे तो वह पहले से ही एक बड़ा नाम थे।'

Story first published: Friday, August 21, 2020, 15:32 [IST]
Other articles published on Aug 21, 2020
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X