तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

RR vs RCB: आखिर कौन हैं जूनियर क्रिस गेल के नाम से मशहूर महिपाल लोमरोर, दादी के दम पर बने दिग्गज

IPL 2020
Photo Credit: BCCI/IPL

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग 13वें सीजन के 15वें मैच में राजस्थान रॉयल्स की टीम को आरसीबी के हाथों 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा है। इस मैच में राजस्थान की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया लेकिन आरसीबी की गेंदबाजी के सामने उसका टॉप ऑर्डर एक बार फिर से फ्लॉप नजर आया। वहीं लगातार दूसरी बार मुश्किल में फंसी राजस्थान की टीम को आज एक युवा बल्लेबाज महिपाल लोमरोर ने बचाने का काम किया जो कि घरेलू स्तर पर जूनियर क्रिस गेल के नाम से जाने जाते हैं।

और पढ़ें: RR vs RCB: क्या थर्ड अंपायर से फिर हुई गलती या वाकई में थे संजू सैमसन आउट

महिपाल लोमरोर की 39 गेंदों में 47 रन की पारी के दम पर राजस्थान की टीम लड़खड़ाने के बावजूद 154 रन के स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रही। उल्लेखनीय है कि महिपाल के लंबे-लंबे छक्के लगाने की काबिलियत के दम पर घरेलू क्रिकेट में उन्हें जूनियर क्रिस गेल भी कहा जाता है जिसका नजारा आज उनकी बल्लेबाजी में भी देखने को मिला।

और पढ़ें: IPL 2020: गावस्कर ने जोफ्रा आर्चर पर लगाया पक्षपात का आरोप, कहा- मोर्गन को जानकर नहीं डालते बाउंसर

राजस्थान ने की खराब शुरुआत, लोमरोर ने संभाली पारी

राजस्थान ने की खराब शुरुआत, लोमरोर ने संभाली पारी

उल्लेखनीय है कि अबुधाबी के मैदान पर राजस्थान रॉयल्स ने विस्फोटक अंदाज में शुरुआत तो की लेकिन युवा गेंदबाज नवदीप सैनी, युजवेंद्र चहल और इसुरु उडाना के दम पर आरसीबी ने राजस्थान के टॉप ऑर्डर को पूरी तरह से धवस्त कर दिया। इन गेंदबाजों के दम पर जहां कप्तान स्टीव स्मिथ 5 रन बनाकर आउट हुए तो वहीं जोस बटलर भी 22 रन पर निपट लिये।

वहीं संजू सैमसन भी 4 रन पर वापस लौटे। राजस्थान की टीम ने पावरप्ले के अंदर ही अपने 3 विकेट खो दिये, जिसके बाद युवा बल्लेबाज महिपाल लोमरोर ने रॉबिन उथप्पा के साथ पारी को संभाला, चौथे विकेट के लिये 39 रनों की साझेदारी की कर पाये थे कि रॉबिन उथप्पा चहल की गेंद पर वापस पवेलियन लौटे।

अर्धशतक लगाने से चूके महिपाल लोमरोर

अर्धशतक लगाने से चूके महिपाल लोमरोर

वहीं महिपाल ने इसके बाद रियान पराग के साथ पारी को आगे बढ़ाने का काम किया और 39 गेंदों में 1 चौके और 3 छक्के की मदद से 47 रनों की पारी खेली। हालांकि महिपाल लोमरोर अपना पहला आईपीएल अर्धशतक लगाने से चूक गये। लोमरोर ने चहल जैसे अच्छे गेंदबाज के खिलाफ दो लंबे छक्के लगाये लेकिन चहल ने ही उन्हें देवदत्त पाड्डिकल के हाथों कैच कराकर अपना पहला अर्धशतक लगाने से रोक दिया।

गौरतलब है कि लोमरोर का इस सीजन यह पहला ही मैच था और उन्होंने अपनी शानदार पारी के जरिये अपनी काबिलियत साबित कर दी। हालांकि उनकी पारी की बदौलत राजस्थान एक सम्मानजनक स्कोर तक जरूर पहुंची लेकिन उसे हार का सामना करना पड़ा।

बचपन में पापा ने छोड़ा, दादी ने संभाला

बचपन में पापा ने छोड़ा, दादी ने संभाला

आपको बता दें कि महिपाल लोमरोर घरेलू स्तर पर राजस्थान के लिये ही खेलते नजर आते हैं। राजस्थान के नागौर में जन्मे लोमरोर को महज 11 साल की उम्र में अपना घर छोड़ कर जयपुर रहने जाना पड़ा था। दरअसल नागौर में क्रिकेट की अच्छी सुविधायें नहीं होने के चलते उन्हें जयपुर शिफ्ट होना पड़ा जहां पर वह अपनी बूढ़ी दादी के साथ रहते थे। यहां पर रहते हुए उन्होंने काफी मेहनत की और अपने लिये एक अलग नाम कमाया।

उन्होंने अपने अब तक के करियर में राजस्थान के लिए 33 फर्स्ट क्लास मैचों में 39 से ज्यादा की औसत से 1953 रन बनाये हैं, वहीं लिस्ट ए क्रिकेट में भी उनका औसत लगभग 39 का है।

Story first published: Saturday, October 3, 2020, 21:08 [IST]
Other articles published on Oct 3, 2020
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X