तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

श्रीसंत ने चुनी IPL 2020 प्लेऑफ के लिए अपनी 4 टीमें, बताया कौन होगा सीजन का चैम्पियन

नई दिल्ली: श्रीसंत पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय हैं। 2007 के टी 20 विश्व कप में भी उनके प्रदर्शन को याद करते हुए वे कुछ मीडिया हाउस के साथ इंस्टाग्राम पर लाइव हो चुके हैं। उन्होंने अपनी सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ एकदिवसीय टीम भी चुनी थी और अब उन चार टीमों को चुना है जो इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें संस्करण के प्लेऑफ में जगह बनाएंगी।

कैश-रिच लीग 29 मार्च से शुरू होने वाली थी और अब तक समाप्त हो चुकी होती यदि कोरोनवायरस वायरस की महामारी के चलते इसको आगे के लिए स्थगित नहीं किया जाता तो। इसे अब तक के लिए निलंबित कर दिया गया है।

मुंबई इंडियंस होगी प्लेऑफ की एक टीम-

मुंबई इंडियंस होगी प्लेऑफ की एक टीम-

बीसीसीआई ने इस प्रतियोगिता को बाद में आयोजित करने के लिए इंतजार करो और देखों की नीति को अपनाया है। इसी बीच श्रीसंत ने लाइव हेलो सत्र में, गत चैंपियन मुंबई इंडियंस (MI) को इस सीजन में भी प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई करने का समर्थन किया। दिलचस्प बात यह है कि ऐसा लगता है कि यह टीम इस बार बेहतर नहीं कर पाएगी क्योंकि रोहित इंडियंस एंड कंपनी अक्सर सम-विषम सालों के फेर के हिसाब से प्रदर्शन करती रही है। उन्होंने विषम वर्षों - 2013, 2015, 2017 और 2019 में ही खिताब जीते हैं।

'गेंदबाज मुस्करा रहे थे ताकि गम छुपाया जा सके': अफरीदी ने याद किया भारत के खिलाफ ये टेस्ट

अन्य तीन टीमें कौन सी हैं?

अन्य तीन टीमें कौन सी हैं?

ये साल 2020 है जो एक सम वर्ष है। हालांकि, यहां रोहित शर्मा ने खुद इस सिद्धांत को खारिज कर दिया है। और प्लेऑफ के लिए मुंबई पर दांव लगाना स्वभाविक सी बात है।

केरल के तेज गेंदबाज ने महसूस किया कि चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) लगातार आईपीएल के अगले दौर से गुजरेगा। एमएस धोनी की अगुवाई वाली टीम ने हमेशा प्लेऑफ में जगह बनाई है। श्रीसंत ने अंतिम दो टीमों के तौर पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को चुना।

खिताब जीतने के लिए लगाया इस टीम पर दांव-

खिताब जीतने के लिए लगाया इस टीम पर दांव-

जबकि दोनों टीमें शानदार और मजबूत हैं, लेकिन विराट कोहली के नेतृत्व वाली RCB उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाई है। बल्कि वे पिछले तीन सत्रों में प्लेऑफ के लिए भी योग्य नहीं थे। हालांकि, उन्होंने पिछले साल नीलामी में शालीनता से काम किया और आईपीएल 2020 में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद करेंगे।

अंत में, श्रीसंत को लगा कि रोहित शर्मा और उनके लड़ाके अपने खिताब की रक्षा करने में सफल होंगे और और MI को रिकॉर्ड पांचवीं बार ट्रॉफी जिता देंगे।

अपने तीसरे ही ODI के बाद जब द्रविड़ ने पूछा- क्या मैं OUT था, लतीफ से जवाब मिला- 'नहीं ब्रदर'अपने तीसरे ही ODI के बाद जब द्रविड़ ने पूछा- क्या मैं OUT था, लतीफ से जवाब मिला- 'नहीं ब्रदर'

Story first published: Saturday, May 30, 2020, 9:28 [IST]
Other articles published on May 30, 2020
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X